Tuesday, May 21, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. ऑटो
  4. अगस्‍त में भारतीय सड़कों पर कदम रखेगी Jeep

अगस्‍त में भारतीय सड़कों पर कदम रखेगी Jeep

एसयूवी सेगमेंट में दुनिया की दिग्‍गज कंपनी कंपनी Jeep अगले महीने भारतीय सड़कों पर कदम रखने जा रही है। इस बारे में कंपनी ने आधिकारिक पुष्टि की है।

Sachin Chaturvedi @sachinbakul
Updated on: July 17, 2016 10:33 IST
अगस्‍त में भारतीय सड़कों पर कदम रखेगी Jeep, ग्रैंड शरोकी और रैंग्लर से होगा आगाज- India TV Paisa
अगस्‍त में भारतीय सड़कों पर कदम रखेगी Jeep, ग्रैंड शरोकी और रैंग्लर से होगा आगाज

नई दिल्‍ली। एसयूवी सेगमेंट में दुनिया की दिग्‍गज कंपनी कंपनी Jeep अगले महीने भारतीय सड़कों पर कदम रखने जा रही है। इस बारे में कंपनी ने आधिकारिक पुष्टि की है। भारत में ज़ीप की पहली लॉन्चिंग अगस्त महीने के अंत में होगी। शुरूआत में ग्रैंड शरोकी और रैंग्लर को उतारा जाएगा। कंपनी ने इस साल ऑटो एक्‍सपो के दौरान अपने इन दोनों मॉडल्‍स को प्रदर्शित किया था। तब कंपनी ने कहा था कि वह इस साल फेस्टिवल सीजन के दौरान इस कार को लॉन्‍च करेगी।

जानिए कैसी है जीप रैंग्‍लर

Jeep की रैंग्लर की तस्‍वीरें काफी पहले से सोशल मीडिया और ऑटो पोर्टल पर प्रदर्शित हो रही हैं। भारत आने वाली रैंग्लर को थ्री-डोर और फाइव-डोर वर्जन में उतारा जाएगा। कार में केवल 2.8 लीटर डीज़ल इंजन ही मिलेगा। इसकी ताकत 200 पीएस और टॉर्क 460 एनएम होगा। इंजन 5-स्पीड ऑटोमैटिक गियरबॉक्स से जुड़ा होगा। कार में 4X4 सेटअप का फीचर भी मिलेगा।

भारत में Ford की नई कार मस्‍टांग हुई लॉन्च, दिल्ली में एक्स शोरूम कीमत 65 लाख रुपए

तस्‍वीरों में देखिए कैसी दिखती है जीप रैंगलर

Jeep Wrangler

jeep-wrangler-4Jeep Wrangler

jeep-wrangler-1Jeep Wrangler

jeep-wrangler-2Jeep Wrangler

jeep-wrangler-5Jeep Wrangler

jeep-wrangler-3Jeep Wrangler

jeep-wrangler-6Jeep Wrangler

दो वेरिएंट में आएगी ग्रैंड शरोकी

कंपनी सूत्रों के मुताबिक Jeep ग्रैंड शरोकी के दो वेरिएंट को भारतीय बाजार में उतारा जाएगा। इसमें बेस वेरिएंट ‘लिमिटेड’ और टॉप वेरिएंट ‘सम्मिट’ होगा। ग्रैंड शरोकी के एसआरटी-8 वेरिएंट को भी यहां उतारा जाएगा। एसआरटी-8 में 6.4 लीटर का हेमी वी-8 पेट्रोल इंजन मिलेगा। इसकी पावर 481 पीएस होगी। इस में 8-स्पीड ऑटोमैटिक गियरबॉक्स स्टैंडर्ड रहेगा।

देखिए भारत में लॉन्‍च होने वाली है ये दमदार एसयूवी

Jeep grand-cherokee

Grand-Cherokee-5Jeep Grand Cherokee

Grand-Cherokee-6Jeep Grand Cherokee

Grand-Cherokee-1Jeep Grand Cherokee

Grand-Cherokee-2Jeep Grand Cherokee

Grand-Cherokee-3Jeep Grand Cherokee

Grand-Cherokee-4Jeep Grand Cherokee

अन्‍य मॉडल भी आएंगे बाजार में

ये तो हैं कंपनी के शुरूआती मॉडल, जो भारत में जल्द लॉन्च होने वाले है। आने वाले कुछ सालों में Jeep की योजना यहां दूसरी एसयूवी रेंज को भी उतारने की है। इन में पहली होगी सी-एसयूवी (कोडनेम), यह जीप कम्पास की जगह लेगी। इसके अलावा जीप रेनेगेड को भी यहां लाया जाएगा। इन दोनों को भारत में ही बनाया जा रहा है। लॉन्चिंग के बाद इनका मुकाबला सेगमेंट के हिसाब से महिन्द्रा एक्सयूवी-500 और ऑडी क्यू3 से होगा।

स्रोत : कारदेखो डॉट कॉम

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Auto News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement