Saturday, December 14, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. ऑटो
  4. होंडा मोटरसाइकल की बिक्री सितंबर में 8 प्रतिशत घटकर 482756 इकाई पर

होंडा मोटरसाइकल की बिक्री सितंबर में 8 प्रतिशत घटकर 482756 इकाई पर

कंपनी ने एक बयान में बताया कि इससे पिछले वर्ष के इसी महीने में उसकी कुल बिक्री 5,26,866 इकाई रही थी। वही सितंबर, 2021 में कंपनी की घरेलू बिक्री 4,63,679 इकाई रही, जो सितंबर, 2020 में 5,00,888 इकाई की थी।

Edited by: India TV Paisa Desk
Published : October 02, 2021 20:47 IST
होंडा मोटरसाइकल की बिक्री सितंबर में 8 प्रतिशत घटकर 482756 इकाई पर- India TV Paisa
Photo:HONDA

होंडा मोटरसाइकल की बिक्री सितंबर में 8 प्रतिशत घटकर 482756 इकाई पर

नई दिल्ली: वाहन कंपनी होंडा मोटरसाइकल एंड स्कूटर इंडिया प्राइवेट लि.ने शनिवार को बताया कि सितंबर, 2021 में उसकी कुल बिक्री आठ प्रतिशत घटकर 4,82,756 इकाई रही। कंपनी ने एक बयान में बताया कि इससे पिछले वर्ष के इसी महीने में उसकी कुल बिक्री 5,26,866 इकाई रही थी। वही सितंबर, 2021 में कंपनी की घरेलू बिक्री 4,63,679 इकाई रही, जो सितंबर, 2020 में 5,00,888 इकाई की थी। 

कंपनी ने पिछले साल सितंबर में 25,978 इकाइयों का निर्यात किया था। इस साल सितंबर में यह संख्या 19,077 इकाई की रही। कंपनी के इस प्रदर्शन पर होंडा मोटरसाइकल के खरीद एवं विपणन निदेशक यादविंदर सिंह गुलेरिया ने कहा, ‘‘हम हर गुजरते महीने के साथ ग्राहकों की संख्या में वृद्धि देख रहे हैं।’’ उन्होंने कहा कि त्योहारी सीजन की वजह से आगामी महीने कंपनी के वृद्धि अनुमान की दृष्टि से महत्वपूर्ण रहेंगे।

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Auto News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement