Sunday, December 28, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. ऑटो
  4. मर्सिडीज की गाड़ियां होंगी महंगी, कंपनी 90 हजार से लेकर 12 लाख तक बढ़ाएगी कीमत

मर्सिडीज की गाड़ियां होंगी महंगी, कंपनी 90 हजार से लेकर 12 लाख तक बढ़ाएगी कीमत

लग्जरी गाड़ी खरीदने वालों के लिए झटका है। मर्सिडीज और ऑडी अपनी गाड़ियों की कीमत बढ़ाने जा रही है।

Edited By: Alok Kumar @alocksone
Published : May 09, 2025 04:20 pm IST, Updated : May 09, 2025 04:20 pm IST
Mercedes - India TV Paisa
Photo:FILE मर्सिडीज

मर्सिडीज की कार खरीदने की तैयारी कर रहे लोगों के लिए बुरी खबर है। कंपनी आने वाले दिनों में अपनी गाड़ियों की कीमत में वृद्धि करेगी। लक्जरी वाहन कंपनी मर्सिडीज-बेंज इंडिया की ओर से दी गई जानकारी के अनुसार, कंपनी इस साल दो चरणों में अपने मॉडलों की शोरूम कीमतों में 90,000 रुपये से लेकर 12.2 लाख रुपये तक की बढ़ोतरी करेगी। कंपनी विदेशी मुद्रा विनिमय की दरों में उतार-चढ़ाव के प्रभाव को आंशिक रूप से कम करने के लिए कीमतों में यह बढ़ोतरी करने जा रही है। 

सी-क्लास में 90,000 रुपये की वृद्धि होगी 

जून और सितंबर में होने वाली मूल्य वृद्धि के बाद मर्सिडीज के सी-क्लास मॉडल की कीमत में 90,000 रुपये की वृद्धि होगी जबकि मर्सिडीज- मेबैक एस 680 मॉडल के दाम 12.2 लाख रुपये तक बढ़ जाएंगे। मर्सिडीज ने इस साल 1 जून से इस मॉडल की कीमतों में लगभग एक-दो प्रतिशत और 1 सितंबर से 1.5 प्रतिशत की बढ़ोतरी करने की योजना बनाई है। मर्सिडीज-बेंज इंडिया के प्रबंध निदेशक और मुख्य कार्यपालक अधिकारी संतोष अय्यर ने कहा कि दो चरण में होने वाली मूल्य वृद्धि खरीदारों पर वित्तीय प्रभाव को कम करने के लिए की जाएगी। दो चरणों में कुल मिलाकर करीब तीन प्रतिशत दाम बढ़ाने की योजना है। उन्होंने कहा कि पिछले चार महीनों में बाजार में रुपये का मूल्य कम हुआ है। यूरो की तुलना में भारतीय रुपये की विनिमय दर में 10 प्रतिशत की गिरावट आई है, जिससे हमारे व्यावसायिक परिचालन पर लागत का काफी दबाव पड़ा है।

ऑडी भी अपनी गाड़ियों की कीमत बढ़ाएगी

उन्होंने कहा कि यूरो-रुपया दर में भारी उतार-चढ़ाव का कलपुर्जों और तैयार कार, दोनों के लिए आयात की लागत पर गंभीर प्रभाव पड़ रहा है। ऑडी इंडिया ने विनिमय दर और विनिर्माण लागत के प्रभाव को संतुलित करने के लिए 15 मई से कीमतों में दो प्रतिशत तक की बढ़ोतरी की घोषणा पहले ही की हुई है। बीएमडब्ल्यू ने भी इस साल एक अप्रैल से बीएमडब्ल्यू और मिनी शृंखला के मॉडलों की कीमतों में तीन प्रतिशत तक की बढ़ोतरी की है। इसने इस साल जनवरी में भी इसी तरह की कीमतों में बढ़ोतरी की थी। 

Latest Business News

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Auto News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement