Friday, March 29, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. फायदे की खबर
  4. PM kisan Samman Nidhi के तहत एक साल में मिलेंगे 42,000 रुपए, जानिए कैसे

PM kisan Samman Nidhi के तहत एक साल में मिलेंगे 42,000 रुपए, जानिए कैसे

आधिकारिक वेबसाइट के मुताबिक, पीएम किसान मानधन योजना छोटे और सीमांत किसानों को मासिक पेंशन देने की सरकारी स्कीम है। इस योजना के तहत 3,000 रुपए मासिक पेंशन यानी सालाना 36,000 रुपए दिए जाते हैं।

India TV Paisa Desk Edited by: India TV Paisa Desk
Updated on: October 10, 2020 21:08 IST
PM kisan Samman Nidhi can get 42000 Rupees annually know how- India TV Paisa
Photo:PM KISAN

PM kisan Samman Nidhi can get 42000 Rupees annually know how

नई दिल्‍ली। यह तो सभी जानते हैं कि पीएम किसान सम्‍मान निधि (PM kisan Samman Nidhi) के तहत केंद्र सरकार किसानों को साल में 6,000 रुपए तीन बराबर किस्‍तों में सीधे उनके बैंक खाते में देती है। इस योजना में एक सबसे बड़ा फायदा भी छुपा है। पीएम किसान सम्‍मान निधि प्राप्‍त करने वाले पात्र किसानों को सरकार हर महीने 3000 रुपए देगी, लेकिन इसके लिए शर्त है कि किसान की उम्र 60 साल होनी चाहिए। यह एक तरह से किसानों के लिए पेंशन है। सालभर की पेंशन के 36,000 रुपए और 6000 रुपए पीएम किसान के मिलाकर किसान को सालभर में कुल 42,000 रुपए मिलेंगे।

कैसे मिलते हैं 36,0000 रुपए जानिए पूरा गणित

जब आप पीएम किसान सम्मान निधि में रजिस्ट्रेशन कराते हैं तब उसी समय पीएम किसान मानधन योजना (PM kisaan Mandhan Yojana) में भी आपका रजिस्ट्रेशन हो जाता है। इस योजना में आपको साल में 2,000 रुपए की 3 किस्तों में आर्थिक मदद मिलने के साथ पेंशन के तौर पर हर महीने 3,000 रुपए मिलेंगे। इस तरह से 3,000 रुपए महीना के हिसाब से आपको 36,000 रुपए सालाना पेंशन मिलेगी। इस बात की जानकारी पीएम किसान सम्मान निधि की आधिकारिक वेबसाइट www.pmkisan.gov.in पर दर्ज है।

क्या है मानधन योजना

आधिकारिक वेबसाइट के मुताबिक, पीएम किसान मानधन योजना छोटे और सीमांत किसानों को मासिक पेंशन देने की सरकारी स्कीम है। इस योजना के तहत 3,000 रुपए मासिक पेंशन यानी सालाना 36,000 रुपए दिए जाते हैं। अगर पीएम किसान सम्मान निधि में रजिस्टर्ड नहीं हैं तो 18-40 साल की उम्र के बीच योगदान करना होता है। अगर आप पीएम सम्मान निधि का फायदा उठा रहे हैं तो उसमें मिलने वाली किस्त से आप सीधे मान धन योजना में योगदान  कर सकते हैं।

मानधन योजना में आपको कम से 55 रुपए महीना और अधिक से अधिक 200 रुपए का योगदान करना होता है। अगर आप 55 रुपए का योगदान करते हैं तो साल भर में आपका 660 रुपए का योगदान बनता है। वहीं 200 रुपए महीने का योगदान करने पर यह 24,00 रुपए बनता है। 60 साल की उम्र पार करने के बाद आपको 3,000 रुपए पेंशन मिलनी शुरू हो जाएगी। इस तरह से आपको 36,000 रुपए और 6,000 रुपए मिलाकर सालाना 42,000 रुपए  का फायदा होगा। 

चुनना होगा विकल्प

पीएम किसान सम्मान निधि का फॉर्म भरते समय आपको पीएम किसान मानधन योजना के लिए कोई डॉक्यूमेंट्स या कोई फॉर्म नहीं भरना है। बस आपको पीएम किसान का फॉर्म भरते समय पीएम किसान मानधन योजना का विकल्प चुनना होगा।

ये भी पढ़ें:- 

महिंद्रा की इन गाड़ियों को खरीदने पर मिलेगा 1 लाख का मुफ्त कोरोना बीमा 

पिता रामविलास पासवान को मुखाग्नि देने के बाद बेहोश होकर गिरे चिराग पासवान

नई दिल्ली-लखनऊ और अहमदाबाद-मुंबई के बीच 17 अक्टूबर से चलेगी तेजस एक्सप्रेस, इन नियमों का करना होगा पालन

ATM के फेल ट्रांजेक्शन पर बैंक देगा मुआवजा, जानिए RBI का नया नियम और ऐसे करें शिकायत

SBI ग्राहकों के लिए खुशखबरी, ऐवरेज मिनिमम बैलेंस की लिमिट घटाई

सैमसंग की इस टीवी पर मिलेगी 50 हजार तक की छूट, ये है Amazon-Flipkart फेस्टिवल सेल के ऑफर की पूरी डीटेल

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। My Profit News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement