Saturday, December 14, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. गैजेट
  4. Facebook ने अपने वीआर हेडसेट की कीमतों में की कटौती, अब गेमिंग का मजा होगा दोगुना

Facebook ने अपने वीआर हेडसेट की कीमतों में की कटौती, अब गेमिंग का मजा होगा दोगुना

कि मेटा के 128GB स्टोरेज के साथ एंट्री-लेवल क्वेस्ट 2 अभी भी $400 है, लेकिन 256GB स्टोरेज वाला मॉडल $430 की प्राइस रेंज पर पहुंच सकता है। क्वेस्ट 2 मॉडल अभी दो गेम गोल्फ और स्पेस पाइरेट ट्रेनर डीएक्स के साथ आते हैं।

Edited By: Gaurav Tiwari
Published : Mar 06, 2023 7:53 IST, Updated : Mar 06, 2023 7:53 IST
Meta, Facebook, Facebook VR headsets, Tech news, Tech news in Hindi, VR Headset Price in India, Chea- India TV Paisa
Photo:फाइल फोटो मेटा के वीआर हेडसेट के प्राइस ग्लोबली 15 मार्च से डाउन होंगे।

सैन फ्रांसिस्को: मेटा ने अपने वीआर हेडसेट की कीमतों में कटौती करने का ऐलान किया है। मेटा कहा कि वह अपने क्वेस्ट 2 वीआर हेडसेट और इसका हाई-एंड मॉडल क्वेस्ट प्रो हेडसेट की कीमतों में कटौती करने वाला है। जानकारी के अनुसार मेटा क्वेस्ट 2 की कीमत 499.99 डॉलर से गिरकर 429.99 डॉलर हो जाएगी और मेटा क्वेस्ट प्रो की कीमत 1,499.99 डॉलर से गिरकर 999.99 डॉलर हो जाएगी।

बता दें कि अभी एक साल से भी कम समय हुआ था जब कंपनी ने क्वेस्ट 2 वीआर हेडसेट की कीमतों में इजाफा किया था और अब कंपनी ने अचानक इसके प्राइस में कटौती का फैसला लिया है। मेटा का कहना है कि वह वीआर इंडस्ट्री में ऐसा हार्डवेयर तैयार करना चाहती है जो अधिक से अधिक लोगों तक पहुंचे और सस्ता भी हो।

सीएनबीसी की रिपोर्ट में बताया गया है कि यूएस और कनाडाई बजारा में 5 मार्च से क्वेस्ट 2 और क्वेस्ट प्रो की कीमतों को लागू कर दिया गया है लेकिन बाकी दुनिया में नई कीमतें 15 मार्च से लागू होंगी। आपको बता दें कि मेटा ने 2022 में रियलिटी लैब्स सेगमेंट में 13.7 बिलियन डॉलर का नुकसान उठाया है इससे एआर-वीआर और मेटावर्स के सपने को बड़ा झटका लगा है।

बता दें कि मेटा के 128GB स्टोरेज के साथ एंट्री-लेवल क्वेस्ट 2 अभी भी $400 है, लेकिन 256GB स्टोरेज वाला मॉडल $430 की प्राइस रेंज पर पहुंच सकता है। क्वेस्ट 2 मॉडल अभी दो गेम गोल्फ और स्पेस पाइरेट ट्रेनर डीएक्स के साथ आते हैं।  मेटा क्वेस्ट प्रो को कंपनी ने पिछले साल अक्टूबर में लॉन्च किया था। मेटा ने 2014 में एआर हार्डवेयर कंपनी ओकुलस को 2 अरब डॉलर में खरीदा था।

यह भी पढ़ें- iPhone 15 में यूजर्स को नहीं मिलेंगे वॉल्यूम कंट्रोल वाले दो बटन, अब इस टेक्नोलॉजी का होगा यूज

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Gadgets News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement