Thursday, December 25, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. ऑटो
  4. हीरो मोटोकॉर्प ने स्कूटर और बाइक की कीमतें 500-2200 रुपए तक बढ़ाई, अन्य कंपनियां जल्द ले सकती है फैसला

हीरो मोटोकॉर्प ने स्कूटर और बाइक की कीमतें 500-2200 रुपए तक बढ़ाई, अन्य कंपनियां जल्द ले सकती है फैसला

देश की सबसे बड़ी दुपहिया वाहन कंपनी हीरो मोटोकॉर्प ने अपने दुपहिया वाहनों की कीमत में 500 से 2,200 रुपए तक की वृद्धि करने की घोषणा की।

Ankit Tyagi
Published : May 02, 2017 07:47 am IST, Updated : May 02, 2017 07:58 am IST
हीरो मोटोकॉर्प ने स्कूटर और बाइक की कीमतें 500-2200 रुपए तक बढ़ाई, अन्य कंपनियां जल्द ले सकती है फैसला- India TV Paisa
हीरो मोटोकॉर्प ने स्कूटर और बाइक की कीमतें 500-2200 रुपए तक बढ़ाई, अन्य कंपनियां जल्द ले सकती है फैसला

नई दिल्ली। देश की सबसे बड़ी दुपहिया वाहन कंपनी हीरो मोटोकॉर्प ने अपने दुपहिया वाहनों की कीमत में 500 से 2,200 रुपए तक की वृद्धि करने की घोषणा की। ऐसा उसने लागत में बढ़ोत्तरी के प्रभाव को कम करने के लिए किया है। हालांकि, माना जा रहा  है कि अन्य 2-व्हीलर कंपनियां भी कीमतों में बदलाव का फैसला ले सकती है।

कंपनी ने एक बयान में कहा

कंपनी ने अपनी मोटरसाइकिल की कीमत में 500 से 2,200 रुपए तक की वृद्धि की है जो एक मई से लागू होगी। ऐसा उसने अपनी लागत बढ़ने के प्रभाव को मामूली तौर पर कम करने के लिए किया है।

कंपनी बेचती है 40 हजार से 1 लाख रुपए तक की बाइक

हीरो मोटोकॉर्प शुरूआती श्रेणी की एचएफ डॉन से लेकर करिज्मा जेडएमआर तक बेचती है और इसकी कीमत 40,000 रुपए से एक लाख रुपए तक है। यह भी पढ़े: टाटा मोटर्स की बिक्री में 21 प्रतिशत गिरावट, कमर्शियल और पैसेंजर गाड़ियों की घटी सेल

अप्रैल में बिक्री 3.49 फीसदी गिरी

हीरो मोटोकॉर्प की अप्रैल सेल्स में गिरावट देखने को मिली है। कंपनी की कुल बिक्री 3.49 फीसदी गिरकर 591,306  यूनिट रह गई है। आपको बता दें कंपनी ने पिछले साल यानी 2016 के अप्रैल में कुल 612,739 यूनिट बेची थी। यह भी पढ़े: अप्रैल में हुंडई की बिक्री 3.6 फीसदी बढ़ी, 56 हजार से अधिक बेची गाड़ियां

बीएस-3 वाहनों की बिक्री पर रोक लगा 600 करोड़ रुपए का झटका

रेटिंग फर्म इक्रा की रिपोर्ट के मुताबिक  सुप्रीम कोर्ट के बीएस-3 वाहनों की बिक्री पर प्रतिबंध लगाने के आदेश के बाद ग्राहकों को दी गई तीन दिन की छूट के कारण दोपहिया वाहन उद्योग को एक अनुमान के मुताबिक 600 करोड़ रुपए का नुकसान हुआ।

Latest Business News

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Auto News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement