Saturday, December 06, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. बाजार
  4. गोल्‍ड बॉन्‍ड में आज से 28 अप्रैल तक कर सकते हैं निवेश, कीमत है 2,901 रुपए प्रति ग्राम

गोल्‍ड बॉन्‍ड में आज से 28 अप्रैल तक कर सकते हैं निवेश, कीमत है 2,901 रुपए प्रति ग्राम

वित्‍त वर्ष 2017-18 के पहले सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड की बिक्री सोमवार यानि 24 अप्रैन से शुरु हो गई है। गोल्‍ड बॉन्‍ड की बिक्री 28 अप्रैल (अक्षय तृतीया) तक चलेगी।

Manish Mishra
Published : Apr 24, 2017 01:05 pm IST, Updated : Apr 24, 2017 01:15 pm IST
गोल्‍ड बॉन्‍ड में आज से 28 अप्रैल तक कर सकते हैं निवेश, कीमत 2,901 रुपए प्रति ग्राम- India TV Paisa
गोल्‍ड बॉन्‍ड में आज से 28 अप्रैल तक कर सकते हैं निवेश, कीमत 2,901 रुपए प्रति ग्राम

नई दिल्‍ली। अगर आप सोने में निवेश करने की सोच रहे हैं तो आपके लिए अच्‍छा मौका है। वित्‍त वर्ष 2017-18 के पहले सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड की बिक्री सोमवार यानि 24 अप्रैल से शुरु हो गई है। गोल्‍ड बॉन्‍ड की बिक्री 28 अप्रैल (अक्षय तृतीया) तक चलेगी। सोमवार से शुक्रवार के बीच आप सरकार की इस स्‍कीम में निवेश कर इसका लाभ उठा सकते हैं। सरकार द्वारा इसकी बिक्री की कीमत 2,901 रुपए प्रति ग्राम तय की गई है।

इन जगहों से खरीद सकते हैं गोल्‍ड बॉन्‍ड

सॉवरेन गोल्‍ड बॉन्‍ड योजना के तहत न्यूनतम एक ग्राम और अधिकतम 500 ग्राम सोने के मूल्य के बराबर राशि के बॉन्‍ड खरीदे जा सकते हैं। इसकी बिक्री बैंक, डाकघरों, स्टॉक होल्डिंग कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया और NSE एवं BSE के माध्यम से की जाएगी। भारतीय रिजर्व बैंक के अनुसार सरकारी स्वर्ण बॉन्‍ड योजना 2017-18 सीरीज-एक के बांड्स के लिए आवेदन 24 अप्रैल से 28 अप्रैल तक किया जा सकता है। इन बॉन्‍ड्स को 12 मई को जारी किया जाएगा। यह भी पढ़ें : माल्‍या के किंगफिशर हाउस को बेचने के लिए बैंकों ने ढूंढा तरीका, अपना रहे हैं द्विपक्षीय समझौते का फॉर्मूला

ऐसे तय की गई है बॉन्‍ड की कीमत

बॉन्‍ड का मूल्य 0.999 शुद्धता वाले सोने की इंडिया बुलियन एंड ज्वैलर्स एसोसिएशन द्वारा प्रकाशित पिछले सप्ताह सोमवार से शुक्रवार तक की औसत कीमत के आधार पर तय किया गया है। यह कीमत 2,951 रुपए प्रति ग्राम रही। रिजर्व बैंक और सरकार ने आपसी सलाह से इस पर 50 रुपए प्रति ग्राम छूट देने का निर्णय किया है, जिसके बाद यह 2,901 रुपए प्रति ग्राम हो गई है।

2.75 फीसदी सालाना का मिलेगा ब्‍याज

इन बॉन्‍ड्स पर 2.75 प्रतिशत सालाना का ब्‍याज दिया जाएगा। ब्‍याज का भुगतान प्रत्‍येक छमाही पर होगा। बॉन्‍ड की परिपक्‍वता अवधि 8 साल है, लेकन पांच साल बाद इससे बीच में ही बाहर निकला जा सकता है। यह भी पढ़ें : खाद्य मंत्री राम विलास पासवान ने उठाया सवाल, क्‍या होटल कर्मचारियों तक पहुंचता है सर्विस चार्ज

Latest Business News

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Market News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement