Sunday, December 21, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. बाजार
  4. Equity निवेशकों को 2025 में रिटर्न की उम्मीद कैसी रखनी चाहिए? एचडीएफसी सिक्योरिटीज ने दी सलाह

Equity निवेशकों को 2025 में रिटर्न की उम्मीद कैसी रखनी चाहिए? एचडीएफसी सिक्योरिटीज ने दी सलाह

जानकारों का कहना है कि एफपीआई तभी वापस आएंगे जब उन्हें भारतीय कंपनियों में आय में वृद्धि दिखाई देगी, जो अगले साल की दूसरी छमाही में होगी। ब्रोकरेज को उम्मीद है कि वित्त वर्ष 2026 में आय वृद्धि बढ़कर 17 प्रतिशत हो जाएगी, जबकि वित्त वर्ष 25 के लिए इसका अनुमान 4 प्रतिशत है।

Edited By: Sourabha Suman @sourabhasuman
Published : Dec 19, 2024 08:06 pm IST, Updated : Dec 19, 2024 08:06 pm IST
निफ्टी 50, साल 2025 के आखिर में 26,482 अंक पर रहने की उम्मीद है।- India TV Paisa
Photo:INDIA TV निफ्टी 50, साल 2025 के आखिर में 26,482 अंक पर रहने की उम्मीद है।

अगर आप इक्विटी में निवेश करते हैं तो आपके लिए यह जरूरी खबर है। नए साल में अब चंद रोज बचे हैं ऐसे में नए साल से आपको उम्मीदें भी काफी होंगी। लेकिन एचडीएफसी सिक्योरिटीज ने इक्विटी निवेशकों को नए साल को लेकर एक खास सलाह दी है। पीटीआई की खबर के मुताबिक, घरेलू ब्रोकरेज का कहना है कि कई सालों की तेजी के बाद, इक्विटी निवेशकों को साल 2025 में अपने रिटर्न की उम्मीदों को कम करने की जरूरत है।

निफ्टी 2025 के आखिर में कहां रहेगा

खबर के मुताबिक, एचडीएफसी सिक्योरिटीज ने यह भी कहा है कि एनएसई का 50-शेयर बेंचमार्क यानी निफ्टी 50, साल 2025 के आखिर में 26,482 अंक पर रहने की उम्मीद है, जो गुरुवार के 23,951 के बंद से 10 प्रतिशत से अधिक की उछाल है। एचडीएफसी सिक्योरिटीज के प्रबंध निदेशक और मुख्य कार्यकारी धीरज रेली ने यह भी कहा कि इक्विटी 2025 में किसी भी दूसरी एसेट क्लास से बेहतर प्रदर्शन करेगी, और भारत की दीर्घकालिक कहानी भी बरकरार है।

2020 के बाद मार्केट में एंट्री लेने वाले निवेशकों को खास सलाह

रेली का कहना है कि कई वर्षों से, बाजारों ने उच्च रिटर्न दिया है। नए साल में, निवेशकों को अपनी उम्मीदों को घटाना होगा। निफ्टी बेंचमार्क में 2024 में अब तक 10.22 प्रतिशत की वृद्धि हुई है, जिसकी विशेषता विदेशी पोर्टफोलियो निवेशकों द्वारा वर्ष के अंत में कुछ बिकवाली रही है, क्योंकि उन्हें भारत में सात तिमाहियों के निचले स्तर पर विकास की मंदी के बीच अन्य बाजारों में बेहतर रिटर्न मिला है। बाजार में ज्यादातर निवेशक वे हैं, जिन्होंने 2020 के बाद मार्केट में प्रवेश किया है और उन्होंने अपनी निवेश यात्रा में कभी भी तेज सुधार नहीं देखा है, जिससे उम्मीदों को उसके मुताबिक तय करना जरूरी हो जाएगा।

नए साल में कहां करें फोकस

ब्रोकरेज एचडीएफसी सिक्योरिटीज, निवेशकों को मिड और स्मॉल कैप के बजाय लार्ज कैप पर दांव लगाने की सलाह देगा, जिन्होंने पिछले कुछ सालों में शानदार प्रदर्शन किया है। उन्होंने कहा कि 67 प्रतिशत से अधिक अलॉटमेंट बड़ी कंपनियों को होना चाहिए, जिन्होंने कई कारोबारी चक्र देखे हैं। बाकी अलॉटमेंट स्मॉल और मिड-कैप को किया जा सकता है। इसे यूनिट स्तर पर बहुत ही चुनिंदा आधार पर किया जाना चाहिए। पिछले दो से तीन वर्षों में, लगभग 80 प्रतिशत छोटे और मध्यम-कैप शेयरों ने शेयरधारकों के लिए पॉजिटिव रिटर्न दिया है, और नए साल में यह आंकड़ा केवल 20 प्रतिशत शेयरों पर ही रहेगा जो लाभ दे रहे हैं।

Latest Business News

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Market News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement