Wednesday, June 18, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. फायदे की खबर
  4. Bank of Baroda का होम लोन हो गया सस्ता, शुरुआती ब्याज दर अब महज है इतनी

Bank of Baroda का होम लोन हो गया सस्ता, शुरुआती ब्याज दर अब महज है इतनी

यह दर 15 लाख और उससे ज्यादा के लोन पर लागू होगी और यह उधारकर्ता के क्रेडिट स्कोर से जुड़ी होगी। नई कम होम लोन दरों से घर का स्वामित्व और भी अधिक किफायती हो जाएगा।

Edited By: Sourabha Suman @sourabhasuman
Published : May 06, 2025 14:35 IST, Updated : May 06, 2025 14:45 IST
यह दरें नए होम लोन और होम इम्प्रूवमेंट लोन पर लागू होंगी।
Photo:FILE यह दरें नए होम लोन और होम इम्प्रूवमेंट लोन पर लागू होंगी।

सार्वजनिक क्षेत्र के बैंक ऑफ बड़ौदा ने अपने ग्राहकों को बड़ी राहत देते हुए होम लोन की शुरुआती ब्याज दर में कटौती कर दी है। बैंक ने शुरुआती ब्याज दर 8.40 प्रतिशत को घटाकर 8 प्रतिशत कर दिया है। बैंक ने कहा कि यह दरें नए होम लोन और होम इम्प्रूवमेंट लोन पर लागू होंगी। यह दर 15 लाख और उससे ज्यादा के लोन पर लागू होगी और यह उधारकर्ता के क्रेडिट स्कोर से जुड़ी होगी। बैंक ऑफ बड़ौदा ने पहले ही रेपो रेट से जुड़े लोन वाले अपने मौजूदा ग्राहकों को रेपो रेट में कटौती का लाभ दे दिया है।

महिला उधारकर्ताओं के लिए राहत

खबर के मुताबिक, बैंक तैयार संपत्तियों, होम लोन की शिफ्टिंग पर महिला उधारकर्ताओं के लिए 0.05% प्रति वर्ष और 40 वर्ष से कम आयु के उधारकर्ताओं के लिए 0.10% प्रति वर्ष की छूट भी दे रहा है। बैंक के इस कदम से नई कम होम लोन दरों से घर का स्वामित्व और भी अधिक किफायती हो जाएगा।

कई बैंक घटा चुके हैं ब्याज

बैंक ऑफ बड़ौदा से पहले भारतीय स्टेट बैंक, पंजाब नेशनल बैंक, इंडियन बैंक, बैंक ऑफ महाराष्ट्र और केनरा बैंक जैसे बैंकों ने भी होम लोन की दरों में कटौती की है। भारतीय रिजर्व बैंक ने हाल के महीनों में नीतिगत दर में 50 आधार अंकों की कटौती की है, जिसके बाद बैंकों ने भी ग्राहकों को राहत दी है।

एलआईसी ने बढ़ाई हिस्सेदारी

कुछ दिनों पहले ही एलआईसी ने बैंक ऑफ बड़ौदा (बीओबी) में अपनी हिस्सेदारी करीब 2 फीसदी बढ़ाकर 7.05 फीसदी कर ली है। एलआईसी ने डेढ़ साल की अवधि में खुले बाजार से अतिरिक्त 10.45 करोड़ शेयर हासिल किए हैं। एलआईसी के मुताबिक 20 नवंबर, 2023 और 16 अप्रैल, 2025 के बीच किए गए अधिग्रहण के साथ, मुंबई स्थित बैंक में एलआईसी की हिस्सेदारी 5. 03 फीसदी से बढ़कर 7.05 फीसदी हो गई है।

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। My Profit News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement