Monday, April 29, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. बाजार
  4. इन लार्ज कैप शेयरों ने 2023 में निवेशकों को बनाया करोड़पति, दिया शानदार रिटर्न, देखिए लिस्ट

Multibagger Stocks : इन लार्ज कैप शेयरों ने 2023 में निवेशकों को बनाया करोड़पति, दिया शानदार रिटर्न, देखिए लिस्ट

साल 2023 में कई लार्ज कैप स्टॉक्स ने निवेशकों को मालामाल किया है। हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड और जोमैटो के शेयर ने मल्टीबैगर रिटर्न दिया है। इसके अलावा टाटा मोटर्स, डीएलएफ, एनटीपीसी, एबीबी इंडिया, अडानी पावर और बजाज ऑटो के शेयर ने भी शानदार रिटर्न दिया है।

Pawan Jayaswal Written By: Pawan Jayaswal
Published on: December 18, 2023 14:04 IST
इन शेयरों ने दिया...- India TV Paisa
Photo:FREEPIK इन शेयरों ने दिया शानदार रिटर्न

शेयर बाजार में पैसा लगाने वालों ने इस साल जमकर मुनाफा कमाया। आईपीओ बाजार के लिए भी यह साल हिट रहा है। साल बीतते-बीतते बाजार ने लगातार अपने ही रिकॉर्ड तोड़े। इस साल रेलवे और पीएसयू शेयरों ने लोगों की खूब कमाई कराई। साल की शुरुआत अच्छी नहीं रही थी। 24 जनवरी को यूएस शॉर्ट सेलिंग फर्म हिंडनबर्ग की रिपोर्ट आने के बाद अडानी ग्रुप के शेयरों (Adani Group Shares) में जबरदस्त गिरावट आई। इससे मार्केट भी काफी लुढ़क गया। लेकिन दिसंबर में जब राज्यों के चुनावों में सत्ताधारी पार्टी को बड़ी सफलता मिली, तो मार्केट को पंख लग गए। अडानी के शेयर भी सरपट भागे। आज 18 दिसंबर को सेंसेक्स 71,500 अंक के करीब ट्रेड कर रहा है। वहीं, निफ्टी 21,500 अंक के करीब ट्रेड कर रहा है। आइए जानते हैं कि इस साल लार्जकैप कैटेगरी में किन शेयरों (Largecap Multibaggers) ने निवेशकों को मालामाल किया है।

हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड (Hindustan Aeronautics)

डिफेंस सेक्टर की दिग्गज कंपनी हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड (HAL) का शेयर 4 साल से निवेशकों को मालामाल कर रहा है। साल 2023 में भी इस शेयर ने मल्टीबैगर रिटर्न दिया है। यह शेयर एक जनवरी, 2023 को 1265 रुपये पर था। इसके बाद इस शेयर में लगातार तेजी देखने को मिली है। सोमवार को यह शेयर बीएसई पर 2.39 फीसदी की उछाल के साथ 2830 रुपये पर ट्रेड करता दिखा। इस तरह एचएएल का शेयर इस साल अब तक 124 फीसदी का मल्टीबैगर रिटर्न दे चुका है।

जोमैटो (Zomato)

ऑनलाइन फूड डिलीवरी प्लेटफॉर्म जोमैटो ने भी इस साल निवेशकों को बंपर रिटर्न दिया है। एक जनवरी 2023 को यह शेयर 59.30 रुपये पर था। आज सोमवार को यह शेयर बीएसई पर 3.15 फीसदी या 3.90 रुपये की बढ़त के साथ 127.55 रुपये पर ट्रेड कर रहा है। इस तरह जोमैटो का शेयर इस साल में अब तक 115 फीसदी का मल्टीबैगर रिटर्न दे चुका है।

टाटा मोटर्स (Tata Motors)

टाटा ग्रुप की कंपनी टाटा मोटर्स ने भी साल 2023 में अच्छा खासा रिटर्न दिया है। 1 जनवरी 2023 को यह शेयर 388 रुपये पर था। यह शेयर सोमवार को बीएसई पर 730.35 रुपये पर ट्रेड करता दिखाई दिया। इस तरह साल 2023 में अब तक यह शेयर 88 फीसदी का शानदार रिटर्न दे चुका है।

डीएलएफ (DLF)

रियल एस्टेट फर्म डीएलएफ ने इस साल शानदार रिटर्न दिया है। 1 जनवरी 2023 को यह शेयर 375.15 रुपये पर था। यह शेयर सोमवार को 696 रुपये पर ट्रेड करता दिखाई दिया। इस तरह यह शेयर साल 2023 में अब तक 86 फीसदी का बंपर रिटर्न दे चुका है।

एनटीपीसी (NTPC)

पावर जनरेशन इंडस्ट्री की कंपनी एनटीपीसी ने भी 2023 में निवेशकों को अच्छा मुनाफा दिया है। यह शेयर 1 जनवरी 2023 को 166.35 रुपये पर था। इसके बाद इसमें लगातार तेजी देखने को मिली। एनटीपीसी का शेयर सोमवार को 304 रुपये पर ट्रेड करता दिखा। इस तरह साल 2023 में अब तक यह शेयर 83 फीसदी रिटर्न दे चुका है।

एबीबी इंडिया लिमिटेड (ABB India)

हैवी इलेक्ट्रिकल इक्विपमेंट इंडस्ट्री की कंपनी एबीबी इंडिया लिमिटेड का शेयर 1 जनवरी 2023 को 2,683 रुपये पर था। यह शेयर सोमवार को 1.61 फीसदी की बढ़त के साथ 4,915 रुपये पर ट्रेड करता दिखा। इस तरह साल 2023 में अब तक यह शेयर 83 फीसदी रिटर्न दे चुका है।

अडानी पावर लिमिटेड (Adani Power)

अडानी पावर के शेयर ने साल 2023 में अच्छा-खासा रिटर्न दिया है। यह शेयर 1 जनवरी 2023 को 299 रुपये पर था। सोमवार को बीएसई पर अडानी पावर का शेयर 1.20 फीसदी की बढ़त के साथ 544 रुपये पर ट्रेड करता दिखा। इस तरह यह शेयर साल 2023 में अब तक 82 फीसदी का शानदार रिटर्न दे चुका है।

बजाज ऑटो (Bajaj Auto)

ऑटोमोबाइल कंपनी बजाज ऑटो ने भी साल 2023 में अच्छा-खासा रिटर्न दिया है। यह शेयर 1 जनवरी 2023 को 3,615 रुपये पर था। सोमवार को यह शेयर बीएसई पर 2.80 फीसदी की बढ़त के साथ 6446 रुपये पर ट्रेड करता दिखा। इस तरह यह शेयर साल 2023 में अब तक 78 फीसदी रिटर्न दे चुका है।

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Market News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement