Sunday, December 15, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. टैक्स
  4. ITR भरने के टूट गए सभी रिकॉर्ड, अब तक इतने करोड़ लोग भर चुके हैं आयकर रिटर्न, आपने फाइल किया क्या?

ITR भरने के टूट गए सभी रिकॉर्ड, अब तक इतने करोड़ लोग भर चुके हैं आयकर रिटर्न, आपने फाइल किया क्या?

आयकर विभाग ने बताया कि वेतनभोगी वर्ग और ऐसे लोग जिन्हें अपने खातों का ऑडिट कराने की जरूरत नहीं है, उनके लिए आईटीआर दाखिल करने की अंतिम तिथि 31 जुलाई है।

Written By: Sudhanshu Gaur @SudhanshuGaur24
Published : Jul 30, 2023 20:45 IST, Updated : Jul 30, 2023 20:45 IST
income tax department, income tax return- India TV Paisa
Photo:FILE आयकर रिटर्न

नई दिल्ली: 31 जुलाई 2023 का दिन वेतनभोगियों के लिए बेहद अहम दिन है। यह दिन आयकर रिटर्न भरने का अंतिम दिन है। लेकिन अंतिम दिन से पहले आयकर विभाग ने बताया कि इस बार ITR रिटर्न दाखिल करने वालों का रिकॉर्ड टूट गया है। आयकर विभाग के अनुसार 30 जुलाई तक ही वित्त वर्ष 2022-23 के लिए अबतक 6 करोड़ आयकर रिटर्न (आईटीआर) दाखिल किए जा चुके हैं। यह संख्या पिछले साल 31 जुलाई तक दाखिल किए गए आईटीआर के आंकड़े को पार कर गई है। 

पिछले साल से ज्यादा ITR रिटर्न दाखिल 

आयकर विभाग ने बताया कि वेतनभोगी वर्ग और ऐसे लोग जिन्हें अपने खातों का ऑडिट कराने की जरूरत नहीं है, उनके लिए आईटीआर दाखिल करने की अंतिम तिथि 31 जुलाई है। आयकर विभाग ने ट्वीट किया, अब तक (30 जुलाई) 6 करोड़ से अधिक आईटीआर दाखिल किए जा चुके हैं, जिनमें से लगभग 26.76 लाख आईटीआर आज शाम 6.30 बजे तक दाखिल किए गए हैं। हमने आज शाम 6.30 बजे तक ई-फाइलिंग पोर्टल पर 1.30 करोड़ से अधिक सफल लॉगिन देखे हैं।"

आयकर विभाग ने कहा कि ई-फाइलिंग पोर्टल पर आज दोपहर एक बजे तक 46 लाख से ज्यादा सफल ‘लॉगइन’ हो चुके हैं। शनिवार को 1.78 करोड़ सफल लॉगइन हुए थे। विभाग ने दोपहर 2.03 बजे ट्वीट किया, “आज एक बजे तक 10.39 लाख आईटीआर दाखिल किए जा चुके हैं, जिनमें 3.04 लाख आईटीआर सिर्फ अंतिम एक घंटे दाखिल किए गए हैं।”

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Tax News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement