Thursday, April 25, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. ऑटो
  4. आपस में ही टकरा रहे हैं Royal Enfield के दो 'शेर', जानिए Continental GT 650 और Interceptor 650 में कौन है बेहतर

आपस में ही टकरा रहे हैं Royal Enfield के दो 'शेर', जानिए Continental GT 650 और Interceptor 650 में कौन है बेहतर

Royal Enfield Continental GT 650 और Interceptor 650 मोटरसाइकिलें भारत में लॉन्च हो गई हैं। दोनों अपनी कीमतों, स्पेसिफिकेशन्स और फीचर्स की वजह से एक-दूसरे को ही टक्कर दे रही हैं।

Lakshya Rana Written by: Lakshya Rana @LakshyaRana6
Published on: November 15, 2018 13:06 IST
Continental GT 650 Vs Interceptor 650- India TV Paisa
Photo:ROYAL ENFIELD

Continental GT 650 Vs Interceptor 650

भारत में Royal Enfield ने एक साथ दो मोटसाइकिलें लॉन्च की हैं, Continental GT 650 और Interceptor 650। ऐसे में जो लोग नई Royal Enfield बाइक खरीदना चाह रहे हैं उन्हें इन दोनों मोटरसाइकिलों के बारे में कोई कन्फ्यूजन न हो इसीलिए हमने इन दोनों की कीमत, फीचर्स और स्पेसिफिकेशन्स के आधार पर तुलना की है। जिसके बाद लग रहा है कि Royal Enfield के ये दोनों नए 'शेर' एक दूसरे को ही टक्कर दे रहे हैं।

Continental GT 650 Vs Interceptor 650 (कीमत)

Continental GT 650 और Interceptor 650 की कीमतों को जानकर कोई भी कन्फ्यूज हो सकता है कि कौनसी मोटरसाइकिल खरीदें। क्योंकि, ये दोनों ही मोटरसाइकिल एक बजट में फिट होती है। दोनों की कीमतों में बेहद थोड़ा सा डिफ्रेंस हैं। 

Interceptor 650 के Chrome वेरिएंट की कीमत 2,70,000 रुपये, Custom वेरिएंट की कीमत 2,57,000 रुपये और Std वेरिएंट की कीमत 2,50,000 रुपये हैं. वहीं दूसरी ओर Continental GT 650 के Chrome वेरिएंट की कीमत 2,85,000 रुपये, Custom वेरिएंट की कीमत 2,72,000 रुपये और Std वेरिएंट की कीमत 2,65,000 रुपये है। इन कीमतों से कोई भी मुश्किल में पड़ सकता है कि सेम बजट में कौनसी बाइक खरीदें।

Continental GT 650 Vs Interceptor 650 (स्पेसिफिकेशन्स)

जब किसी प्रोडक्ट की कीमत से आप कन्फ्यूज हो जाएं तो उसकी स्पेसिफिकेशन्स को सही से जानकर ही खरीदने या न खरीदने का फैसला लेना चाहिए। लेकिन, Continental GT 650 और Interceptor 650 के मामले में यहां भी आपको कन्फ्यूजन ही मिलेगा। इन दोनों के मेजर स्पेसिफिकेशन्स भी करीब-करीब एक जैसे ही हैं।

Continental GT 650 में 648 cc, एयर/ऑयल कूल्ड पैरेलल टुइन इंजन है, जो 47 bhp @7250 RPM की पावर और 52Nm @5250RPM की मैक्सिमम टॉर्क जनरेट करता है। वहीं दूसरी ओर, Interceptor 650 में भी यही स्पेसिफिकेशन्स हैं। इसमें भी 648 cc, एयर/ऑयल कूल्ड पैरेलल टुइन इंजन हैं, जो 47 bhp @7250 RPM की पावर और 52Nm @5250RPM की मैक्सिमम टॉर्क जनरेट करता है। दोनों में 6 गियर हैं। दोनों ही मोटरसाइकिलों में ऊपर की ओर उभरी हुई कन्वेन्शनल टेलीस्कोपिक फोर्क सस्पेंशन है।

Continental GT 650 Vs Interceptor 650 (फीचर्स)

दोनों की कीमत में बेहद थोड़ा सा फर्क है और कुछ मेजर स्पेसिफिकेशन्स भी एक जैसे हैं। तो अब इनके फीचर्स को कंपेयर करके देखते हैं। Royal Enfield Continental 650 GT में फ्रंट ब्रेक- 320mm डिस्क, ABS के साथ और रियर ब्रेक- 240mm डिस्क, ABS के साथ हैं। बाइक में 12.5 लीटर फ्यूल कैपेसिटी है और बिना फ्यूल के बाइक का वजन 198 किलोग्राम हैं।  

वहीं दूसरी ओर, Interceptor 650 में भी फ्रंट ब्रेक- 320mm डिस्क, ABS के साथ और रियर ब्रेक- 240mm डिस्क, ABS के साथ हैं। लेकिन इसकी फ्यूल कैपेसिटी और वजन Continental GT 650 से ज्यादा है। बाइक में 13.7 लीटर फ्यूल भराया जा सकता है। इसका वजन 202 किलोग्राम है। इसके अलावा दोनों मोटरसाइकिलों में फ्लैश के साथ राउड फ्रंट लाइट है। बॉडी स्ट्रक्चर की बात करें तो दोनों का ही फ्लैट बॉडी स्ट्रक्चर है, जो राइडिंग के दौरान थकान को कम करता है।

दोनों में क्या है अलग?

दोनों ही मोटरसाइकिलें एक दूसरे से बेहद समानताएं रखती हैं। कीमत में बेहर थोड़ा सा फर्क है, मेजर स्पेसिफिकेशन्स एक जैसे हैं और फीचर्स में भी कोई ज्यादा फर्क नहीं है। ऐसे में कन्फ्यूजन तो बना ही रहेगा कि दोनों में से किसी प्रिफरेंस दें।

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Auto News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement