Monday, December 16, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. गैजेट
  4. Lava Blaze 5G: शानदार 50MP कैमरा, शानदार फीचर्स के साथ किफायती कीमत में 5जी स्पीड का मजा

Lava Blaze 5G: शानदार 50MP कैमरा, शानदार फीचर्स के साथ किफायती कीमत में 5जी स्पीड का मजा

इस स्मार्टफोन को ऑनलाइन (ई-कॉमर्स साइट) और ऑफलाइन (दुकान से) 10,999 रुपये में आसानी से खरीद सकते हैं।

Edited By: Alok Kumar @alocksone
Published : Dec 04, 2022 11:39 IST, Updated : Dec 04, 2022 11:39 IST
लावा ब्लेज 5जी - India TV Paisa
Photo:FILE लावा ब्लेज 5जी

देश के कई शहरों में तेज इंटरनेट सेवा 5जी शुरू हो गई है। ऐसे में अगर आप 5जी फोन खरीदने की योजना बना रहे हैं तो आपके लिए किफायती कीमत पर शानदार 50MP कैमरे और शानदार फीचर्स का ​विकल्प घरेलू कंपनी लावा उवलब्ध करा रही है। कंपनी ने लावा ब्लेज 5जी स्मार्टफोन भारतीय बाजार में उतार दिया है। आप इस स्मार्टफोन को ऑनलाइन (ई-कॉमर्स साइट) और ऑफलाइन (दुकान से) 10,999 रुपये में आसानी से खरीद सकते हैं। तो आइए जानते हैं कि लावा ब्लेज 5जी की खूबी, खासियत और कमियां।

लावा ब्लेज 5जी के फीचर और स्पेसिफिकेशन्स

  • लावा ब्लेज 5जी में 6.5 इंच का LCD डिस्प्ले मिलता है।
  • स्क्रीन HD+ रेज्योलूशन और 90Hz रिफ्रेश रेट के साथ आता है।
  • इस स्मार्टफोन में आपको Mali G57 GPU के साथ MediaTek Dimensity 700 प्रोसेसर मिलता है।
  • सिंगल वेरिएंट 4GB रैम और 128GB स्टोरेज है। रैम को 7 जीबी तक बढ़ाया जा सकता है।
  • इस फोन में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है।
  • फोन का मुख्य कैमरा 50 मेगापिक्सल का है। वहीं, फ्रंट में सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए 8 मेगापिक्सल का कैमरा है। 
  • लंबे बैकअप के लिए फोन में 5000mAh की बैटरी दी गई है। सिंगल चार्ज पर बैटरी 25 दिनों तक का स्टैंडबाय टाइम देती है।

कनेक्टिविटी फीचर्स

ड्यूल-सिम, 5जी कनेक्टिविटी, वाई-फाई 802.11 एसी, ब्लूटूथ 5.1 और जीपीएस।

किस कंपनी को मिलेगी टक्कर 

लावा ब्लेज 5जी से सैमसंग गैलेक्सी एम13 5जी, पोको एम4 प्रो 5जी, iQoo Z6 5G स्मार्ट, रेडमी नोट 11 प्रो प्लस 5जी और Infinix Hot 20 5G को कड़ी टक्कर मिलेगी। 

डिस्प्ले और डिजाइन 

किफायती कीमत के सेगमेंट में ये काफी स्टाइलिश स्मार्टफोन है। कंपनी ने इसमें प्लास्टिक और ग्लास दोनों का यूज किया है। इससे फोन की ग्रिप काफी अच्छी है। इस प्राइस रेंज में यह एक बेहतरीन फोन लगती है। अगर आप फोन खरीदते हैं तो आपको इसके डिजाइन से कोई शिकायत नहीं होगी. इसमें एक और अच्छी बात ये है कि इसपर फिंगरप्रिंट्स नहीं लगते हैं। ऑपरेटिंग सिस्टम की बात की जाए तो यह स्मार्टफोन Android 12 पर काम करता है। 

सी टाइप चार्जिंग पोर्ट 

लावा ब्लेज 5जी स्मार्टफोन में टाइप-सी चार्जिंग पोर्ट दिया गया है। फोन में सुरक्षा के लिए साइड माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर है। इसमें पावर बटन भी लगा है, जिससे फोन को रिसेट या स्विच ऑफ किया जा सकता है। फोन में 128GB स्टोरेज के अलावा माइक्रो एसडी कार्ड से स्टोरेज अधिक बढ़ा सकते है। फोन की डिस्प्ले 2.5डी कर्व्ड ग्लास के साथ आती है, साथ ही इसमें आपको डिस्प्ले रिफ्रेश रेट 90Hz मिलता है। 

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Gadgets News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement