Sunday, December 08, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. मेरा पैसा
  4. ₹2000 के नोट अब तक नहीं किए हैं रिटर्न!डेडलाइन खत्म होने में बचे हैं चंद रोज, कहीं चूक न जाएं आप

₹2000 के नोट अब तक नहीं किए हैं रिटर्न! डेडलाइन खत्म होने में बचे हैं चंद रोज, कहीं चूक न जाएं आप

31 अगस्त, 2023 तक जितने 2000 रुपये के नोट वापस आए हैं, उनका कुल मूल्य 3.32 लाख करोड़ रुपये है।

Edited By: Sourabha Suman @sourabhasuman
Published : Sep 16, 2023 15:59 IST, Updated : Sep 16, 2023 15:59 IST
Rs 2000 note- India TV Paisa
Photo:PIXABAY 2000 रुपये का नोट

क्या आपने 2000 रुपये के नोट (Rs 2000 note) अब तक अपने पास रखे हैं? अगर हां, तो अब आपके पास बेहद कम वक्त बचा है। हर हाल में 30 सितंबर तक आपको ऐसे नोट को बदलना या जमा (Rs 2000 note return) कर देना है। अगर आप ऐसा नहीं करते हैं तो आपको नुकसान हो सकता है। जैसा कि आपको पता है कि भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने इसी साल मई महीने में 2,000 रुपये के नोटों को चलन से हटाने की अनाउंसमेंट की थी। यहां आप यह भी समझ लें कि 2000 रुपये का नोट बाजार में अपनी वैल्यू नहीं खोएगा, बल्कि एक लीगल टेंडर बना रहेगा। 

करीब 93 प्रतिशत नोट आ चुके हैं वापस

भारतीय रिजर्व बैंक की तरफ से जारी नए आंकड़ों में बताया गया है कि 31 अगस्त 2023 तक आरबीआई (RBI) के पास 2000 रुपये के 93 फीसदी नोट वापस आ चुके हैं। सिर्फ 7 प्रतिशत नोट ही बाजार में मौजूद हैं या चलन में हैं। केंद्रीय बैंक ने कहा कि जिन लोगों ने अभी तक 2000 रुपये के नोट को जमा नहीं कराया है या एक्सचेंज नहीं किया है, वह बैंक में जाकर इसे एक्सचेंज कर सकते हैं. कई ई-कॉमर्स कंपनियों ने कहा कि वह कुछ दिनों बाद कैश ऑन डिलीवरी ऑर्डर पर 2000 रुपये के नोट को एक्सेप्ट करना बंद कर देगी।

अभी भी बाजार में ₹0.24 लाख करोड़ के नोट कर रहे रन

बैंकों से मिले आंकड़ों के मुताबिक, 31 अगस्त, 2023 तक जितने 2000 रुपये के नोट वापस आए हैं, उनका कुल मूल्य 3.32 लाख करोड़ रुपये है। इसी तरह,अभी भी बाजार में 0.24 लाख करोड़ रुपये  के वैल्यू वाले 2000 रुपये के नोट रन कर रहे हैं। भारतीय रिजर्व बैंक ने 19 मई को 2,000 रुपये के बैंक नोटों को प्रचलन से वापस लेने का ऐलान कर दिया था। सरकार द्वारा 2016 में 500 और 1,000 रुपये के नोटों के डिमोनेटाइजेशन के बाद 2,000 रुपये के नोट (Rs 2000 note) पेश किए गए थे। इसका मकसद बाजार में काले धन के माध्यम से भ्रष्टाचार से निपटना था।

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Personal Finance News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement