Sunday, December 15, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. गैजेट
  4. Xiaomi जल्‍द लॉन्‍च करेगी भारत में 12+512GB वाला Redmi K30, 5000mAh बैटरी से होगा लैस

Xiaomi जल्‍द लॉन्‍च करेगी भारत में 12+512GB वाला Redmi K30, 5000mAh बैटरी से होगा लैस

द स्पेक्स शीट का कहना है कि आने वाले इस स्मार्टफोन को 6/8/12 जीबी रैम और 128/256/512 जीबी स्टोरेज वेरिएंट में उपलब्ध कराया जाएगा।

Edited by: India TV Paisa Desk
Published : October 19, 2020 10:28 IST
Xiaomi will launches 12+512GB Redmi K30S in india soon- India TV Paisa
Photo:REDMI

Xiaomi will launches 12+512GB Redmi K30S in india soon

 

नई दिल्‍ली। चीन की प्रमुख स्‍मार्टफोन निर्माता शाओमी एक नए रेडमी के30 स्मार्टफोन पर काम कर रही है, जिसे भारत में हाल ही में लॉन्च किए जाने की संभावना है। यह एक रीब्रांडेड एमआई10टी है। जीएसएमएरीना की रिपोर्ट के मुताबिक, चीनी नियामक एजेंसी टेना पर इस हैंडसेट को प्रदर्शित किया गया है। इसमें फोन के डिजाइन और कुछ खासियतों की पुष्टि की गई है। मॉडल नंबर एम2007जे3एससी सहित इस डिवाइस को 64एमपी के साथ सूचीबद्ध किया गया है।

द स्पेक्स शीट का कहना है कि आने वाले इस स्मार्टफोन को 6/8/12 जीबी रैम और 128/256/512 जीबी स्‍टोरेज वेरिएंट में उपलब्ध कराया जाएगा। डिवाइस में 5,000 एमएएच की शक्तिशाली बैटरी होगी। स्मार्टफोन में 6.67 इंच के एलसीडी डिस्प्ले को फूल एचडी प्लस रेजोल्यूशन के साथ उपलब्ध कराया जाएगा। इसमें इन-स्क्रीन फिंगरप्रिंट सेंसर भी है। यह फोन एमआईयूआई 12 द्वारा संचालित होने की संभावना जताई जा रही है। यह एंड्रॉयड 10 ओएस पर चलेगा।

सैमसंग ने भारत में लॉन्च किया गैलेक्सी फिट2 फिटनेस ट्रैकर

सैमसंग ने हाल ही में अपना नया फिटनेस ट्रैकर लॉन्च किया, जिसे उसने गैलेक्सी फिट2 नाम दिया है। गैलेक्सी फिट2 स्लिम, लाइटवेट, लम्बी अवधि वाले बैटरी वाला और ट्रैकिंग फीचर्स से लैस है। इसकी कीमत 3999 रुपए है और यह दो रंगों-काले और स्कारलेट में उपलब्ध है। इसकी बिक्री 16 अक्टूबर से शुरू हो चुकी है।

गैलेक्सी फिट2 में एक इंडेंटेड स्ट्रिप है जो पसीने को जमा नहीं होने देता। इसका वजन 21 ग्राम है और 159एमएएच की बैटरी से लैस है। इस बैटरी के साथ यह एक बार चार्ज में 15 दिनों तक काम कर सकता है।

भारत में सोनी प्लेस्टेशन5 की कीमत 50 हजार रुपए

सोनी प्लेस्टेशन5 प्री-ऑर्डर्स के बीच अगले महीने वैश्विक स्तर पर लॉन्च हो सकता है। भारत में इसकी कीमत 49,990 रुपए होगी और पीएस5 डिजिटल एडिशन 39,990 रुपए में उपलब्ध होगा। कंपनी ने कहा कि एक ओर जहां भारत में गेमर्स पीएस5 पर अपना हाथ आजमाने के लिए उत्साहित हैं, वहीं देश में इसकी उपलब्धता स्थानीय आयात नियमों के अधीन होगी। कंपनी ने अपने बयान में कहा कि हमारी स्थानीय टीमें लॉजिस्टिक्स के जरिए काम कर रही हैं। अधिक जानकारी उपलब्ध होते ही हम भारत के लिए लॉन्च की तारीख पर एक अपडेट साझा करेंगे।

प्लेस्टेशन 5 अमेरिका में 12 नवंबर को और बाकी दुनिया में 19 नवंबर को लॉन्च होने के लिए तैयार है। डुअलसेंस वायरलेस कंट्रोलर 5,990 रुपए में आएगा, जबकि एचडी कैमरा 5,190 रुपए का होगा। पल्स 3डी वायरलेस हेडसेट 8,590 रुपए में उपलब्ध होगा और मीडिया रिमोट का मूल्य 2,590 रुपए होगा। डुअलसेंस चार्जिंग स्टेशन 2,590 रुपए में आएगा।

वहीं गेम्स की बात आती है, तो डेमोन्स सॉल्स की कीमत 4,999 रुपए होगी, जबकि डिस्ट्रक्शन ऑलस्टार्स 4,999 रुपए में आएंगे। मार्वल स्पाइडरमैन माइल्स मोरालेस: अल्टीमेट एडिशन की कीमत 4,999 रुपए होगी और सैकबॉय ए बिग एडवेंचर 3,999 रुपए में आएगा।

 

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Gadgets News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement