Sunday, December 15, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. फायदे की खबर
  4. सावधान! कहीं आपके Aadhaar और PAN का इस्तेमाल कर नहीं लिया गया Loan?

सावधान! कहीं आपके Aadhaar और PAN का इस्तेमाल कर नहीं लिया गया Loan?

आम लोगों को आमतौर पर कहीं भी अपना आधार कार्ड औन कार्ड नंबर शेयर करने से बचना चाहिए। इन दोनों नंबरों को भी एटीएम पिन की तरह ही किसी से भी शेयर नहीं करना चाहिए।

Written by: IndiaTV Hindi Desk
Published : January 16, 2021 9:31 IST
Aadhaar card pan card fraud misuse to get bank loan user alert update UIDAI check details सावधान! कह- India TV Paisa
Photo:TWITTER/ SURESHSGOPI19 & UIDAI

सावधान! कहीं आपके Aadhaar और PAN का इस्तेमाल कर नहीं लिया गया Loan?

नई दिल्ली. देश में साइबर क्राइम तेजी से बढ़ रहे हैं। साइबर क्राइम के इस दौर में आपको अपना पैन कार्ड (PAN Card) नंबर और आधार कार्ड (Aadhaar Card) नंबर भी अपने ATM Card के पिन की तरह सुरक्षित रखना चाहिए। रिपोर्ट्स की मानें तो देश में कई ऐसे मामले सामने आए हैं जिनमें आधार कार्ड और PAN कार्ड के जरिए फ्रॉड किया गया है। साइबर क्रिमिनल्स ने आधार कार्ड धारक का मोबाइल नंबर और पता बदल दिया है और फिर इसके आधार पर बैंक से लाखों रुपये का लोन मंजूर करवा लिया है।

पढ़ें- Aadhaar Card: अगर खो गया है आपका आधार कार्ड तो सबसे पहले करिए ये काम

पढ़ें- Aadhaar Card Update: आधार कार्ड में करवाना है बदलाव, जानिए कितना लगेगा चार्ज

फर्जीवाड़े से बचने के लिए क्या करें?
आम लोगों को आमतौर पर कहीं भी अपना आधार कार्ड औन कार्ड नंबर शेयर करने से बचना चाहिए। इन दोनों नंबरों को भी एटीएम पिन की तरह ही किसी से भी शेयर नहीं करना चाहिए। आए दिन लोगों के पास बैंक लोन के नाम पर फोन कॉल्स और मेल आते हैं, इन फोन कॉल्स और मेल पर पर कभी अपने पैन कार्ड, आधार कार्ड संबंधित जानकारी साझा न करें।

पढ़ें- Aadhaar PVC Card बनवाना है बहुत आसान, घर बैठे करें अप्लाई, जानिए तरीका
पढ़ें- Aadhaar Card: बनवाना है नया आधार कार्ड या करवाना है अपडेट, ऐसे लें घर बैठे फ्री में appointment

बैंक अधिकारियों का भी कहना है कि ऑनलाइन ऑपर देने वाले किसी भी कॉल, SMS या मेल पर हमें अपनी पर्सनल सूचना साझा नहीं करनी चाहिए, क्योंकि कई बार इसी वजह से साइबर क्रिमिनल्स हमारे बैंक खाते खाली कर देते हैं और कई बार लोन तक अप्रूव कराने की कोशिश करते हैं। अगर आपको ऐसा कोई भी फोन आए तो उसकी शिकायत नजदीकी थाने या साइबर सेल में करनी चाहिए। इस तरह के फर्जीवाड़े से साइबर क्रिमिनल्स न सिर्फ आपको चूना लगाते हैं बल्कि आपका सिबिल रिकॉर्ड भी बिगाड़ देते हैं, जिस वजह से आपको भविष्य में लोन मिलने में दिक्कतें होने लगती हैं और हो तो ये भी सकता है कि कोई भी बैंक या फाइनेंशियल कंपनियां आपको लोन न दें।

पढ़ें- Aadhaar Card Update: आधार कार्ड में अपडेट करवाना है नाम, पता या उम्र? जानिए कौन से documents की पड़ेगी जरूरत
पढ़ें- Aadhaar Card Center: आप भी खोल सकते हैं आधार कार्ड सेंटर, अच्छी है कमाई, जानिए पूरी प्रक्रिया

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। My Profit News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement