
Vivo S1Pro launched in India for Rs 19,990
नई दिल्ली। चीन की स्मार्टफोन निर्माता वीवो ने शुक्रवार को 2020 का अपना पहला स्मार्टफोन वीवो एस1 प्रो को लॉन्च किया है। इसकी कीमत यहां 19,990 रुपए रखी गई है। स्मार्टफोन की सेल 4 जनवरी से सभी ऑफलाइन चैनल्स के साथ ही साथ ऑनलाइन प्लेटफॉर्म जैसे वीवो इंडिया ई-स्टोर के अलावा अमेजन, फ्लिपकार्ट और अन्य प्रमुख ई-कॉमर्स वेबसाइट पर शुरू होगी।
यह डिवाइस तीन कलर ऑप्शन मिस्टिक ब्लैक, जैजी ब्लू और ड्रीमी व्हाइट में उपलब्ध होगा। वीवो इंडिया के डायरेक्टर, ब्रांड स्ट्रेट्जी ने कहा कि नया एस1 प्रो हमारा नया इन्नोवेशन है जो डायमंड आकार वाले रियर कैमरा पैनल से लैस है। वीवो एस1 प्रो हमारी स्टाइलिश एस सीरीज का दूसरा उत्पाद है।
स्पेसिफिकेशंस की बात करें तो इस स्मार्टफोन में 6.38 इंच सुपर एमोलेड फुल एचडी+ डिस्प्ले है। डिवाइस में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 665 प्रोसेसर है और इसमें 8जीबी रैम तथा 128जीबी इंटरनल स्टोरेज है।
कैमरे की बात करें तो फोन में 48 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा है, जिसके साथ एक 8 मेगापिक्सल सेकेंडरी लेंस और 2 मेगापिक्सल का लेंस है। फोन में सेल्फी के लिए 32 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है।
वीवो एस1 प्रो में 4500 एमएएच बैटरी है, जो 18 वॉट डुअल-इंजन फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ आती है। इसमें फनटच ओएस 9.2 है जो एंड्रॉयड 9.0 पाई पर आधारित है। कनेक्टिविटी फीचर्स के तौर पर इसमें 4जी एलटीई, डुअल-बैंड वाईफाई, ब्लूटूथ 5.0, यूएसबी टाइप-सी पोर्ट और अन्य शामिल हैं।