बेंगलुरू। स्वीडन की लग्जरी कार विनिर्माता कंपनी वोल्वो की कारों की बिक्री भारत में इस साल की पहली छमाही में 11 फीसदी बढ़ी जो कि ऑटोमोबाइल सेक्टर में मंदी के विपरीत है। वोल्वो की भारतीय अनुषंगी कंपनी ने बुधवार को यह जानकारी दी। कंपनी ने यहां एक बयान में कहा कि हमने 2019 की पहली छमाही (जनवरी से जून 2019) में 1,159 वाहनों की बिक्री की जबकि 2018 की समान अवधि में हमने 1,044 वाहन बेचे थे।
हालांकि कंपनी ने मासिक आधार पर वाहनों की बिक्री का कोई अलग से आंकड़े नहीं बताए हैं, लेकिन कंपनी की कारों की औसतन बिक्री इस साल 193 रही जबकि यह पिछले साल औसतन 174 थी।