Saturday, April 27, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. फायदे की खबर
  4. वोडाफोन ने पेश किया छोटा चैंपियन, मात्र 38 रुपए में 28 दिनों के लिए मिल रहा है कॉलिंग और डाटा

वोडाफोन ने पेश किया छोटा चैंपियन, मात्र 38 रुपए में 28 दिनों के लिए मिल रहा है कॉलिंग और डाटा

वोडाफोन ने सोमवार को अपने प्रीपेड ग्राहकों के लिए छोटा चैंपियन ऑफर पेश किया है। इसके तहत मात्र 38 रुपए में 28 दिनों तक कॉलिंग और डाटा का यूज किया जा सकता है

Manish Mishra Manish Mishra
Published on: November 13, 2017 19:59 IST
Amazing Offer : वोडाफोन ने पेश किया छोटा चैंपियन, मात्र 38 रुपए में 28 दिनों के लिए मिल रहा है कॉलिंग और डाटा- India TV Paisa
Amazing Offer : वोडाफोन ने पेश किया छोटा चैंपियन, मात्र 38 रुपए में 28 दिनों के लिए मिल रहा है कॉलिंग और डाटा

नई दिल्ली। दूरसंचार कंपनी वोडाफोन इंडिया ने सोमवार को अपने प्रीपेड ग्राहकों के लिए वोडाफोन छोटा चैंपियन ऑफर पेश किया है। इस ऑफर में ग्राहकों को वॉयस कॉलिंग और डाटा दोनों की सुविधा मिलेगी। इसकी कीमत 38 रुपए है। कंपनी की एक विज्ञप्ति के मुताबिक वोडाफोन छोटा चैंपियन ऑफर के तहत ग्राहकों को बात करने के लिए 100 लोकल और एसटीडी मिनट और 28 दिनों के लिए 100 एमबी 3G/4G डाटा मुफ्त मिलेगा।

इस मौके पर वोडाफोन इंडिया के कंज्यूमर बिजनेस के एसोसिएट निदेशक अवनीश खोसला ने विज्ञप्ति में कहा है कि वोडाफोन हमेशा से अपने उपभोक्ताओं को पैसा वसूल सेवाएं देता रहा है। वोडाफोन छोटा चैंपियन इसी दिशा में एक प्रयास है।

मध्यप्रदेश एवं छत्तीसगढ़, बिहार एवं झारखंड तथा आंध्रप्रदेश एवं तेलंगाना में वोडाफोन के उपभोक्ता मात्र 38 रुपए में 28 दिनों के लिए 100 लोकल एसटीडी कॉलिंग मिनट और 200 एमबी 2G डाटा का लाभ उठा सकते हैं। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, वोडाफोन छोटा चैंपियन पैक सभी रिटेल आउटलेट्स, वेबसाइट, My Vodafone ऐप और USSD कोड के माध्यम से रिचार्ज के लिए उपलब्ध है।

यह भी पढ़ें : Vodafone के ग्राहकों की हुई चांदी, कंपनी अब हर रोज 1GB की जगह दे रही है 1.5GB डाटा

यह भी पढ़ें : AirAsia का ऑफर: 99 रुपए बेस फेयर में घरेलू और 444 रुपए में इंटरनेशनल उड़ान

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। My Profit News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement