आप स्मार्टफोन खरीदना चाहते हैं, लेकिन आपकी जेब स्मार्टफोन खरीदने में ढ़ीली पड़ जा रही है तो अब बजट की चिंता छोड़ दीजिये, क्योंकि भारत में जल्द ही सस्ता स्मार्टफोन दस्तक देने वाला है। बता दें कि भारतीय बाजार में जल्द ही टेक्नो सस्ता स्मार्टफोन उतारने वाली है, जिसकी कीमतें आपके बजट में हो सकती है। वैसे कुल मिलाकर यह स्मार्टफोन फीचर्स और कीमत के मामले में आपको काफी संतुष्ट कर देगा। जानकारी के अनुसार टेक्नो अपना किफायती स्मार्टफोन Tecno Pop 7 Pro जल्द ही भारतीय बाजार में लाने जा रही है, वहीं इस स्मार्टफोन को Tecno Spark Go 2023 का अपडेटेड वर्जन माना जा रहा है, इस स्मार्टफोन को जनवरी, 2023 में भारतीय बाजार में पेश किया गया था। आज हम आपको Tecno Pop 7 Pro स्मार्टफोन के बारे में महत्वपूर्ण जानकारी देने वाले हैं।
यह है Tecno Pop 7 Pro में खास
बता दें कि Tecno Pop 7 Pro स्मार्टफोन में क्वाड कोर चिपसेट दिया गया है, जोकि मीडियाटेक हीलियो A22 के साथ आ सकता है। वहीं इस स्मार्टफोन को कंपनी द्वारा अगले हफ्ते तक भारतीय बाजार में पेश किया जा सकता है, जहां इसकी लॉन्च डेट और अन्य डिटेल को अभी कंपनी द्वारा साझा नहीं किया गया है। दूसरी ओर इसे नाइजीरिया में पेश किया जा चुका है, जहां इसे तीन कलर वैरिएशन के साथ पेश किया गया था, जिसमें ब्लू, ब्लैक, पर्पल शामिल थे।
Tecno Pop 7 Pro के फीचर्स
Tecno Pop 7 Pro के फीचर्स अफ्रीकी बाजार जैसे ही हो सकते हैं, जहां वहां लॉन्च करते हुये कंपनी ने इस स्मार्टफोन में 6.6 इंच का एचडी डिस्प्ले, IPS डॉट नॉट डिस्प्ले दिया हुआ है। इसके साथ ही इसे 4 GB रैम और 64 GB स्टोरेज के साथ पेश भारतीय बाजार में पेश किया जा सकता है, वहीं इस स्मार्टफोन में फोटोग्राफी के लिए 13 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है, साथ ही फ्रंट कैमरे की बात करें तो वह 5 मेगापिक्सल का डुअल फ्लैश के साथ दिया गया है।
ये हो सकती हैं कीमतें, Tecno Pop 7 Pro में यह भी है खास
Tecno Pop 7 Pro को नाइजीरिया के बाजार में NGN 64000 ( 11,500 रुपये) में उतारा गया है, वहीं भारतीय बाजार में इसकी संभावित कीमत 7,999 रुपये हो सकती है। वहीं इस स्मार्टफोन में 5000 mAh की बैटरी 10 W वायर्ड चार्जिंग सपोर्ट के साथ दी गयी है, साथ ही इस स्मार्टफोन में फिंगरप्रिंट सेंसर और फेस रिकग्निशन जैसे फीचर्स भी दिये गये हैं।