Saturday, December 14, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. बिज़नेस
  4. PM kisan Samman Nidhi: जानिए कब आएगी आपके बैंक खाते में 2000 रुपए की अगली किस्त

PM kisan Samman Nidhi: जानिए कब आएगी आपके बैंक खाते में 2000 रुपए की अगली किस्त

अब सरकार इस पीएम किसान सम्मान निधि योजना की अगली किस्त जल्द ही जारी करने वाली है।

Edited by: India TV Paisa Desk
Updated : October 02, 2020 23:39 IST
PM Kisan samman nidhi yojana know when you will get next installment- India TV Paisa
Photo:FILE PHOTO

PM Kisan samman nidhi yojana know when you will get next installment

नई दिल्‍ली। केंद्र सरकार की महात्‍वाकांक्षी PM kisan Samman Nidhi Yojana के तहत किसानों को एक साल में 6000 रुपए तीन बराबर किस्‍तों में प्रदान किए जाते हैं। केंद्र सरकार की यह किसानों के लिए एक महत्‍वपूर्ण योजना है।   

कब आएगी अगली किस्त

सरकार ने इस योजना की छठी किस्त अगस्त में जारी कर दी थी। अगस्त महीनें में करीब 20 लाख किसानों के अकाउंट में करीब 17 हजार करोड़ रुपए ट्रांसफर किए गए हैं। अब सरकार इस पीएम किसान सम्मान निधि योजना की अगली किस्त जल्द ही जारी करने वाली है। केंद्र सरकार पीएम किसान सम्मान निधि की सातवीं किस्त नवंबर के अंतिम सप्ताह तक आने की संभावना है। या इसके पहले भी हो सकता है। सातवीं किस्त में सरकार किसानों के बैंक खातों  में 2000 रुपए की अगली किस्त भेजेगी। इसके अलावा सरकार अब उन लोगों पर नकेल कसने की तैयारी कर रही है जो गलत तरीके से इस योजना का लाभ उठा रहे हैं।

कैसे कराएं रजिस्ट्रेशन

अगर आपने इस योजना में रजिस्ट्रेशन नहीं कराया है तो जल्द ही रजिस्ट्रेशन करा लीजिए। आप घर बैठे ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करा सकते हैं। इसके लिए आपके पास खतौनी, आधार कार्ड, मोबाइल नंबर और बैंक अकाउंट नंबर होना जरूरी है। इसके बाद आप सरकारी बेवसाइट pmkisan.nic.in पर जाकर अपना रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं।

बांद्रा से झांसी और कानपुर, अहमदाबाद से आगरा और ग्वालियर तथा रतलाम से ग्वालियर और भिंड के लिए 6 स्पेशल ट्रेन

इन किसानों को नहीं मिलता लाभ

सरकार ने इस योजना का लाभ देने के लिए कुछ नियम भी बनाए हैं। अगर आप मझोले या छोटे किसान है तो आप इस योजना में अपना नाम दर्ज करा सकते हैं। अगर आप किसी की जमीन पर काम करते हैं और खतौनी में आपका नाम नहीं है तो आप स योजना के पात्र नहीं हैं। इसके अलावा अगर आपके पिता या दादा के नाम से जमीन है और आप खेती करते हैं तो आपको लाभ नहीं मिलेगा।

ALSO READ

हाथरस मामले पर बड़ी कार्रवाई, एसपी-डीएसपी समेत कई पुलिसकर्मी किए गए सस्पेंड

यूपी के उप-मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य कोरोना संक्रमित पाए गए

हाथरस केस: पहली बार पुलिस ने बताई मीडिया बैन की वजह, इंडिया टीवी संवाददाता की शर्ट फटी

महंगे होंगे मोबाइल फोन! सरकार ने डिस्प्ले पर 10 प्रतिशत आयात शुल्क लगाया

India TV Exclusive: जानिए हाथरस पीड़िता के भाई ने इंडिया टीवी के क्या कुछ कहा

 

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Business News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement