Saturday, July 05, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. बाजार
  4. राकेश झुनझुनवाला की पत्नी ने इस कंपनी के बेचे 44.45 लाख स्टॉक, अब नहीं बची कोई हिस्सेदारी

राकेश झुनझुनवाला की पत्नी ने इस कंपनी के बेचे 44.45 लाख स्टॉक, अब नहीं बची कोई हिस्सेदारी

नाज़ारा टेक्नोलॉजीज लिमिटेड में एस्टेट ऑफ लेट राकेश झुनझुनवाला की की कोई हिस्सेदारी नहीं बची है। हालांकि, उनके निवेश पर 4 गुना रिटर्न जरूर मिला है।

Edited By: Alok Kumar @alocksone
Published : Jun 14, 2025 6:59 IST, Updated : Jun 14, 2025 6:59 IST
Late Rakesh Jhunjhunwala and his wife Rekha Jhunjhunwala
Photo:FILE दिवंगत राकेश झुनझुनवाला और उनकी पत्नी रेखा झुनझुनवाला

दिवंगत दिग्गज शेयर बाजार निवेशक राकेश झुनझुनवाला की पत्नी और 'एस्टेट ऑफ लेट राकेश झुनझुनवाला' की निष्पादक रेखा झुनझुनवाला ने ओपन मार्केट में बिक्री के जरिये नजारा टेक्नोलॉजीज में कंपनी की पूरी हिस्सेदारी बेच दी है। 'एस्टेट ऑफ लेट राकेश झुनझुनवाला' ने शुक्रवार को शेयर बाजार को दी सूचना में कहा कि उसके पास छह जून, 2025 तक नजारा टेक्नोलॉजीज में 44,45,120 शेयर और 5.07 प्रतिशत हिस्सेदारी थी। एक्सचेंज फाइलिंग के अनुसार, 9 जून 2025 से 12 जून 2025 तक, एस्टेट ऑफ लेट राकेश झुनझुनवाला ने कुल 17,21,500 शेयर (यानी 1.9648 प्रतिशत) बेचे थे और 13 जून 2025 को, उन्होंने 27,23,620 शेयर बेचे, जिसके परिणामस्वरूप अंतिम खुलासे के बाद से कुल 5.0734 प्रतिशत का हस्तांतरण हुआ। एस्टेट ने सूचना में कहा, आज की तारीख में नजारा टेक्नोलॉजीज लिमिटेड में एस्टेट ऑफ लेट राकेश झुनझुनवाला की संपत्ति की कोई हिस्सेदारी नहीं है।

‘बिग बुल’ के नाम से प्रसिद्ध थे राकेश झुनझुनवाला

किसी दिवंगत व्यक्ति की कुल संपत्ति और देनदारियों को 'एस्टेट' कहा जाता है और वसीयत के अनुरूप इसके निष्पादक की भूमिका दी जाती है। भारत का ‘बिग बुल’ कहे जाने वाले राकेश झुनझुनवाला का अगस्त, 2022 में निधन हो गया था। उनके निधन के बाद रेखा झुनझुनवाला ही उनकी संपत्ति की निष्पादक हैं। राकेश झुनझुनवाला ने 2017-18 में नजारा टेक्नोलॉजीज में 180 करोड़ रुपये का निवेश किया था। बीएसई और एनएसई पर उपलब्ध आंकड़ों के अनुसार, रेखा झुनझुनवाला ने शुक्रवार को एनएसई पर नज़ारा टेक्नोलॉजीज के 14.23 लाख शेयर और बीएसई पर कंपनी के 13 लाख शेयर बेचे। 

4 गुना लाभ होने की उम्मीद 

शेयरों का निपटान 1,225.19 से 1,225.63 रुपये प्रति शेयर के मूल्य दायरे में किया गया, जिससे कुल लेनदेन मूल्य 333.76 करोड़ रुपये हो गया। सूत्रों के अनुसार, यह निकासी लगभग 770 करोड़ रुपये होने का अनुमान है, जो कंपनी के लिए 4 गुना रिटर्न में तब्दील हो सकता है। नजारा टेक्नोलॉजीज का शेयर कारोबार के आखिर में सेंसेक्स पर शुक्रवार को 6.27% बढ़कर ₹1,325.00 पर बंद हुआ। पिछले एक महीने में इसमें 8.50% की बढ़ोतरी हुई है।

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Market News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement