Sunday, December 15, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. बाजार
  4. कमजोर वैश्विक रुख से वायदा कारोबार में सोना और चांदी का भाव तेज

कमजोर वैश्विक रुख से वायदा कारोबार में सोना और चांदी का भाव तेज

वैश्विक स्तर पर स्थिर रुख के चलते सटोरियों के सौदे बढ़ाए जाने से शुक्रवार को वायदा कारोबार में सोना 143 रुपए बढ़कर 31,952 रुपए प्रति दस ग्राम हो गया।

Edited by: India TV Business Desk
Updated : May 31, 2019 16:59 IST
Gold prices rise on global cues- India TV Paisa

Gold prices rise on global cues

नयी दिल्ली। वैश्विक स्तर पर स्थिर रुख के चलते सटोरियों के सौदे बढ़ाए जाने से शुक्रवार को वायदा कारोबार में सोना 143 रुपए बढ़कर 31,952 रुपए प्रति दस ग्राम हो गया। मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज ( Multi Commodity Exchange) पर जून महीने की डिलीवरी वाला सोना 143 रुपए यानी 0.45 प्रतिशत बढ़कर 31,952 रुपए प्रति दस ग्राम हो गया। इसमें 1,870 लॉट का कारोबार हुआ। बाजार विश्लेषकों ने कहा कि प्रतिभागियों के सौदे बढ़ाने से वायदा कारोबार में सोना तेजी में रहा। न्यूयॉर्क में सोना 0.51 प्रतिशत बढ़कर 1,299 डॉलर प्रति औंस हो गया। 

वैश्विक बाजार में स्थिर संकेत के चलते प्रतिभागियों के सौदे बढ़ाने से वायदा कारोबार में शुक्रवार को चांदी भाव 0.15 प्रतिशत बढ़कर 36,474 रुपए प्रति किलोग्राम रहा। मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज में जुलाई महीने में डिलीवरी वाली चांदी 45 रुपये अर्थात् 0.15 प्रतिशत बढ़कर 36,474 रुपए प्रति किलोग्राम रही। इसमें 28,385 लॉट का कारोबार हुआ। 

इसी प्रकार सितंबर महीने में डिलीवरी के चांदी के सौदे 68 रुपए अर्थात 0.18 प्रतिशत की बढ़त के साथ 36,969 रुपए प्रति किलोग्राम पर पहुंच गए। इसमें 3,661 लॉट का कारोबार हुआ। इस बीच न्यूयॉर्क में चांदी 0.10 प्रतिशत बढ़कर 14.51 डॉलर प्रति औंस पर रही।

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Market News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement