Saturday, December 14, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. ऑटो
  4. EV सेक्टर में MG मचाने जा रही धमाल, ZS कार को लेवल-2 ADAS फीचर के साथ किया लॉन्च; जानें खासियत

EV सेक्टर में MG मचाने जा रही धमाल, ZS कार को लेवल-2 ADAS फीचर के साथ किया लॉन्च; जानें खासियत

MG ZS EV: ईवी इंडस्ट्री में तहलका मचाने के लिए MG ने कमर कस ली है। कंपनी ने शानदार फीचर्स के साथ एक ईवी कार लॉन्च किया है। आइए इसकी खासियत जानते हैं।

Edited By: Vikash Tiwary @ivikashtiwary
Published : Jul 13, 2023 14:59 IST, Updated : Jul 13, 2023 14:59 IST
MG ZS EV - India TV Paisa
Photo:FILE MG ZS EV

MG EV Sector ZS Car: एमजी मोटर इंडिया ने अपनी  नई इलेक्ट्रिक कार ZS EV का एडवांस वेरिएंट ऑटोनोमस लेवल-2, (ADAS) के साथ 27.89 लाख रुपये की कीमत में लॉन्च किया है। ऑटोनॉमस लेवल-2, (एडीएएस) सुविधाओं का सेट कई अलग-अलग तरह के फीचर्स से लैस है। इसका ड्राइविंग एक्सपारिएंस काफी बेहतर है। एमजी जेडएस ईवी इलेक्ट्रिक पावर, इंटरनेट कनेक्टिविटी को दिखाता है। एमजी जेडएस ईवी की ऑटोनॉमस लेवल 2 (एडीएएस) टेक्नोलॉजी तीन लेवल- लो, मीडियम और हाई के साथ आती है। थ्री लेवल की वार्निंग भी है- हैप्टिक, ऑडियो और विजुअल। यात्रियों के ड्राइविंग एक्सपारिएंस और सेफ्टी को बढ़ाती है। ट्रैफिक जाम असिस्ट (टीजेए) भीड़भाड़ वाले ट्रैफिक में भी परेशानी मुक्त ड्राइविंग एक्सपारिएंस को सुनिश्चित करने के लिए इसमें फॉरवर्ड कोलिजन वार्निंग (एफसीडब्ल्यू) जैसे सेफ्टी फीचर्स दिए गए हैं।

स्पीड असिस्ट सिस्टम (एसएएस) अलर्ट करता है और आपको अधिक गति से गाड़ी चलाने से रोकता है। लेन फंक्शंस ड्राइविंग लेन से अलग हटकर ड्राइव करने की स्थिति में सही ड्राइविंग की सलाह देता है। एडाप्टिव क्रूज़ कंट्रोल (एसीसी) ड्राइवर की थकान को कम करने का काम करता है और सामने वाले वाहन से उचित दूरी बनाए रखकर सुरक्षा बढ़ाता है। एमजी मोटर इंडिया के डिप्टी मैनेजिंग डायरेक्टर गौरव गुप्ता के अनुसार, विश्व स्तर पर सफल एमजी जेडएस ईवी ऑटोनॉमस लेवल 2 (एडीएएस) की शुरुआत के साथ सेफ्टी और सर्विस लाता है और इलेक्ट्रिक के टिकाऊ भविष्य के लिए एमजी की प्रतिबद्धता को रेखांकित करता है। एमजी मोटर इंडिया का लक्ष्य शून्य-उत्सर्जन भविष्य की ओर बढ़ने में तेजी लाना और भारत में ईवी इकोसिस्टम को बढ़ावा देने में मदद करना है।

दमदार बैटरी के साथ हुई है पेश

बैटरी को बेहतर बनाने के लिए धूल और पानी से बचाने के लिए IP69K को ध्यान में रखते हुए डिज़ाइन किया गया है और यह UL2580 सेफ्टी मैनेजमेंट सिस्टम के साथ-साथ ASIL-D इनहेंस सेफ्टी इंटीग्रिटी लेवल रेटिंग को पूरा करती है। जहां तक रही बात चार्जिंग की तो कंपनी ने कम समय में चार्ज करने के विकल्प पर काम किया है। वाहन को छह चार्जिंग ऑप्शन के माध्यम से आसानी से चार्ज किया जा सकता है, जैसे डीलरशिप पर डीसी सुपर-फास्ट चार्जर, एसी फास्ट चार्जर जिन्हें एमजी द्वारा घरों और कार्यालयों में स्थापित किया जा सकता है, एक प्लग-एंड-चार्ज केबल ऑनबोर्ड, चार्ज-ऑन- आरएसए (सड़क किनारे सहायता), और सामुदायिक चार्जर आदि के साथ चलते रहें।

डिजाइन भी है शानदार

ZS EV फुल एलईडी हॉकआई हेडलैंप और एलईडी टेल लैंप के साथ आती है। पहिये R17 टॉमहॉक हब डिज़ाइन मिक्स्ड मेटल से लैस हैं, और एसयूवी तीन वेरिएंट में आती है: एक्साइट, एक्सक्लूसिव और एक्सक्लूसिव प्रो। यह चार कलर में उपलब्ध है: ग्लेज़ रेड, ऑरोरा सिल्वर, स्टारी ब्लैक और कैंडी व्हाइट। रही बात इसकी इंटीरियर डिजाइन की तो ZS EV का इंटीरियर आराम के मामले में बेहतर लगता है। कंपनी ने डुअल-टोन आइकॉनिक आइवरी थीम और डार्क ग्रे थीम में इंटीरियर को डिजाइन किया है जो मौजूदा मॉडल्स में पहले से ही उपलब्ध है। ZS EV में सेगमेंट का पहला रियर एसी वैरिएंट है।

सेफ्टी फीचर्स में कमाल

सुरक्षा के लिहाज से, एमजी जेडएस ईवी को रियर पार्किंग सेंसर और हिल डिसेंट कंट्रोल (एचडीसी) के साथ सेगमेंट के पहले 360-डिग्री अराउंड व्यू कैमरे के साथ पेश किया गया है, जो सेगमेंट का एक और पहला फीचर है। वाहन में 6 एयरबैग (डुअल, फ्रंट, साइड और पर्दा), एक टायर दबाव निगरानी सिस्टम और एक हिल-स्टार्ट असिस्ट है। ZS EV 8-लेयर हेयरपिन मोटर 176PS पावर प्रदान करती है और केवल 8.5 सेकंड में 0-100 किमी/घंटा की गति प्रदान करती है, जो तीन ड्राइविंग मोड को सपोर्ट करती है- इको, नॉर्मल और स्पोर्ट।

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Auto News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement