Saturday, December 20, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. ऑटो
  4. Hero Motocorp ने पेश की 2025 Glamour X 125 बाइक, क्रूज कंट्रोल फीचर भी है मौजूद, जानें कीमत और खूबियां

Hero Motocorp ने पेश की 2025 Glamour X 125 बाइक, क्रूज कंट्रोल फीचर भी है मौजूद, जानें कीमत और खूबियां

सेगमेंट में पहली बार क्रूज़ कंट्रोल, राइड मोड्स, और पैनिक ब्रेक अलर्ट जैसे हाई-टेक फीचर्स के साथ हीरो मोटोकॉर्प ने इस बाइक को पेश किया है।

Edited By: Sourabha Suman @sourabhasuman
Published : Aug 20, 2025 12:01 am IST, Updated : Aug 20, 2025 12:10 am IST
2025 Glamour X 125 बाइक।- India TV Paisa
Photo:HEROMOTOCORP 2025 Glamour X 125 बाइक।

हीरो मोटोकॉर्प ने मंगलवार को भारत में अपनी मशहूर ग्लैमर सीरीज की नई जनरेशन बाइक 2025 Glamour X 125 को पेश कर दिया है। इस बार कंपनी ने बाइक को न सिर्फ नए डिज़ाइन के साथ उतारा है, बल्कि इसमें सेगमेंट में पहली बार क्रूज़ कंट्रोल, राइड मोड्स, और पैनिक ब्रेक अलर्ट जैसे हाई-टेक फीचर्स भी शामिल किए हैं। दमदार परफॉर्मेंस और एडवांस टेक्नोलॉजी के साथ यह बाइक अब और भी ज़्यादा प्रीमियम और स्मार्ट बन गई है। आइए जानते हैं इसकी कीमत से लेकर फीचर्स तक हर जरूरी डिटेल। यह बाइक टेक्नोलॉजी, परफॉर्मेंस और कम्फर्ट के मामले में अपने सेगमेंट में कई नए बेंचमार्क सेट कर रही है।

जान लें कीमतें

  • ₹89,999 (ड्रम ब्रेक वेरिएंट)
  • ₹99,999 (डिस्क ब्रेक वेरिएंट)
  • बुकिंग आज रात से शुरू हो जाएगी।

इंजन और परफॉर्मेंस

  • Glamour X 125 में दिया गया है नया 124.7cc Sprint EBT इंजन, जो 11.4 bhp की पावर देता है।
  • साइलेंट कैम चेन और बैलेंसर शाफ्ट के साथ स्मूद राइडिंग
  • दमदार बेस एग्जॉस्ट साउंड
  • कंपनी का दावा - सेगमेंट में सबसे बेहतर माइलेज

कम्फर्ट और राइडिंग एक्सपीरियंस

  • नया 30mm चौड़ा हैंडलबार
  • 790mm सीट हाइट और 16% बड़ा पिलियन सीट
  • Hero ब्रांडेड अंडरसीट स्टोरेज
  • 170mm ग्राउंड क्लीयरेंस
  • वाइडर टायर्स और फॉरवर्ड फुटपेग्स से आरामदायक राइड

फीचर्स और टेक्नोलॉजी

  • सेगमेंट में पहली बार शामिल फीचर्स:
  • इलेक्ट्रॉनिक थ्रॉटल बॉडी (ETB) के साथ किक स्टार्ट
  • क्रूज़ कंट्रोल
  • तीन राइड मोड्स: इको, रोड और पावर
  • डिजिटल LCD कंसोल (60+ फंक्शंस):
  • टर्न-बाय-टर्न नेविगेशन
  • कॉल/SMS अलर्ट, गियर इंडिकेटर, माइलेज डेटा
  • ब्लूटूथ कनेक्टिविटी, एंबिएंट लाइट सेंसर के साथ ब्राइटनेस एडजस्टर
  • फुल LED लाइटिंग
  • Type-C चार्जिंग पोर्ट
  • पैनिक ब्रेक अलर्ट — अचानक ब्रेकिंग पर इंडिकेटर्स फ्लैश

सेफ्टी का भी रखा है खास ख्याल

  • पैनिक ब्रेक अलर्ट सिस्टम
  • फ्रंट डिस्क ब्रेक का विकल्प
  • आकर्षक और दमदार एग्जॉस्ट साउंड

ग्लैमर एक्स 125 दो वेरिएंट, ड्रम और डिस्क, में उपलब्ध है और कुल 5 रंगों में उपलब्ध है। ड्रम वेरिएंट मैट मैग्नेटिक सिल्वर और कैंडी ब्लेज़िंग रेड शेड्स में उपलब्ध है, जबकि डिस्क वेरिएंट मेटैलिक नेक्सस ब्लू, ब्लैक टील ब्लू और ब्लैक पर्ल रेड पेंट स्कीम में उपलब्ध है।

Latest Business News

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Auto News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement