Saturday, April 20, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. ऑटो
  4. 20 लाख रुपए की कीमत पर लॉन्‍च हो सकती है जीप कंपास, अगस्‍त के पहले हफ्ते में सड़कों पर आएगी नजर

20 लाख रुपए की कीमत पर लॉन्‍च हो सकती है जीप कंपास, अगस्‍त के पहले हफ्ते में सड़कों पर आएगी नजर

जीप की SUV कंपास को अगस्त के पहले हफ्ते में लॉन्च किया जा सकता है। इसकी कीमत करीब 20 लाख रुपए के आसपास होगी।

Manish Mishra Manish Mishra
Published on: June 14, 2017 13:59 IST
20 लाख रुपए की कीमत पर लॉन्‍च हो सकती है जीप कंपास, अगस्‍त के पहले हफ्ते में सड़कों पर आएगी नजर- India TV Paisa
20 लाख रुपए की कीमत पर लॉन्‍च हो सकती है जीप कंपास, अगस्‍त के पहले हफ्ते में सड़कों पर आएगी नजर

नई दिल्‍ली। जीप ने अपनी पहली मेड-इन-इंडिया SUV कंपास से जुड़ी कुछ नई जानकारियां जारी की हैं। इसे अगस्त के पहले हफ्ते में लॉन्च किया जा सकता है। इसकी कीमत करीब 20 लाख रुपए के आसपास होगी। इसका मुकाबला हुंडई Tuscon, होंडा सीआर-वी, फॉक्सवेगन Tiguan और स्कोडा कारॉक से होगा। जीप कंपास तीन वैरिएंट – स्पोर्ट (बेस), लॉन्गिट्यूड और लिमिटेड (टॉप) में मिलेगी। इसके एक्स्ट्रीम वर्जन ट्रेलहॉक को बाद में उतारा जा सकता है। जीप कंपास को अगस्त महीने में लॉन्च किए जाने की संभावना है।

कंपास SUV का इंजन

कंपास SUV में दो इंजनों का विकल्प मिलेगा, पेट्रोल वर्जन में 1.4 लीटर टर्बो मल्टीएयर2 इंजन, 6-स्पीड मैनुअल और 7-स्पीड डुअल ड्राइ क्लच ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन (DDCT) के साथ आएगा, जबकि डीजल वर्जन में 2.0 लीटर मल्टीजेट डीजल इंजन, 6-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स के साथ आएगा। डीजल इंजन में 9-स्पीड ऑटोमैटिक का विकल्प भी मिलेगा। इसे अगले साल भारत में उपलब्‍ध कराया जा सकता है।

यह भी पढ़ें : फिएट ने पेश की अपनी पहली मेड-इन-इंडिया SUV जीप कंपास, हुंडई Tuscon और Honda CR-V को देगी टक्‍कर

जबरदस्‍त सेफ्टी फीचर्स से लैस है कंपास

जीप कंपास में ड्यूल-एयरबैग स्टैंडर्ड आएंगे। ऑल-व्हील-ड्राइव डीजल वेरिएंट में छह एयरबैग मिलेंगे। स्टैंडर्ड सेफ्टी फीचर लिस्ट में इलेक्ट्रिक पार्किंग ब्रेक, एंटी-लॉक ब्रेकिंग सिस्टम, इलेक्ट्रॉनिक ब्रेक डिस्ट्रीब्यूशन, एचबीएफसी, पीबीए, ऑल डिस्क ब्रेक्स और अडॉप्टिव ब्रेक लाइटें आएंगी। हिल स्टार्ट असिस्ट और इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल (ESC) स्टैंडर्ड रहेगा। ऊपर वाले वैरिएंट में ट्रैक्शन कंट्रोल सिस्टम (TCS) और इलेक्ट्रॉनिक रोल मिटिगेशन फीचर मिलेंगे। कॉर्नर फॉग लैंप्स, रियर फॉग लैंप्स और डे-टाइम रनिंग लाइटें भी आएंगी।

कंपास में डायनामिक स्टीयरिंग टॉर्क (DST) भी आएगा। DST उस वक्त काम करेगा जब तेज रफ्तार या उबड़-खाबड़ रास्तों पर कार संतुलन खोने लगेगी। उस समय यह फीचर इलेक्ट्रॉनिक पावर स्टीयरिंग और इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल के साथ काम करेगा और ड्राइवर को कार का संतुलन बनाए रखने में मदद करेगा। हर तरह के मौसम और रास्तों पर चलने वाले टायर मिलेंगे।

यह भी पढ़ें : मोटे कमीशन पर अभी भी बदले जा रहे हैं पुराने 500 और 1000 रुपए के नोट, 30 जून तक NRI के लिए खुली है विंडो

जीप कंपास के फीचर्स

बाय-जेनॉन हैडलैंप्स के साथ एलईडी लाइट गाइड और दो भागों में बंटे एलईडी टेललैंप्स मिलेंगे। कंपास SUV में दो इंफोटेंमेंट सिस्टम मिलेंगे। इनमें से एक 5 इंच का होगा और दूसरा 7 इंच का। 7 इंच वाले में Apple कारप्ले और एंड्रॉयड ऑटो कनेक्टिविटी की सुविधा मिलेगी! दोनों इंफोटेंमेंट सिस्टम 6-स्पीकर्स वाले साउंड सिस्टम से जुड़े होंगे। क्लाइमेट कंट्रोल को 7 इंच की टचस्क्रीन से कंट्रोल किया जा सकेगा।

कंपास SUV में स्की-ग्रे मैक्किनले लैदर अपहोल्स्ट्री, रूबी रेड स्टिचिंग के साथ आएगी, केबिन ड्यूल-टोन थीम में होगा, इस में सॉफ्ट-टच प्लास्टिक का इस्तेमाल होगा। इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर पर 3.5 इंच की ड्राइवर इंर्फोमेशन डिस्प्ले (डीआईडी) आएगी, इस में स्पीडोमीटर, व्हीकल इंर्फोमेशन, माइलेज, ट्रिप इंर्फोमेशन, ऑडियो, मैसेज, स्क्रीन सेटअप और सेटिंग की जानकारी मिलेगी। इन्हें स्टीयरिंग व्हील पर लगे कंट्रोल स्विच से कस्टमाइज किया जा सकेगा। अंतरराष्ट्रीय वर्जन में 7.0 इंच की डिस्प्ले मिलेगी। ड्यूल-जोन क्लाइमेट कंट्रोल और रियर एसी वेंट्स भी मिलेंगे। ऑल-व्हील-ड्राइव डीजल में जीप एक्टिव राइड, सिलेक्ट टेरेन सिस्टम के साथ आएगा। इस में चार मोड ऑटो, स्नो और सेंड और मड मिलेंगे।

स्रोत : Cardekho.com

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Auto News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement