Friday, December 13, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. फायदे की खबर
  4. UPI भुगतान में Rupay Credit Card का इस्तेमाल कर ऐसे बचाएं पैसे, बचत जानकर चौंक जाएंगे आप

UPI भुगतान में Rupay Credit Card का इस्तेमाल कर ऐसे बचाएं पैसे, बचत जानकर चौंक जाएंगे आप

Rupay Credit Card को UPI से लिंक करके आप आसानी से भुगतान कर सकते हैं। इससे आप अपने कार्ड के रिवॉर्ड सिस्टम के मुताबिक पैसे बचा सकते हैं।

Edited By: Abhinav Shalya
Published : Nov 27, 2023 17:15 IST, Updated : Nov 27, 2023 19:29 IST
UPI- India TV Paisa
Photo:FILE क्रेडिट कार्ड यूपीआई के इस्तेमाल से आप दैनिक खर्चों पर पैसे बचा सकते हैं।

UPI आज के समय में ऑनलाइन लेनदेन करने का सबसे लोकप्रिय माध्यम है। यूपीआई का ज्यादा से ज्यादा इस्तेमाल हो इसके लिए आरबीआई ने क्रेडिट कार्ड को भी इससे लिंक कर दिया है। इसकी मदद से आप आसानी से क्रेडिट कार्ड के जरिए भी यूपीआई भुगतान कर सकते हैं। अगर आपके पास रुपे क्रेडिट कार्ड भी नहीं है तो आपको चिंता करने की जरूरत नहीं है आपके पास जिस बैंक का भी क्रेडिट कार्ड है उससे आप वर्चुअल रुपे क्रेडिट कार्ड ले सकते हैं। आज के समय में ज्यादातर बैंक ऐप के माध्यम से वर्चुअल रुपे क्रेडिट कार्ड उपलब्ध करा रहे हैं।

कैसे रिवॉर्ड पाएं? 

क्रेडिट कार्ड से यूपीआई भुगतान के जरिए आप दैनिक खर्चों पर भी रिवॉर्ड प्राप्त करके पैसे बचा सकते हैं। उदाहरण के लिए आपके पास टाटा न्यू इन्फिनिटी एचडीएफसी बैंक क्रेडिट कार्ड है तो आप अपने दौनिक खर्चों पर आसानी से 2 प्रतिशत तक का कैशबैक प्राप्त कर सकते हैं। यहां आपको 10,000 रुपये तक खर्च करने पर 200 टाटा न्यू कॉइन मिलते हैं और एक न्यू कॉइन एक रुपये के बराबर होता है। इस पैसे का इस्तेमाल आप आसानी से मोबाइल रिचार्ज या फिर किसी और जगह कर सकते हैं। 

बता दें, रिवॉर्ड प्वाइंट्स हर क्रेडिट कार्ड के लिए अलग-अलग होते हैं। ऐसे में आपके कार्ड के हिसाब से आपका रिवॉर्ड भी बदल सकता है। इसके अलावा एपीएस पेमेंट, इंश्योरेंस प्रीमियम के भुगतान, ईएमआई, वॉलेट, ईएमआई और रेंट आदि के भुगतान पर किसी भी प्रकार के रिवॉर्ड प्वाइंट्स क्रेडिट कार्ड पर नहीं मिलते हैं। अगर आप ऐसे भुगतान क्रेडिट कार्ड से करते हैं तो आपका कैशबैक या रिवॉर्ड कम हो सकता है। 

ऑनलाइन कर सकते हैं क्रेडिट कार्ड यूपीआई का इस्तेमाल 

क्रेडिट कार्ड यूपीआई का इस्तेमाल आप ऑनलाइन ई-कॉमर्स वेबसाइट्स से शॉपिंग करने पर कर सकते हैं। इसका फायदा ये है कि क्रेडिट कार्ड यूपीआई से भुगतान करते समय आपको कोई डिटेल नहीं देनी होगी और न ही ओटीपी दर्ज करना होगा।

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। My Profit News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement