Wednesday, December 11, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. बाजार
  4. सोने में इस महीने की सबसे बड़ी गिरावट, गोल्‍ड खरीदने का सुनहरा मौका

सोने में इस महीने की सबसे बड़ी गिरावट, गोल्‍ड खरीदने का सुनहरा मौका

तेल के दाम में गिरावट के बाद सोने में भी बड़ी गिरावट दर्ज की गई है। अगर आप भी सोना खरीदना चाहते है या उसमें निवश करना चाहते है तो यह आपके लिए अच्छा मौका हो सकता है।

Edited by: India TV Paisa Desk
Published : July 12, 2021 16:59 IST
तेल के बाद सोने में बड़ी गिरावट, गोल्‍ड खरीदने का आया सुनहरा मौका- India TV Paisa

तेल के बाद सोने में बड़ी गिरावट, गोल्‍ड खरीदने का आया सुनहरा मौका

नई दिल्ली: सोने के दाम में इस महीने की सबसे बड़ी गिरावट दर्ज की गई है। सोने के दाम में लगातार हो रही वृद्धि के बाद आज आपके पास सोना खरीदने का अच्छा मौका है। आईबीजेई के आंकड़ो के अनुसार सोने में इस महीने पहली बार गिरावट दर्ज की गई है नहीं तो सोने के दाम में इस महीने लगातार वृद्धि दर्ज की जा रही थी। आईबीजेई के आंकड़ो के अनुसार  सोने के दाम में आखिरी गिरावट 30 जून को दर्ज की गई थी। 30 जून को सोने की कीमत में 20 रुपए की गिरावट दर्ज की गई थी।

आज का सोने का भाव

कम मांग के कारण सोमवार को वायदा कारोबार में सोना 190 रुपये गिरकर 47,733 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गया। मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज में अगस्त डिलीवरी के लिए सोने का अनुबंध 190 रुपये या 0.4 प्रतिशत की गिरावट के साथ 47,733 रुपये प्रति 10 ग्राम पर कारोबार कर रहा था, जिसमें 8,940 लॉट के लिए कारोबार हुआ था। विश्लेषकों ने सोने की कीमतों में गिरावट का श्रेय प्रतिभागियों द्वारा अपने सौदों की कटान को बताया। वैश्विक स्तर पर न्यूयॉर्क में सोना 0.43 प्रतिशत की गिरावट के साथ 1,802.90 डॉलर प्रति औंस रह गया।

सोने में इस महीने की सबसे बड़ी गिरावट, गोल्‍ड खरीदने का सुनहरा मौका

Image Source : IBJA
सोने में इस महीने की सबसे बड़ी गिरावट, गोल्‍ड खरीदने का सुनहरा मौका

तेल के दाम में गिरावट

पेट्रोल और डीजल की महंगाई से परेशान लोगों को आज थोड़ी राहत मिली है। करीब 3 महीने के बाद पहली बार डीजल की कीमतों में कमी दर्ज की गई है। लेकिन पेट्रोल की कीमतों में बढ़ोत्तरी बदस्तूर जारी है। आज सोमवार 12 जुलाई को दिल्ली में पेट्रोल की कीमतों में 28 पैसे प्रति लीटर की भारी बढ़ोतरी हो गई है। वहीं डीजल की कीमत में हर लीटर पर 16 पैसे की कटौती की गई है। इससे पहले शनिवार को पेट्रोल के दाम में 35 पैसे की तगड़ी बढ़ोतरी की थी। इसके साथ ही डीजल की कीमत में भी हर लीटर पर 26 पैसे इजाफा किया गया था। 

दिल्ली में सोमवार को इंडियन ऑयल के पंप पर पेट्रोल 101.19 रुपये प्रति लीटर पर पहुंच गया है। वहीं डीजल के दाम घट कर 89.72 रुपये प्रति लीटर पर आ गए हैं। बता दें कि ​मई में विधान सभा चुनाव खत्म होने के बाद से पेट्रोल की कीमतों में 40 बार इजाफा किया गया है। जिसके चलते दो महीने में पेट्रोल 10.87 रुपये प्रति लीटर महंगा हो गया है।

डब्ल्यूजीसी, जीजेईपीसी ने भारत में सोने के आभूषणों को बढ़ावा देने के लिए समझौता किया

विश्व स्वर्ण परिषद (डब्ल्यूजीसी) और रत्न एवं आभूषण निर्यात संवर्धन परिषद (जीजेईपीसी) ने इस साल भारत में सोने के आभूषणों को बढ़ावा देने के लिए एक समझौते पर हस्ताक्षर किए हैं। एक बयान में यह जानकारी दी गई है। जीजेईपीसी ने सोमवार को एक बयान में कहा कि समझौते के तहत, दोनों साझेदार संयुक्त रूप से एक मल्टी-मीडिया मार्केटिंग अभियान के लिए धन देंगे, जिसका उद्देश्य भारतीय उपभोक्ताओं, विशेषकर नई पीढ़ी के बीच सोने के आभूषणों के बारे में जागरूकता, प्रासंगिकता और उसे अपनाने पर जोर होगा। 

एक रिपोर्ट का हवाला देते हुए, बयान में कहा गया है कि हालांकि युवा महिलाएं सक्रिय सोने के आभूषण उपभोक्ता हैं, पर इस तरह के प्रयासों से भविष्य में उनका आभूषण खरीद का झुकाव और बढ़ सकता है। परिषद का कहना है कि खास कर शहरी क्षेत्रों में यदि स्वर्ण आभूषण व्यापारी उपभोक्ताओं की आत्म-अभिव्यक्ति और प्रतिष्ठा प्राप्त करने की इच्छा को समझ कर काम करें तो स्वण आभूषणा की मांग को प्रोत्साहित किया जा सकता है। 

विश्व स्वर्ण परिषद (डब्ल्यूजीसी)के भारत के क्षेत्रीय (पीआर) सोमसुंदरम ने कहा कि दोनों निकाय एक ऐसे अभियान पर एक साथ काम करेंगे जो सोने के बारे में एक सार्वभौमिक संदेश दे और लोगों को अपने जीवन में विशेषकर आधुनिकता के संदर्भ में भारत में हाथ के बने स्वर्ण आभूषण अपनाने को प्रेरित करे। 

जीजेईपीसी के अध्यक्ष कॉलिन शाह ने कहा कि इसका उद्देश्य स्वर्ण आभूषणों का विकास और भारत में खपत को बढ़ावा देने के उद्योग नीत पहल के लिए एक स्थायी मॉडल विकसित करना है। शाह ने कहा, ‘‘मेरा मानना ​​है कि हस्तशिल्प वाले स्वर्ण आभूषणों में एक नई रुचि पैदा हुई है, लेकिन हमें समकालीन महिलाओं की सौंदर्य संबंधी संवेदनाओं से मेल रखने के लिए रचनात्मक समाधान ढूंढने की आवश्यकता है।’’

 

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Market News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement