Tuesday, April 23, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. ऑटो
  4. Yamaha ने FZ-X की पेशकश की, एक्स-शो रूप कीमत 116800 रुपए से शुरु

Yamaha ने FZ-X की पेशकश की, एक्स-शो रूप कीमत 116800 रुपए से शुरु

जापानी दुपहिया वाहन कंपनी याम्हा ने शुक्रवार को भारत में अपनी पहली आधुनिक तकनीक वाली मोटरसाइकिल एफजेड-एक्स को पेश किया, जिसकी दिल्ली में एक्स-शोरूम कीमत 1,16,800 रुपये से शुरू होती है।

India TV Paisa Desk Edited by: India TV Paisa Desk
Published on: June 18, 2021 22:45 IST
Yamaha ने FZ-X की पेशकश की, एक्स-शो रूप कीमत 116800 रुपए से शुरु- India TV Paisa
Photo:YAMAHA

Yamaha ने FZ-X की पेशकश की, एक्स-शो रूप कीमत 116800 रुपए से शुरु

नयी दिल्ली: जापानी दुपहिया वाहन कंपनी याम्हा ने शुक्रवार को भारत में अपनी पहली आधुनिक तकनीक वाली मोटरसाइकिल एफजेड-एक्स को पेश किया, जिसकी दिल्ली में एक्स-शोरूम कीमत 1,16,800 रुपये से शुरू होती है। कंपनी ने अपने स्कूटर मॉडल फासिनो-125 के एक नए हाइब्रिड संस्करण का भी अनावरण किया क्योंकि कंपनी ‘युवा भारतीय ग्राहकों की बढ़ती जरुरतों को पूरा करने के लिए तकनीकी रूप से उन्नत उत्पाद’ लाने की ओर ध्यान दे रही है। 

एफजेड-एक्स मॉडल एक एयर-कूल्ड, 4-स्ट्रोक, 149सीसी इंजन द्वारा संचालित है, जिसमें 7,250 आरपीएम पर 12.4 पीएस की चरम शक्ति है। यामहा मोटर इंडिया ग्रुप ऑफ कंपनीज के चेयरमैन मोटोफुमी शितारा ने कहा, ‘‘हम भारतीय दोपहिया दर्शकों को अपने सर्वश्रेष्ठ उत्पादों की पेशकश के लिए प्रतिबद्ध हैं और एफजेड-एक्स उस दिशा में बढ़ाया गया कदम है।’’  एफजेड-एक्स दो प्रारूप में उपलब्ध है- बिना ब्लूटूथ वाले प्रारूप की कीमत 1,16,800 रुपये है और ब्लूटूथ के साथ वाले प्रारूप की कीमत 1,19,800 रुपये (सभी कीमतें एक्स-शोरूम, दिल्ली) पर टैग की गईं है।

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Auto News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement