Friday, April 26, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. गैजेट
  4. फरवरी में लॉन्च हुए धांसू स्मार्टफोन की लिस्ट, देखें एक से बढ़कर एक ऑप्शन

फरवरी में लॉन्च हुए धांसू स्मार्टफोन की लिस्ट, देखें एक से बढ़कर एक ऑप्शन

हम आपके लिए फरवरी में लॉन्च हुए बेहतरीन स्मार्टफोन की पूरी लिस्ट लेकर आए है। अगर आप स्मार्टफोन खरीदने का प्लान कर तो यह खबर आपके लिए ही है। फरवरी महीने में कई बड़ी कंपनियों ने अपने स्मार्टफोन भारतीय बाजार में लॉन्च किए है।

India TV Paisa Desk Edited by: India TV Paisa Desk
Published on: February 19, 2021 0:00 IST
फरवरी में लॉन्च हुए धांसू स्मार्टफोन की लिस्ट, देखें एक से बढ़कर एक ऑप्शन- India TV Paisa
Photo:INFINIX

फरवरी में लॉन्च हुए धांसू स्मार्टफोन की लिस्ट, देखें एक से बढ़कर एक ऑप्शन

नई दिल्ली: हम आपके लिए फरवरी में लॉन्च हुए बेहतरीन स्मार्टफोन की पूरी लिस्ट लेकर आए है। अगर आप स्मार्टफोन खरीदने का प्लान कर तो यह खबर आपके लिए ही है। फरवरी महीने में कई बड़ी कंपनियों ने अपने स्मार्टफोन भारतीय बाजार में लॉन्च किए है। इसमें Samsung Galaxy A12, Samsung Galaxy A12 F62, Infinix Smart 5, Nokia 3.4, Nokia 5.4, OPPO A15s,  Realme X7, X7 pro 5G, Poco M3 आदि इस लिस्ट में शामिल है। इस खबर में हम आपको इन स्मार्टफोन के बारे में जानकारी साझा करेंगे। 

Samsung Galaxy A12

गैलेक्‍सी ए सीरीज का विस्‍तार करते हुए सैमसंग (Samsung) ने 16 फरवरी को अपना नया स्‍मार्टफोन गैलेक्‍सी ए12 (Samsung Galaxy A12) को भारत में लॉन्‍च किया है। यह फोन क्‍वाड कैमरा सेटअप के साथ आएगा। इसके 4GB+64GB वेरिएंट की कीमत 12,999 रुपये और 4GB+128GB वेरिएंट की कीमत 13,999 रुपये है। यह फोन तीन कलर्स- ब्‍लैक, ब्‍लू और व्‍हाइट- में सभी प्रमुख ऑनलाइन और ऑफलाइन स्‍टोर्स पर उपलब्‍ध होगा।  

Galaxy A12 के साथ सैमसंग ग्रेट फीचर के साथ 15,000 रुपए वाले सेगमेंट में एक नई उथलपुथल मचाएगी। गैलेक्‍सी ए12 रियर क्‍वाड कैमरा सेटअप से सुसज्जित है, जिसमें 48 मेगापिक्‍सल का प्राइमरी कैमरा, 5 मेगापिक्‍सल का अल्‍ट्रा वाइड कैमरा, 2 मेगापिक्‍सल का मैक्रो कैमरा और 2 मेगापिक्‍सल डेप्‍थ कैमरा है। फ्रंट में इसमें 8 मेगापिक्‍सल का सेल्‍फी कैमरा है।

Samsung Galaxy F62

सैमसंग ने 15 फरवरी को गैलेक्‍सी एफ62 (Samsung Galaxy F62) स्‍मार्टफोन को लॉन्‍च किया था। गैलेक्‍सी एफ62 साउथ कोरियन टेक दिग्‍गज का एफ सीरीज में दूसरा स्‍मार्टफोन है। पिछले साल कंपनी ने गैलेक्‍सी एफ41 को लॉन्‍च किया था। गैलेक्‍सी एफ62 एक पावरफुल 7000एमएएच बैटरी के साथ आता है। सैमसंग गैलेक्‍सी एफ62 के 6/128जीबी वेरिएंट की कीमत 23,999 रुपये और 8/128जीबी वेरिएंट की कीमत 25,999 रुपये है। यह डिवाइस 22 फरवरी दोपहर 12 बजे से फ्लिपकार्ट डॉट कॉम, रिलायंस डिजिटल जियो रिटेल स्‍टोर, सैमसंग डॉट कॉम के साथ ही साथ चुनिंदा रिटेल स्‍टोर्स पर उपलब्‍ध होगा। यह स्‍मार्टफोन तीन कलर्स लेजर ग्रीन, लेजर ब्‍लू और लेजर ग्रे में उपलब्‍ध होगा। 

Infinix Smart 5

Infinix Smart 5 स्मार्टफोन को 14 फरवरी को भारत में लॉन्च किया था। यह एक बजट स्मार्टफोन है। इसके बावजूद यह कई एडवांस फीचर्स से लैस है। Smart 5 में ऑक्टाकोर प्रोसेसर और तीन कैमरे लगे है। कंपनी ने इसमें 6000mAh की बड़ी बैटरी दी है। साथ ही कंपनी का दावा है कि यह बैटरी 50 घंटे का स्टैंडबाई बैकअप देती है। इनफिनिक्स स्मार्ट 5 बीते 2019 में लॉन्च किए गए स्मार्ट 4 का अगग्रेड वेरियंट है। Infinix Smart 5 में 6.82 इंच का बड़ा डिस्प्ले और पावरफुल Helio G25 ऑक्टा कोर प्रोसेसर दिया गया है। Infinix Smart 5 स्मार्टफोन 18 फरवरी से 7199 रुपए की कीमत पर एक्सक्लूसिव रूप से फ्लिपकार्ट पर खरीदने के लिए उपलब्ध होगा। Infinix Smart 5 स्मार्टफोन 2GB रैम और 32GB स्टोरेज के साथ आया है। इनफीनिक्स का यह फोन एजियन ब्लू, मोरांडी ग्रीन, ऑब्सिडियन ब्लैक और 7° पर्पल इन 4 कलर ऑप्शंस में उपलब्ध होगा। इनफीनिक्स के फोन पर 4000 रुपए का एडिशनल जियो ऑफर उपलब्ध है।

Nokia 3.4, Nokia 5.4

एचएमडी ग्‍लोबल (HMD Global) की हैंडसेट निर्माता नोकिया (Nokia) ने बुधवार को दो नए स्‍मार्टफोन नोकिया 3.4 (Nokia 3.4) और नोकिया 5.4 (Nokia 5.4) को भारत में लॉन्‍च कर दि‍या है। नोकिया 5.4 17 फरवरी से फ्लिपकार्ट पर दो स्टोरेज वेरिएंट 4GB+64GB और 6GB+64GB में क्रमश: 13,999 रुपये और 15,999 रुपये में उपलब्‍ध होगा। नोकिया 3.4 20 फरवरी से अमेजन और फ्लिपकार्ट पर 4GB+64GB स्‍टोरेज वेरिएंट के साथ 11,999 रुपये में उपलब्‍ध होगा।

Nokia 3.4 की विशेषताएं

नोकिया 3.4 में 6.39 इंच का एचडी प्‍लस डिस्प्ले दिया गया है। फोन में 4000 एमएएच की बैटरी है।  फोन में 4 जीबी रैम और 64 जीबी स्टोरेज का ऑप्शन होगा। यूजर्स यहां एसडी कार्ड की मदद से 512 जीबी तक स्टोरेज को बढ़ा सकते हैं। फोन में ट्रिपल कैमरा सेटअप दिया गया है, जो 13 मेगापिक्सल, 5 मेगापिक्सल अल्ट्रा वाइड एंगल और 2 मेगापिक्सल डेप्थ सेंसर के साथ आएगा। फोन का सेल्फी कैमरा 8 मेगापिक्सल का होगा। इसमें पावरफुल प्रोसेसर क्‍वालकॉम स्‍नैपड्रैगन 460 दिया गया है।

Nokia 5.4 के स्‍पेसिफिकेशंस

नोकिया 5.4 की अगर बात करें तो फोन में 6.39 इंच का एचडी प्‍लस पंच होल डिस्‍प्‍ले है। फोन में 4000 एमएएच की बैटरी है। फोन में सेल्फी कैमरा के लिए पंच होल कटआउट दिया गया है।  फोन के बैक पैनल पर फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है। नोकिया 5.4 में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 662 प्रोसेसर से लैस है। कैमरे के मामले में इसमें 48 मेगापिक्सल का क्‍वाड कैमरा सेटअप दिया गया है। जिसमें 48 मेगापिक्‍सल का प्राइमरी कैमरा, 5 मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाइड कैमरा और 2 मेगापिक्सल के मैक्रो कैमरा के साथ 2 मेगापिक्सल का डेप्थ सेंसर शामि है। फोन का सेल्फी कैमरा 16 मेगापिक्सल का है।  

OPPO A15s

चीन की प्रमुख स्‍मार्टफोन निर्माता ओप्‍पो (Oppo) ने 2 फरवरी को अपने ए-सीरीज स्‍मार्टफोन OPPO A15s के एक नए स्‍टोरेज वेरिएंट को लॉन्‍च किए। पहले यह फोन 4जीबी रैम और 64जीबी इंटरनल स्‍टोरेज कॉम्‍बीनेशन में उपलब्‍ध था, लेकिन अब कंपनी ने इस स्‍मार्टफोन को 4जीबी रैम और 128जीबी इंटरनल स्‍टोरेज के साथ पेश किया है। कंपनी ने बताया कि इस नए वेरिएंट की कीमत 12,490 रुपए है।

कंपनी ने अपने एक बयान में कहा कि Oppo A15s का नया वेरिएंट उपभोक्‍ताओं को अधिक डेटा सेव करने की आजादी देगा और उन्‍हें एक निर्बाध अनुभव प्रदान करेगा। स्‍मार्टफोन में 6.52 इंच वाटरड्रॉप डिस्‍प्‍ले है, जो 89 प्रतिशत स्‍क्रीन-टू-बॉडी रेश्‍यो और एक एचडी प्‍लस स्‍क्रीन रेजोल्‍यूशन के साथ आता है। 

कंपनी ने कहा कि यह फोन हेलियो पी35 प्रोसेसर द्वारा संचालित है, जो पावर एफीसिएंशी फैक्‍टर पर काम करता है और एक भरोसेमंद यूजर अनुभव प्रदान करता है। यह डिवाइस एआई-आधारित ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप को सपोर्ट करता है, जिसमें 13 मेगापिक्‍सल, 2 मेगापिक्‍सल (मैक्रो) और 2 मेगापिक्‍सल (डेप्‍थ) सेंसर शामिल हैं। फ्रंट पैनल पर डिवाइस में एआई ब्‍यूटीफिकेशन मोड के साथ 8 मेगापिक्‍सल का सेल्‍फी कैमरा है।

इसके अलावा यह डिवाइस एक बड़ी बैटरी 4230एमएएच से लैस है और यह कलरओएस 7.2 पर रन करता है। यह ओएस प्रभावी फीचर्स जैसे सिस्‍टम-वाइड डार्क मोड, आइकन पुल-डाउन गेस्‍चर फीचर और स्‍मार्टफोन पर 3-फिंगर स्‍क्रोलिंग स्‍क्रीनशॉट को सपोर्ट करता है।  

Realme X7, X7 pro 5G

स्मार्टफोन कंपनी रियलमी ने भारतीय बाजार में ग्राहकों के लिए 2 नए फोन्स को लॉन्च किया है। रियलमी ने गुरुवार को भारत में एक्स7 5जी और एक्स7 प्रो 5जी के लॉन्च के साथ अपने एक्स सीरीज परिवार का विस्तार किया है। कंपनी का मकसद आने वाले समय में देश में 5जी के क्षेत्र में अपना वर्चस्व बढ़ाना है। रियलमी ने कहा, एक्स7 5जी को दो रंगों में उपलब्ध कराया जाएगा - स्पेस सिल्वर और नेब्युला। 6जीबी प्लस 128जीबी वेरिएंट के लिए इसकी कीमत 19,999 रखी गई है और 8जीबी प्लस 128जीबी की कीमत 21,999 रखी गई है। इसके साथ ही कंपनी ने यह भी कहा कि 12 फरवरी से रियलमी डॉट कॉम, फ्लिपकार्ट डॉट कॉम और मेनलाइन चैनलों में इसे बिक्री के लिए उपलब्ध कराया जाएगा। एक्स7 प्रो 5जी कीमत 29,999 रखी गई है। इसे भी दो कलर वेरिएंट में पेश किया जाएगा - फंतासी और मिस्टिक ब्लैक। इसे सिर्फ 8जीबी प्लस 128जीबी वेरिएंट में ही 

Poco M3

शाओमी (Xiaomi) के सब ब्रांड पोको ने भारत में अपना नया स्मार्टफोन Poco M3 (Poco M3 Launched India) लॉन्च कर दिया है। पोको फोन की सबसे बड़ी खासियत 48 एमएएच के प्राइमरी कैमरे के साथ इसका शानदार ट्रिपल कैमरा और 6000 एमएएच की दमदार बैटरी है। यह फोन एक्सक्लूसिव रूप से बिक्री के लिए Flipkart पर उपलब्ध होगा। बता दें कि इस फोन से पहले कंपनी Poco M2 भारत में लॉन्च कर चुकी है। पोको एम3 फोन को भारत से पहले नवंबर में ग्लोबली लॉन्च किया जा चुका है। भारत में इस फोन को कुछ बदलावों के साथ लॉन्च किया गया है। इसके अलावा फोन में स्नैपड्रैगन 662 प्रोसेसर, 48 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा और 6 जीबी रैम दिया गया है। 

क्या है कीमत (Poco M3 Price)

कंपनी ने Poco M3 को भारत में 10,999 रुपए की शुरुआती कीमत पर लॉन्च किया है। यह दाम फोन के 6 जीबी + 64 जीबी स्टोरेज की है। जबकि फोन के 6 जीबी + 128 जीबी स्टोरेज की कीमत 11,999 रुपये है। फोन कूल ब्लू, पोको यलो और पावर ब्लैक कलर ऑप्शन के साथ लॉन्च किया गया है। Flipkart पर फोन की सेल 9 फरवरी को दोपहर 12 बजे शुरू होगी। यहां कंपनी पोको एम3 की खरीद पर खास आफर भी दे रही है। ICICI कार्ड का इस्तेमाल करने पर व ईएमआई ट्रांसजेक्शन करने पर 1,000 रुपये का इंस्टेट डिस्काउंट प्राप्त होगा। 

स्मार्टफोन कंपनी सैमसंग ने देश के बजट स्मार्टफोन बाजार में एक और धमाकेदार पेशकश की है। कंपनी ने 2 फरवरी को भारत में Samsung Galaxy M02 को लॉन्च कर दिया है। बता दें कि यह गैलेक्सी M सीरीज का दूसरा स्मार्टफोन है। इसकी शुरुआती कीमत 6999 रुपये रखी गई है। फोन के खास फीचर्स की बता करें तो इसमें 6.5 इंच का HD+ इनफिनिटी V डिस्प्ले और 5000mAh की बैटरी दी गई है। कंपनी ने इस फोन को चार आकर्षक रंगों ब्लैक, ग्रे, ब्लू और रेड में उपलब्ध है। इस स्मार्टफोन को 9 फरवरी से बिक्री के लिए उपलब्ध करवाया जाएगा।

Samsung Galaxy M02 की कीमत

Samsung ने Galaxy M02 को दो वेरिएंट में उतारा है। Galaxy M02 के 2GB+ 32GB स्टोरेज वाले स्मार्टफोन की कीमत 6,999 रुपए रखी गई है। कंपनी ने इसे खास आफर के तहत 6799 रुपए के इंट्रोडक्टरी प्राइस पर उतारा है। इस स्मार्टफोन का 3GB रैम वाला वेरिएंट भी लॉन्च किया गया है। इसकी कीमत का अभी खुलासा नहीं किया गया है। यह स्मार्टफोन 9 फरवरी से अमेजन, सैमसंग इंडिया ऑनलाइन स्टोर और लीडिंग ऑफलाइन स्टोर पर बिक्री के लिए उपलब्ध होगा।

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Gadgets News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement