Monday, December 08, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. बाजार
  4. PNB ने किया मोटे डिविडेंड का ऐलान, चेक करें रिकॉर्ड डेट- नेट प्रॉफिट में 52% का भारी उछाल

PNB ने किया मोटे डिविडेंड का ऐलान, चेक करें रिकॉर्ड डेट- नेट प्रॉफिट में 52% का भारी उछाल

वित्त वर्ष 2024-25 की चौथी तिमाही में बैंक की ब्याज आय 31,989 करोड़ रुपये रही, जो एक साल पहले की समान अवधि में 28,113 करोड़ रुपये थी।

Written By: Sunil Chaurasia
Published : May 07, 2025 06:16 pm IST, Updated : May 07, 2025 06:16 pm IST
PNB, PNB Q4FY25 Results, PNB Q4 Results, punjab national bank, pnb dividend, pnb dividend record dat- India TV Paisa
Photo:PTI शेयरहोल्डरों को प्रत्येक शेयर पर मिलेगा 2.90 रुपये का डिविडेंड

PNB Q4FY25 Results: पब्लिक सेक्टर के पंजाब नेशनल बैंक (पीएनबी) ने आज अपने वित्तीय नतीजे जारी कर दिए। पीएनबी ने शेयर बाजार को दी सूचना में बताया कि बीते वित्त वर्ष 2024-25 की जनवरी-मार्च तिमाही में उनका नेट प्रॉफिट 52 प्रतिशत की बढ़ोतरी के साथ 4567 करोड़ रुपये हो गया। बताते चलें कि वित्त वर्ष 2023-24 की चौथी तिमाही में पीएनबी का नेट प्रॉफिट 3010 करोड़ रुपये था। पीएनबी ने बुधवार को शेयर बाजार को दी सूचना में कहा कि इस दौरान बैंक की कुल आय बढ़कर 36,705 करोड़ रुपये हो गई जबकि एक साल पहले की समान तिमाही में ये 32,361 करोड़ रुपये थी। 

पीएनबी के ब्याज आय में दर्ज की गई बढ़ोतरी

वित्त वर्ष 2024-25 की चौथी तिमाही में बैंक की ब्याज आय 31,989 करोड़ रुपये रही, जो एक साल पहले की समान अवधि में 28,113 करोड़ रुपये थी। परिसंपत्ति की गुणवत्ता के मोर्चे पर, बैंक की सकल गैर-निष्पादित परिसंपत्तियां (एनपीए) कुल कर्ज का 3.95 प्रतिशत रहीं जबकि मार्च, 2024 के अंत में ये अनुपात 5.73 प्रतिशत था। इसी तरह, बैंक का शुद्ध एनपीए भी कुल ऋण के 0.73 प्रतिशत से घटकर 0.40 प्रतिशत पर आ गया। बैंक का पूंजी पर्याप्तता अनुपात बढ़कर 17.01 प्रतिशत हो गया जबकि वित्त वर्ष 2023-24 के अंत में यह 15.97 प्रतिशत रहा था। 

शेयरहोल्डरों को प्रत्येक शेयर पर मिलेगा 2.90 रुपये का डिविडेंड

समूचे वित्त वर्ष (2024-25) के लिए बैंक का लाभ 2023-24 के 8,245 करोड़ रुपये से दोगुना होकर 16,630 करोड़ रुपये हो गया। इस दौरान बैंक की कुल आय 1,20,285 करोड़ रुपये से बढ़कर 1,38,070 करोड़ रुपये हो गई। इस बीच, बैंक के निदेशक मंडल ने शेयरधारकों को वित्त वर्ष 2024-25 के लिए 2 रुपये की फेस वैल्यू वाले प्रत्येक शेयर पर 2.90 रुपये के डिविडेंड देने का ऐलान किया है। पंजाब नेशनल बैंक ने बताया कि शेयरहोल्डरों को दिए जाने वाले इस डिविडेंड के लिए शुक्रवार, 20 जून को रिकॉर्ड डेट फिक्स की है। बताते चलें कि आज बैंक के शेयर बीएसई पर 0.32 प्रतिशत की गिरावट के साथ 94.25 रुपये के भाव पर बंद हुए।

Latest Business News

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Market News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement