Sunday, December 15, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. मेरा पैसा
  4. Post Office की ये 9 बचत योजनाएं आपके पैसे को कर देंगी डबल, जानिए इनके बारे में सबकुछ

Post Office की ये 9 बचत योजनाएं आपके पैसे को कर देंगी डबल, जानिए इनके बारे में सबकुछ

पोस्ट ऑफिस की ये बचत योजनाएं आपके धन को डबल करने का भी वादा करती हैं।

Edited by: India TV Paisa Desk
Published : April 14, 2021 16:49 IST
9 Post Office Saving Schemes will double your money Check details- India TV Paisa
Photo:FILE PHOTO

9 Post Office Saving Schemes will double your money Check details

नई दिल्‍ली। पोस्‍ट ऑफ‍िस सेविंग स्‍कीम्‍स (Post Office Saving Schemes) गारंटिड रिटर्न का वादा करती हैं, इसका मतलब है कि आप आंख मूंद कर इन बचत योजनाओं पर भरोसा कर सकते हैं। क्‍योंकि इन योजनाओं में आपकी मेहनत की कमाई कभी डूबती नहीं है। पोस्‍ट ऑफ‍िस की ये बचत योजनाएं आपके धन को डबल करने का भी वादा करती हैं। तो आइए जानते हैं पोस्‍ट ऑफ‍िस की ऐसी ही उन 9 बचत योजनाओं के बारे में, जो आपके धन को कर सकती हैं डबल।

पोस्‍ट ऑफ‍िस टाइम डिपोजिट (Post Office Time Deposit)

पोस्‍ट ऑफ‍िस की 1 से लेकर 3 साल तक की टाइम डिपोजिट पर 5.5 प्रतिशत की ब्‍याज दर की पेशकश की जाती है। यदि आप इस योजना में निवेश करते हैं तो आपका जमा धन लगभग 13 साल में दोगुना हो जाएगा।

पोस्‍ट ऑफ‍िस सेविंग बैंक अकाउंट (Post Office Saving Bank Account )

पोस्‍ट ऑफ‍िस सेविंग अकाउंट में आपके निवेश पर 4.0 प्रतिशत की ब्‍याज दर से ब्‍याज का भुगतान किया जाता है। इस योजना में आपका धन 18 साल में डबल होगा।

पोस्‍ट ऑफि‍स रेकरिंग डिपोजिट (Post Office Recurring Deposit)

पोस्‍ट ऑफ‍िस रेकरिंग डिपोजिट (आरडी) योजना में 5.8 प्रतिशत वार्षिक ब्‍याज दर से ब्‍याज का भुगतान किया जाता है। यदि आप इस योजना में अपना धन निवेश करते हैं तो यह 12 साल में दोगुना हो जाएगा।  

कार-मोटरसाइकिल मालिक हो जाएं सावधान, HSRP न होने पर 15 अप्रैल के बाद कटेगा 5000 रुपये का चालान

पोस्‍ट ऑफ‍िस मंथली इनकम स्‍कीम (Post Office Monthly Income Scheme)  

पोस्‍ट ऑफ‍िस मंथली इनकम स्‍कीम (एमआईएस) पर 6.6 प्रतिशत की दर से वार्षिक ब्‍याज मिलता है। आपका धन इस योजना में 10 साल के भीतर डबल हो जाएगा।

पोस्‍ट ऑफ‍िस सीनियर सिटीजन सेविंग स्‍कीम (Post Office Senior Citizens Savings Scheme)

पोस्‍ट ऑफ‍िस की सीनियर सिटीजन सेविंग स्‍कीम (एससीएसएस) पर वर्तमान में 7.4 प्रतिशत ब्‍याज दर मिल रही है और इस योजना में लगाया आपका धन 9 साल में दोगुना हो जाता है।

रमजान का पाक महीना शुरू होते ही पाकिस्‍तान को मिली ईदी, इस देश के राष्‍ट्रपति ने भेजा ब्‍लैंक चेक

पोस्‍ट ऑफ‍िस पीपीएफ (Post Office PPF)  

15 साल के लॉक-इन पीरियड वाली पोस्‍ट ऑफ‍िस की पब्लिक प्रोविडेंट फंड (पीपीएफ) स्‍कीम पर वर्तमान में 7.1 प्रतिशत की दर से ब्‍याज देय है। यह योजना इस दर पर आपके धन को डबल करने के लिए लगभग 10 साल का वक्‍त लेगी।

पोस्‍ट ऑफ‍िस सुकन्‍या समृद्धि अकाउंट (Post Office Sukanya Samriddhi Account)  

पोस्‍ट ऑफ‍िस की सुकन्‍य समृद्धि अकाउंट योजना पर सबसे ज्‍यादा 7.6 प्रतिशत ब्‍याज की पेशकश की जा रही है और यह योजना आपके धन को 9 साल में डबल कर देगी।

COVID-19 की तेज लहर के बीच आई बुरी खबर...

पोस्‍ट ऑफ‍िस नेशनल सेविंग सर्टिफ‍िकेट (Post Office National Saving Certificate)

पोस्‍ट ऑफि‍स की नेशनल सेविंग सर्टिफ‍िकेट (एनएससी) पर 6.8 प्रतिशत ब्‍याज मिलता है और यह 5 साल वाला बचत प्‍लान है। यदि आप इस योजना में निवेश करते हैं तो इस मौजूदा ब्‍याज दर पर आपका धन लगभग 10 साल में दोगुना होगा।

अब ई-सांता बनाएगा इन किसानों को अमीर...

पोस्‍ट ऑफ‍िस किसान विकास पत्र (Post Office Kisan Vikas Patra) 

वर्तमान में पोस्‍ट ऑफ‍िस किसान विकास पत्र (केवीपी) पर 6.9 प्रतिशत की दर से ब्‍याज दिया जा रहा है। इस ब्‍याज दर पर आपका जमा धन 10 वर्ष और 4 माह में दोगुना होगा। उल्‍लेखनीय है कि लघु बचत योजनाओं पर मिलने वाले ब्‍याज दर को केंद्र सरकार द्वारा प्रत्‍येक तिमाही पर संशोधित किया जाता है। इस लि‍हाज से ब्‍याज दरों में बदलाव भी आता रहता है।

सोने पर मोदी सरकार का बड़ा फैसला, 1 जून से देश में नहीं बिकेगी ऐसी गोल्‍ड ज्‍वेलरी

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Personal Finance News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement