Thursday, December 12, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. ऑटो
  4. अप्रैल से आयातित लग्‍जरी कारें हो जाएंगी अब महंगी, 10 लाख रुपए तक बढ़ेगी कीमत

अप्रैल से आयातित लग्‍जरी कारें हो जाएंगी अब महंगी, 10 लाख रुपए तक बढ़ेगी कीमत

सरकार ने आम बजट2018 में पुर्जे अलग कर आयातित (सीकेडी) वाहनों पर सीमा शुल्क बढ़ा दिया है और साथ ही आयातित वस्तुओं पर सामाजिक कल्याण अधिभार लगाया है।

Edited by: Abhishek Shrivastava
Published : February 02, 2018 17:39 IST
luxury car- India TV Paisa
luxury car

नई दिल्‍ली। ऑडी और मर्सिडीज सहित अन्य कंपनियों की लग्जरी कारों के दाम 10 लाख रुपए तक बढ़ जाएंगे। सरकार ने आम बजट2018 में पुर्जे अलग कर आयातित (सीकेडी) वाहनों पर सीमा शुल्क बढ़ा दिया है और साथ ही आयातित वस्तुओं पर सामाजिक कल्याण अधिभार लगाया है। 

वित्त मंत्री अरुण जेटली ने आयातित मोटर वाहनों, मोटर कारों, मोटर साइकिल के सीकेडी आयात पर सीमा शुल्क 10 से बढ़ाकर 15 प्रतिशत करने की घोषणा की है।  इसके अलावा सरकार ने आयातित वस्तुओं के मामले में कुल सीमा शुल्क पर 10 प्रतिशत का अधिभार लगाने की घोषणा की है। 

जर्मनी की लग्जरी कार कंपनी ऑडी ने कहा कि नए करों से उसके ए3 से आर8 मॉडलों के दाम डेढ़ लाख से 10 लाख रुपए तक बढ़ जाएंगे। ऑडी इंडिया के प्रमुख राहिल अंसारी ने कहा कि लग्जरी वाहन क्षेत्र के लिए आम बजट निराशाजनक तथा भागीदारी की भावना के खिलाफ है। 

इसी तरह मर्सिडीज बेंज इंडिया के प्रबंध निदेशक एवं मुख्य कार्यकारी अधिकारी रोलैंड फॉल्गर ने कहा कि वाहन कलपुर्जों, एक्सेसरीज तथा सीकेडी कलपुर्जों पर मूल सीमा शुल्क में बढ़ोतरी के साथ नया सामाजिक कल्याण अधिभार निराशाजनक है। 

मर्सिडीज बेंज इंडिया ने हालांकि यह नहीं कहा कि इससे कीमतों में कितनी बढ़ोतरी होगी। टाटा मोटर्स की कंपनी जगुआर लैंडरोवर तथा बीएमडब्ल्यू इंडिया ने बजट पर टिप्पणी से इनकार करते हुए कहा कि अभी वे इसके ब्योरे को देख रही हैं। 

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Auto News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement