Wednesday, December 11, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. बाजार
  4. वीकली एक्सपायरी के दिन बाजार हुआ धड़ाम, सेंसेक्स और निफ्टी में दिखी जोरदार बिकवाली

वीकली एक्सपायरी के दिन बाजार हुआ धड़ाम, सेंसेक्स और निफ्टी में दिखी जोरदार बिकवाली

Sensex and Nifty: आज का दिन शेयर बाजार के निवेशकों के लिए ठीक नहीं रहा। सेंसेक्स और निफ्टी में जोरदार बिकवाली देखने को मिली।

Edited By: Vikash Tiwary @ivikashtiwary
Published : Jun 22, 2023 15:44 IST, Updated : Jun 22, 2023 15:48 IST
Sensex and Nifty- India TV Paisa
Photo:FILE Sensex and Nifty

Sensex and Nifty: आज का दिन शेयर बाजार के निवेशकों के लिए ठीक नहीं रहा। सेंसेक्स और निफ्टी में जोरदार बिकवाली देखने को मिली। सेंसेक्स 284 अंकों की गिरावट के साथ 63,238 पर तथा निफ्टी 85 अंक गिरकर 18,771 पर कारोबार बंद किया। कल ही बाजार ने रिकॉर्ड हाई टच करने का रिकॉर्ड बनाया था। शेयर बाजार (Stock Market) के लिए 21 जून का दिन किसी कीर्तिमान से कम नहीं था। कल सुबह जहां बीएसई सेंसेक्स बुधवार को शुरुआती कारोबार में 63,588.31 अंक के नए सर्वकालिक उच्चस्तर को छू गया। वहीं सेंसेक्स में शामिल कंपनियों ने भी एक बड़ा कीर्तिमान स्थापित किया। सेंसेक्स के रिकॉर्ड स्तर पर पहुंचने के बीच बीएसई की सूचीबद्ध कंपनियों का बाजार पूंजीकरण (मार्केट कैप) भी नए रिकॉर्ड स्तर 294.49 लाख करोड़ रुपये पर पहुंच गया। 

निवेशकों की शानदार कमाई

शेयर बाजार में तेजी के बीच बीएसई की सूचीबद्ध कंपनियों का बाजार पूंजीकरण 2,94,49,069.63 करोड़ रुपये के नए रिकॉर्ड स्तर पर पहुंच गया। यानी इनमें निवेश करने वाले लाखों निवेशकों की शानदार कमाई हुई। आपको बता दें कि शेयर बाजार में निवेश करने वाले निवेशकों को तब फायदा होता है, जब उसके द्वारा निवेश किए गए शेयरों की कीमत में बढ़ोतरी होती है। इसी से कंपनियों का मार्केट कैप भी बढ़ता है। अब बाजार में लगातार तेजी जारी रहने से कंपनियों का मार्केट कैप रिकॉर्ड हाई पर पहुंच गया है। यानी निवेशकों की कमाई भी इसी अनुपात में हुई है। 

करीब सात माह बाद सेंसेक्स इस स्तर पर पहुंचा है। पिछले साल एक दिसंबर को दिन में कारोबार के दौरान सेंसेक्स ने 63,583.07 अंक का रिकॉर्ड स्तर छुआ था। बीएसई का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स शुरुआती कारोबार में 260.61 अंक यानी 0.41 प्रतिशत की बढ़त के साथ 63,588.31 अंक पर था। पिछले साल एक दिसंबर को सेंसेक्स 63,583.07 के रिकॉर्ड स्तर पर पहुंचा था। 

 

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Market News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement