Sunday, December 15, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. फायदे की खबर
  4. Aadhaar Card Update: आधार कार्ड में करवाना है बदलाव, जानिए कितना लगेगा चार्ज

Aadhaar Card Update: आधार कार्ड में करवाना है बदलाव, जानिए कितना लगेगा चार्ज

Aadhaar Card Update: महत्वपूर्ण दस्तावेजों के जरिए वेरिफिकेशन करवाकर आप अपने आधार कार्ड को अपडेट करवा सकते हैं। आइए आपको बताया है Aadhaar Enrolment और Aadhaar Update Centers पर विभिन्न सेवाओं के लिए कितना चार्ज लिया जाता है।

Written by: IndiaTV Hindi Desk
Updated : December 17, 2020 12:45 IST
Aadhaar Update: आधार कार्ड में...- India TV Paisa
Photo:INDIA TV

Aadhaar Update: आधार कार्ड में करवाना है बदलाव, जानिए कितना लगेगा चार्ज

आधार कार्ड आज हर भारतवासी के लिए बहुत अहम दस्तवावेज बन गया है। आज आधार की जरूर तकरीबन हर छोटे-बड़े काम में पड़ती है। बैंक में अकाउंट खुलवाने, पैन कार्ड बनवाने या फिर मोबाइल नंबर वेरिफिकेशन से लेकर विभिन्न छोटी-बड़ी सरकारी योजनाओं का लाभ आधार के जरिए आसानी से उठाया जा सकता है। लेकिन अगर आपके आधार कार्ड में मामूली गलती भी है तो हो सकता है कि आपको परेशानी का सामना करना पड़े। अगर आपके आधार कार्ड में गलती है या भी फिर कुछ सुधार करवाना है तो परेशान होने की जरूरत नहीं है। महत्वपूर्ण दस्तावेजों के जरिए वेरिफिकेशन करवाकर आप अपने आधार कार्ड को अपडेट करवा सकते हैं। आइए आपको बताया है  Aadhaar Enrolment और Aadhaar Update Centers पर विभिन्न सेवाओं के लिए कितना चार्ज लिया जाता है।

  1. आधार कार्ड के लिए पंजीकरण Aadhaar Enrolment- फ्री सेवा
  2. जरूरी बायोमेट्रिक अपडेट (डेमोग्राफी अपडेट सहित) Mandatory Biometric Update- फ्री सेवा
  3. बायोमेट्रिक अपडेट (डेमोग्राफी अपडेट सहित या इसके बिना) Biometric Update - ₹100
  4. डेमोग्राफिक अपडेट Demographic Update -  ₹50
  5. ई-आधार डाउनलोड और ए4 शीट पर कलर प्रिंट (e-Aadhaar download and color print on A4 Sheet) - ₹50
  6. आप अपने आधार कार्ड में पता ऑनलाइन माध्यम से अपडेट कर सकते हैं। इसका कोई शुल्क नहीं लिया जाता।

Aadhaar PVC Card का चार्ज है 50 रुपये, ऐसे बनवा सकते हैं

  1. सबसे पहले UIDAI की वेबसाइट खोले- https://uidai.gov.in/
  2. My Aadhaar पर जाए और Order Aadhaar PVC Card पर क्लिक करें
  3. अब नए टैब में नया पेज खुलेगा, यहां अपना 12 डिजिट वाला आधार नंबर या 16 डिजिट वाला VID या फिर 28 डिजिट वाला EID डालें
  4. फिर सिक्योरिटी कोड लिखे, अब OTP या TOTP पर क्लिक करें, ये आपको बॉक्स में भरना होगा।
  5. अब नए पेज पर पेमेंट का ऑप्शन आएगा, उसपर क्लिक करके 50 रुपये का पेमेंट करें।
  6. कुछ दिनों बाद UIDAI द्वारा Aadhaar PVC कार्ड आपके पते पर डाक द्वारा पहुंचा दिया जाएगा।

Aadhaar PVC Card की खासियत

  1. Durable-  Aadhaar PVC Card टिकाऊ है। इसका आप लंबे समय तक उपयोग कर सकते हैं। कागज के आधार कार्ड के मुकाबले ये कार्ड पानी में भीगने पर खराब नहीं होता।
  2. पर्स में रखने में बेहद आसान, इसे आप कभी भी अपने साथ कैरी कर सकते हैं।
  3. Secure QR Code / सुरक्षित QR कोड
  4. Hologram / होलोग्राम
  5. Guilloche Pattern / गिलोच पैटर्न
  6. Ghost Image & Micro Text

ये भी पढ़ें

घर बैठे अपने Aadhaar Biometric को करें लॉक-अनलॉक, बेहद आसान है प्रक्रिया

Aadhaar Card Center: आप भी खोल सकते हैं आधार कार्ड सेंटर, अच्छी है कमाई, जानिए पूरी प्रक्रिया

Aadhaar Card Update: आधार कार्ड में अपडेट करवाना है नाम, पता या उम्र? जानिए कौन से documents की पड़ेगी जरूरत

Aadhaar Card: बनवाना है नया आधार कार्ड या करवाना है अपडेट, ऐसे लें घर बैठे फ्री में appointment

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। My Profit News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement