1. You Are At:
  2. Hindi News
  3. पैसा
  4. बाजार
  5. सोना 301 रुपये सस्ता होकर 47 हजार के नीचे, चांदी में भी 402 रुपये की गिरावट

सोना 301 रुपये सस्ता होकर 47 हजार के नीचे, चांदी में भी 402 रुपये की गिरावट

कमजोर हाजिर मांग के बीच सटोरियों ने अपने सौदों की कटान की जिससे स्थानीय वायदा बाजार में शुक्रवार को सोने का भाव 96 रुपये की गिरावट के साथ 47,355 रुपये प्रति 10 ग्राम रह गया।

India TV Paisa Desk Edited by: India TV Paisa Desk
Published on: January 07, 2022 17:07 IST
सोना 301 रुपये सस्ता...- India TV Paisa
Photo:INDIA TV

सोना 301 रुपये सस्ता होकर 47 हजार के नीचे

Highlights

  • 46,415 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ सोना
  • 59,044 रुपये प्रति किलोग्राम पर बंद हुई चांदी
  • 12 पैसे मजबूत होकर 74.30 पर बंद हुआ रुपया

नई दिल्ली। बहुमूल्य धातुओं के अंतरराष्ट्रीय मूल्य में गिरावट के अनुरूप राष्ट्रीय राजधानी के सर्राफा बाजार में शुक्रवार को सोना 301 रुपये टूटकर 46,415 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ। एचडीएफसी सिक्योरिटीज ने यह जानकारी दी। पिछले कारोबारी सत्र में सोना 46,716 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था। चांदी की कीमत भी 402 रुपये की गिरावट के साथ 59,044 रुपये प्रति किलोग्राम पर बंद हुई। पिछले कारोबारी सत्र में यह 60,446 रुपये प्रति किलोग्राम पर बंद हुई थी। 

अंतरराष्ट्रीय बाजार में भी आई गिरावट

अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोने का भाव हानि के साथ 1,789 डॉलर प्रति औंस रह गया, जबकि चांदी 22.08 डॉलर प्रति औंस पर लगभग अपरिवर्तित रही। एचडीएफसी सिक्योरिटीज के वरिष्ठ विश्लेषक (जिंस) तपन पटेल ने कहा, न्यूयॉर्क स्थित जिंस एक्सचेंज कॉमेक्स में शुक्रवार को सोने का हाजिर भाव गिरावट के साथ 1,789 डॉलर प्रति औंस रह गया। इससे यहां सोने की कीमतों में गिरावट आयी। अमेरिकी बांड प्रतिफल में वृद्धि के कारण सोने की कीमतों पर दबाव रहा।

वायदा बाजार में रही सुस्ती 

कमजोर हाजिर मांग के बीच सटोरियों ने अपने सौदों की कटान की जिससे स्थानीय वायदा बाजार में शुक्रवार को सोने का भाव 96 रुपये की गिरावट के साथ 47,355 रुपये प्रति 10 ग्राम रह गया। मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज में फरवरी महीने की डिलिवरी के लिये सोने की कीमत 96 रुपये यानी 0.2 प्रतिशत की गिरावट के साथ 47,355 रुपये प्रति 10 ग्राम रह गई। वहीं, चांदी की कीमत 36 रुपये की गिरावट के साथ 60,390 रुपये प्रति किलो रह गई। मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज में चांदी के मार्च महीने में डिलिवरी वाले वायदा अनुबंध का भाव 36 रुपये यानी 0.06 प्रतिशत गिरावट के साथ 60,390 रुपये प्रति किलो रह गया। 

रुपया मजबूत हुआ

अमेरिकी डॉलर के मुकाबले शुक्रवार को रुपया 12 पैसे मजबूत होकर 74.30 (अस्थायी) पर बंद हुआ। 

Latest Business News