Tata Steel Q3 Results : टाटा ग्रुप की कंपनी टाटा स्टील घाटे से मुनाफे में लौट आई है। कंपनी ने बुधवार को चालू वित्त वर्ष की तीसरी तिमाही का अपना रिजल्ट (Tata Steel Q3 Results) जारी किया है। कंपनी ने इस अवधि में 513 करोड़ रुपये का समेकित शुद्ध लाभ दर्ज किया। एक साल पहले कंपनी को 2,224 करोड़ रुपये का घाटा हुआ था। कंपनी का रिजल्ट तीसरी तिमाही में अनुमान से अधिक रहा है। दिसंबर तिमाही में कंपनी का परिचालन से राजस्व साल दर साल 3 फीसदी गिरकर 55,312 करोड़ रुपये रह गया। एक साल पहले की समान अवधि में यह 57,084 करोड़ रुपये रहा था।
घरेलू बााजार से मिली अच्छी मांग
घरेलू बाजार में अच्छी मांग ने यूरोप में कमजोर रुख की भरपाई की। टाटा स्टील ने बुधवार को शेयर बाजार को यह सूचना दी। टाटा स्टील को एकीकृत आधार पर सितंबर तिमाही में 6,511.16 करोड़ रुपये का शुद्ध घाटा हुआ था। टाटा स्टील के मुख्य कार्यपालक अधिकारी (CEO) और प्रबंध निदेशक टीवी नरेंद्रन ने कहा, ‘वैश्विक परिचालन परिवेश जटिल रहा है। चीन में आर्थिक नरमी और वैश्विक स्तर पर तनाव का असर कमोडिटी की कीमतों पर पड़ रहा है।’ उन्होंने कहा, ‘तिमाही के दौरान, चीन ने हर महीने 70-80 लाख टन स्टील का निर्यात किया है। यह साल 2015 के बाद से सबसे अधिक है और इससे वैश्विक स्टील की कीमतों के साथ-साथ लाभ पर भी प्रतिकूल प्रभाव पड़ा है।’ नरेंद्रन ने कहा, ‘इसके बावजूद टाटा स्टील इंडिया ने बेहतर मार्जिन दिया है।
शेयर में तेजी
बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज पर बुधवार को टाटा स्टील का शेयर (Tata Steel Share) बढ़त लेकर बंद हुआ था। यह 3.88 फीसदी या 5.05 रुपये की बढ़त के साथ 135.15 रुपये पर बंद हुआ था। इस समय कंपनी का मार्केट कैप 1,66,197.31 करोड़ रुपये था। टाटा स्टील के शेयर का 52 वीक हाई लेवल 142.15 रुपये है। वहीं, 52 वीक लो 101.62 रुपये है।