Saturday, December 14, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. बाजार
  4. दो दिन की तेजी पर लगा ब्रेक, शुक्रवार को गिरावट के साथ बंद हुआ बाजार

दो दिन की तेजी पर लगा ब्रेक, शुक्रवार को गिरावट के साथ बंद हुआ बाजार

बिजली, धातु, एफएमसीजी व बैंकिंग शेयरों में मुनाफा वसूली की बिकवाली के चलते घरेलू शेयर बाजारों में दो दिन की तेजी पर आज विराम लग गया और सेंसेक्स 19 अंक टूटकर 35,443.67 अंक पर बंद हुआ।

Written by: India TV Paisa Desk
Published : June 08, 2018 17:38 IST
stock market- India TV Paisa

stock market

नई दिल्ली। बिजली, धातु, एफएमसीजी व बैंकिंग शेयरों में मुनाफा वसूली की बिकवाली के चलते घरेलू शेयर बाजारों में दो दिन की तेजी पर आज विराम लग गया और सेंसेक्स 19 अंक टूटकर 35,443.67 अंक पर बंद हुआ। जी 7 की महत्वपूर्ण बैठक से पहले एशियाई व यूरोपीय शेयर बाजारों में मिला जुला रुख देखने को मिला।

बीएसई का तीस शेयर आधारित सूचकांक सुबह कमजोर खुला और सत्र के ज्यादातर समय में नकारात्मक दायरे में रहा। कारोबार के दौरान यह 35,260 और 35,484.94 के दायरे में रहने के बाद यह अंतत : 35,443.67 अंक पर बंद हुआ। यह कल की तुलना में 19.41 अंक यानी 0.05 प्रतिशत की गिरावट दिखाता है। केंद्रीय बैंक द्वारा नीतिगत ब्याज दर बढाए जाने के बाद बीते दो सत्रों में सेंसेक्स 559.87 अंक चढ़ा था। इसी तरह निफ्टी 0.70 अंक टूटकर 10,767.65 अंक पर बंद हुआ। यह कारोबार के दौरान 10,709.05 और 10,779.45 अंक के दायरे में रहा।

आज दिन भर के कारोबार में सबसे ज्‍यादा तेजी सन फार्मा एडवांस के शेयरों में दिखाई दी। कंपनी के शेयरों में 11 फीसदी से ज्‍यादा की तेजी दिखाई दी। वहीं सिंटेक्‍स इंडस्‍ट्रीज़ के शेयर भी 11 फीसदी से ज्‍यादा तेजी के साथ बंद हुए। यूको बैंक 9.46 फीसदी की तेजी के साथ बंद हुआ। वहीं पीवीआर के शेयरों में भी 6 फीसदी से ज्‍यादा का उछाल आया।

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Market News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement