Saturday, December 06, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. फायदे की खबर
  4. इन देशों में बेहद कम खर्च में स्थायी निवासी बन सकते हैं भारतीय, यहां जानें नाम और लागत

इन देशों में बेहद कम खर्च में स्थायी निवासी बन सकते हैं भारतीय, यहां जानें नाम और लागत

संयुक्त अरब अमीरात (UAE) ने भारतीय नागरिकों के लिए AED 1,00,000 यानी लगभग 23.4 लाख रुपये की एकमुश्त फीस पर लाइफटाइम गोल्डन वीजा शुरू किया है।

Written By: Sunil Chaurasia
Published : Jul 07, 2025 04:57 pm IST, Updated : Jul 07, 2025 04:57 pm IST
permanent residents, permanent residency, uae, Paraguay, Panama, Uruguay, Portugal, Greece, Thailand- India TV Paisa
Photo:PIXABAY अब मध्यम वर्ग के लोग कम खर्च में विदेशों में जाकर बस सकते हैं

बिजनेस और नौकरी के लिए अकसर भारतीय नागरिक दूसरे देशों का रुख करते हैं और अगर सबकुछ अच्छा रहा तो वहीं अपने परिवार के साथ बस जाते हैं। हालांकि, ये सब सिर्फ अमीर लोगों के लिए ही था और मध्यम वर्ग के लोगों के लिए दूसरे देशों में बसना सिर्फ एक सपने जैसा था। लेकिन अब मध्यम वर्ग के लोग भी बहुत कम खर्च में विदेशों में जाकर बस सकते हैं। आज हम यहां आपका उन देशों के बारे में बताएंगे, जहां आप कम से कम खर्च में परिवार के साथ बस सकते हैं।

यूएई

संयुक्त अरब अमीरात (UAE) ने भारतीय नागरिकों के लिए AED 1,00,000 यानी लगभग 23.4 लाख रुपये की एकमुश्त फीस पर लाइफटाइम गोल्डन वीजा शुरू किया है। ये पूरी तरह से नॉमिनेशन-बेस्ड है। इसमें न तो कोई न्यूनतम वेतन की सीमा है और न ही आपको प्रॉपर्टी या बिजनेस में निवेश करने की जरूरत है। अगर आप योग्य हैं और आपका बैकग्राउंट साफ-सुथरा है तो आपका नॉमिनेशन हो सकता है।

पराग्वे

पराग्वे पहले अपने स्थानीय बैंक में 5000 अमेरिकी डॉलर ( करीब 4.25 लाख रुपये) जमा करके भारतीयों को स्थायी निवास प्रदान करता था। लेकिन अब बैंक में पैसा जमा कराने के नियम को भी खत्म कर दिया गया है। नए नियमों के तहत, बैंक में पैसा जमा करने की जरूरत नहीं है। भारतीय नागरिक अब अस्थायी निवास के लिए आवेदन कर सकते हैं और दो साल से कम समय में स्थायी स्थिति में जा सकते हैं।

पनामा

पनामा दूरस्थ कार्य, आर्थिक संबंधों या स्थानीय कंपनी पंजीकृत करके लचीले स्थायी निवास विकल्प प्रदान करता है। सबसे सुलभ रास्ते के लिए मुख्य आवेदक के लिए 5,000 अमेरिकी डॉलर (4.25 लाख रुपये) जमा करने की जरूरत होती है, साथ ही प्रत्येक आश्रित के लिए 2000 अमेरिकी डॉलर। जमा राशि कम है, लेकिन कानूनी और प्रसंस्करण शुल्क सहित कुल लागत आम तौर पर 15 से 20 लाख रुपये के बीच होती है।

उरुग्वे

उरुग्वे कम लागत वाला स्थायी निवास हो सकता है जिसमें किसी निवेश की जरूरत नहीं होती है। आवेदकों को पेंशन, व्यावसायिक लाभ या दूरस्थ कार्य से 1,500-2,000 अमेरिकी डॉलर (लगभग 1.3-1.7 लाख रुपये) की स्थिर मासिक आय साबित करनी होगी।

पुर्तगाल

पुर्तगाल भारतीयों के लिए यूरोप के सबसे अच्छे गंतव्यों में से एक बना हुआ है। D7 वीजा के माध्यम से, आर्थिक रूप से स्वतंत्र व्यक्ति पुर्तगाल में दीर्घकालिक पट्टे या संपत्ति के साथ लगभग EUR 10,440 (INR 9 लाख) की सालाना आय दिखाकर स्थाई निवास प्राप्त कर सकते हैं। आवेदकों को देश में साल में कम से कम 183 दिन रहना होगा और 5 साल बाद वे नागरिकता के लिए आवेदन कर सकते हैं।

Latest Business News

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। My Profit News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement