Sunday, December 21, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. बाजार
  4. 1 शेयर पर 19 रुपये का डिविडेंड देगी ये आईटी कंपनी, चौथी तिमाही में 16.5% बढ़ा नेट प्रॉफिट

1 शेयर पर 19 रुपये का डिविडेंड देगी ये आईटी कंपनी, चौथी तिमाही में 16.5% बढ़ा नेट प्रॉफिट

तिमाही आधार पर कंपनी के प्रॉफिट में 21 प्रतिशत और रेवेन्यू में 4.6 प्रतिशत की बढ़ोतरी दर्ज की गई।

Written By: Sunil Chaurasia
Published : May 05, 2025 06:52 pm IST, Updated : May 05, 2025 06:52 pm IST
Coforge, Coforge share price, Coforge results, Coforge q4 results, Coforge dividend, Coforge dividen- India TV Paisa
Photo:INDIA TV सोमवार को अच्छी बढ़त के साथ बंद हुए कंपनी के शेयर

आईटी कंपनी कोफोर्ज ने सोमवार को वित्त वर्ष 2024-25 की चौथी तिमाही के वित्तीय नतीजे जारी कर दिए। कंपनी ने शेयर बाजार एक्सचेंजों को दी सूचना में बताया कि पिछले वित्त वर्ष की चौथी तिमाही में उसका नेट प्रॉफिट 16.5 प्रतिशत बढ़कर 261 करोड़ रुपये हो गया। कोफोर्ज ने कहा कि वित्त वर्ष 2023-24 की चौथी तिमाही में उसका नेट प्रॉफिट 224 करोड़ रुपये था। आईटी कंपनी ने बताया कि इस दौरान ऑपरेशनल इनकम सालाना आधार पर 47 प्रतिशत बढ़कर 3410 करोड़ रुपये हो गई जो वित्त वर्ष 2023-24 की चौथी तिमाही में 2318 करोड़ रुपये थी। 

तिमाही आधार पर कंपनी के प्रॉफिट में 21 प्रतिशत की बढ़ोतरी

हालांकि, तिमाही आधार पर कंपनी के प्रॉफिट में 21 प्रतिशत और रेवेन्यू में 4.6 प्रतिशत की बढ़ोतरी दर्ज की गई। पूरे वित्त वर्ष की बात की जाए तो कंपनी का प्रॉफिट मामूली बढ़ोतरी के साथ 812 करोड़ रुपये दर्ज किया गया, जो वित्त वर्ष 2023-24 में 808 करोड़ रुपये था। वित्त वर्ष 2024-25 में कोफोर्स का रेवेन्यू 33.7 प्रतिशत बढ़कर 12,051 करोड़ रुपये हो गया, जो एक साल पहले 9,009 करोड़ रुपये था। कंपनी ने अपने वित्तीय नतीजे जारी करने के साथ ही शेयरहोल्डरों के लिए डिविडेंड की भी घोषणा की। 

एक शेयर पर मिलेगा 19 रुपये का डिविडेंड

कोफोर्ज ने 5 मई की एक्सचेंज फाइलिंग में बताया कि कंपनी के बोर्ड ऑफ डायरेक्टर ने वित्तीय वर्ष 2024-25 के लिए 19 रुपये के चौथे अंतरिम डिविडेंड की घोषणा की है। 10 रुपये की फेस वैल्यू वाले प्रत्येक शेयर के लिए दिया जाने वाला 19 रुपये के इस अंतरिम डिविडेंड के लिए 12 मई को रिकॉर्ड डेट फिक्स की गई है। 12 मई को कंपनी के शेयर एक्स-डिविडेंड ट्रेड करेंगे और 12 मई को खरीदे जाने वाले नए शेयरों पर डिविडेंड का लाभ नहीं मिलेगा।

सोमवार को अच्छी बढ़त के साथ बंद हुए कंपनी के शेयर

सोमवार को बीएसई पर कोफोर्ज के शेयर 1.51 प्रतिशत (111.90 रुपये) की शानदार बढ़त के साथ 7499.10 रुपये के भाव पर बंद हुए। आज कारोबार के दौरान कंपनी के शेयर 7594.20 रुपये के इंट्राडे हाई से लेकर 7392.50 रुपये के इंट्राडे लो तक पहुंचे थे। कोफोर्ज के शेयरों का 52 वीक हाई 10,017.95 रुपये और 52 वीक लो 4291.05 रुपये है। बीएसई के मुताबिक, कोफोर्ज का मौजूदा मार्केट कैप 50,153.12 करोड़ रुपये है।

Latest Business News

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Market News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement