Sunday, December 07, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. फायदे की खबर
  4. FASTag Annual Pass: फास्टैग एनुअल पास से कितने रुपये की होगी बचत, यहां समझें पूरा गणित

FASTag Annual Pass: फास्टैग एनुअल पास से कितने रुपये की होगी बचत, यहां समझें पूरा गणित

फास्टैग एनुअल पास के जरिए न्यूनतम 7000 रुपये और अधिकतम 17,000 रुपये तक की बचत की जा सकती है।

Written By: Sunil Chaurasia
Published : Aug 12, 2025 02:34 pm IST, Updated : Aug 12, 2025 02:34 pm IST
FASTag, FASTag annual pass, nhai, national highways authority of india, national highway, national e- India TV Paisa
Photo:PTI फास्टैग एनुअल पास से अधिकतम 17,000 रुपये की भी हो सकती है बचत

FASTag Annual Pass: शुक्रवार, 15 अगस्त को स्वतंत्रता दिवस के मौके पर देशभर में फास्टैग एनुअल पास की शुरुआत होने जा रही है। ये एनुअल पास सिर्फ नॉन-कमर्शियल गाड़ियों (कार, जीप, वैन) के लिए लागू होगा। इस पास की कीमत 3000 रुपये होगी, जिससे आप एक साल में कम से कम 7000 रुपये की बचत कर सकेंगे। ये एनुअल पास जारी होने वाली तारीख से एक साल या 200 ट्रिप के लिए (जो भी पहले हो) वैलिड होगा। फास्टैग एनुअल पास सिर्फ नेशनल हाईवे पर ही मान्य होगा, राज्य सरकार के अधीन आने वाले हाईवे पर साधारण फास्टैग अकाउंट से सामान्य रूप से टोल कटेगा।

फास्टैग एनुअल पास से न्यूनतम 7000 रुपये की बचत

1 साल की वैलिडिटी के साथ आने वाले इस पास से आप सिर्फ 3000 रुपये में 10,000 रुपये से ज्यादा का सफर कर सकते हैं और हर साल कम से कम 7000 रुपये की बचत कर सकते हैं। इस पास के जरिए एक टोल प्लाजा को क्रॉस करने का औसत टोल करीब 15 रुपये पड़ेगा, जबकि भारत में अभी एक टोल प्लाजा क्रॉस करने के लिए 50 से 100 रुपये तक का टोल चुकाना होता है। 

अधिकतम 17,000 रुपये की भी हो सकती है बचत

मान लीजिए, अगर आप 50 रुपये प्रति टोल के हिसाब से ही 200 बार टोल पार करते हैं तो इस हिसाब से आपको 10,000 रुपये का भुगतान करना पड़ता है। लेकिन इस एनुअल पास के जरिए आप सिर्फ 3000 रुपये में ही 200 टोल पार कर सकते हैं। इसी तरह, अगर आप 100 रुपये प्रति टोल के हिसाब से 200 बार टोल प्लाजा क्रॉस करते हैं तो इस हिसाब से आपको कुल 20,000 रुपये का भुगतान करना पड़ता है। लेकिन इस एनुअल पास के जरिए सिर्फ 3000 रुपये में ही काम हो जाएगा। इसका सीधा मतलब ये हुआ कि फास्टैग एनुअल पास के जरिए आप न्यूनतम 7000 रुपये और अधिकतम 17,000 रुपये तक की बचत कर सकते हैं।

फास्टैग एनुअल पास से होने वाली बचत का कैलकुलेशन

उदाहरण के लिए, अगर आप NH-8 के रास्ते गुरुग्राम से मानेसर जाते हैं तो आपको एक ट्रिप के लिए 85 रुपये का टोल चुकाना पड़ता है। अगर आप गुरुग्राम से मानेसर और मानेसर से वापस गुरुग्राम आते हैं तो आपको दो ट्रिप के लिए कुल 170 रुपये का टोल चुकाना होता है। इस तरह से, अगर आप इस रूट पर 200 ट्रिप करते हैं तो आपको कुल 17,000 रुपये का टोल चुकाना पड़ेगा। लेकिन अगर आपके पास फास्टैग एनुअल पास है तो आप सिर्फ 3000 रुपये में ही गुरुग्राम से मानेसर और मानेसर से गुरुग्राम के बीच 200 ट्रिप लगा सकते हैं। यहां आपको सीधे-सीधे 14,000 रुपये की बचत होगी।

Latest Business News

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। My Profit News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement