Saturday, December 14, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. फायदे की खबर
  4. Kotak Mahindra Bank ने FD की ब्याज दरों में की बढ़ोतरी, जानिए एक वर्ष की एफडी पर कितना मिल रहा फायदा

Kotak Mahindra Bank ने FD की ब्याज दरों में की बढ़ोतरी, जानिए एक वर्ष की एफडी पर कितना मिल रहा फायदा

Kotak Mahindra Bank ने एफडी की ब्याज दरों में इजाफा किया है। इसके बाद सामान्य निवेशकों को 3 से लेकर 4 वर्ष से कम की एफडी पर ब्याज को 6.50 प्रतिशत से बढ़ाकर 7.00 प्रतिशत ब्याज दिया जा रहा है।

Edited By: Abhinav Shalya
Published : Dec 12, 2023 11:38 IST, Updated : Dec 12, 2023 11:44 IST
Kotak Mahindra Bank- India TV Paisa
Photo:FILE कोटक महिंद्रा बैंक ने एफडी की ब्याज दर को 0.85 प्रतिशत तक बढ़ाया है।

निजी क्षेत्र के कोटक महिंद्रा बैंक की ओर से दो करोड़ रुपये से कम की एफडी की ब्याज दरों में बढ़ोतरी का ऐलान किया है। इस बढ़ोतरी के बाद सामान्य निवेशकों को अधिकतम 7.25 प्रतिशत और वरिष्ठ नागरिकों को अधिकतम 7.80 प्रतिशत का ब्याज बैंक द्वारा दिया जा रहा है। 

इन अवधि की एफडी की ब्याज दरों में किया बदलाव 

बैंक की ओर से दी गई जानकारी के मुताबिक, 23 महीने से लेकर दो वर्ष से कम की एफडी पर सामान्य निवेशकों को 7.25 प्रतिशत का ब्याज मिलेगा। वहीं, वरिष्ठ नागरिकों को 7.80 प्रतिशत की ब्याज मिलेगी, जो कि पहले 7.75 प्रतिशत थी। वहीं, 2 वर्ष या उससे अधिक की एफडी पर समान्य निवेशकों को 7.10 प्रतिशत का ब्याज मिलेगा। वरिष्ठ नागरिकों को 7.65 प्रतिशत ब्याज मिलेगा। 

इसके अलावा 3 से लेकर 4 वर्ष से कम की एफडी पर ब्याज को 6.50 प्रतिशत से बढ़ाकर 7.00 प्रतिशत कर दिया है। इस अवधि की एफडी पर वरिष्ठ नागरिकों को 7.60 प्रतिशत का ब्याज मिलेगा, जो कि पहले 7.00 प्रतिशत था। 4 वर्ष से लेकर 5 वर्ष की एफडी पर सामान्य निवेशकों के लिए ब्याज को 6.25 प्रतिशत से बढ़ाकर 7.00 प्रतिशत कर दिया गया है। वरिष्ठ नागरिकों को अब 7.60 प्रतिशत का ब्याज मिल रहा है, जो कि पहले 7.00 प्रतिशत था।  

कोटक महिंद्र बैंक में एफडी की ब्याज दरें 

कोटक महिंद्र बैंक की ओर से 7 दिनों से लेकर 10 वर्ष तक की एफडी ऑफर की जा रही है, जिस पर बैंक द्वारा 2.75 प्रतिशत से लेकर 7.25 प्रतिशत का ब्याज दर दिया जा रहा है। एक वर्ष की एफडी पर बैंक में ब्याज 7.10 प्रतिशत है। ये ब्याज दरें 11 दिसंबर से लागू हैं।

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। My Profit News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement