Wednesday, December 11, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. ऑटो
  4. इस ग्लोबल कंपनी ने भारत में मारी एंट्री, अब एडवांस टेक्नोलॉजी से लैस होगी ऑटो इंडस्ट्री

इस ग्लोबल कंपनी ने भारत में मारी एंट्री, अब एडवांस टेक्नोलॉजी से लैस होगी ऑटो इंडस्ट्री

Auto Industry: ऑटो इंडस्ट्री में धीरे-धीरे एडवांस टेक्नोलॉजी की एंट्री हो रही है। इंफोटेनमेंट सिस्टम से लेकर जरूरत की सभी चीजें बेस्ट क्वालिटी में नया कार खरीदने पर साथ में मिल रही है।

Edited By: Vikash Tiwary @ivikashtiwary
Published : Jul 19, 2023 13:48 IST, Updated : Jul 19, 2023 13:54 IST
Pioneer Group- India TV Paisa
Photo:FILE Pioneer Group

Pioneer Group: पायनियर कॉर्पोरेशन ने भारत में अपना आर एण्ड डी फुटप्रिन्ट बढ़ाने की घोषणा की है। पायनियर इंडिया गुरूग्राम एवं बैंगलुरू कार्यालय में आर एण्ड डी सेंटर की स्थापना कर रहा है। इससे मोबिलिटी के क्षेत्र में मॉडर्न प्रोडक्ट्स एवं सर्विसेज के निर्माण में तेजी आएगी, साथ ही आर एण्ड डी को सशक्त बनाने के उद्देश्य से इंजीनियरों की भर्ती एवं प्रशिक्षण पर भी ध्यान केन्द्रित करेंगे। इससे हमारी विश्वस्तरीय रणनीति और अधिक सशक्त बनेगी, हम भारतीय बाजार में भी तेजी से विकसित होते हुए अपने आप को सॉल्युशन एवं सर्विसेज़ कंपनी के रूप में स्थापित कर सकेंगे। बता दें कि कंपनी इंफोटेनमेंट सिस्टम को डेवलपर करने का भी काम करती है। दशकों से इस कंपनी ने कार में बेस्ट साउंड सिस्टम प्रोवाइड कराने का काम किया है। इस समय इसके पास मारुति से लेकर टाटा, महिंद्रा और टोयोटा जैसी बड़ी कंपनियां हैं, जिसके लिए यह साउंड और इंफोटेनमेंट सिस्टम तैयार करती है। 

कंपनी के पास है बेस्ट टीम

मोबिलिटी एक्सपीरिएंस को बेहतर करने के उद्देश्य के साथ पायनियर हमेशा से अपने आप को ग्लोबल ऑटोमोटिव सोल्युशन्स एण्ड सर्विसेज़ कंपनी के रूप में स्थापित करने में अग्रणी रही है। हमने अपनी विश्वस्तरीय रणनीति को मजबूत बनाने के लिए उद्योग जगत के दिग्गजों की नियुक्ति की है। उदाहरण के लिए सिवा सुब्रमण्यम को जनवरी 2023 में मोबिलटी कन्ज़्यूमर कंपनी का चीफ इनोवेटिव ऑफिसर नियुक्त किया गया, इसी तरह मार्च 2023 में अरविन बालू को मोबिलिटी प्रोडक्ट कंपनी का चीफ प्रोडक्ट ऑफिसर नियुक्त किया गया। गुरूग्राम स्थित भारतीय मुख्यालय तथा बैंगलुरू के अतिरिक्त कार्यालय में आर एण्ड डी के विस्तार से इन्फोटेनमेन्ट, सुरक्षा एवं सुरक्षा उत्पादों, टेलीमेटिक्स एवं ऑटोमोटिव बाजार के लिए कनेक्टेड समाधानों (खासतौर पर इलेक्ट्रिक दोपहिया वाहनों के लिए) के विकास को बढ़ावा मिलेगा। भारत में अपनी आर एण्ड डी क्षमता के विस्तार द्वारा पायनियर ऑटो निर्मातताओं, पहले स्तर के आपूर्तिकर्ताओं एवं आफ्टरमार्केट डिस्ट्रीब्यूशन चैलनों के माध्यम से भारत एवं दुनिया भर के उपभोक्ताओं को मोबिलिटी का नेक्स्ट जनरेशन अनुभव प्रदान करेगी। 

भारत पर कंपनी का है फोकस

पायनियर ग्रुप के प्रेसीडेंट और सीईओ शिरो यहारा ने कहा कि भारत में नए आर एण्ड डी सेंटर की स्थापना करते हुए हमें बेहद खुशी का अनुभव हो रहा है। हमें विश्वास है कि अपने इन प्रयासों के माध्यम से हम तेज़ी से विकसित होते भारतीय बाजार में समय पर प्रोडक्ट्स और सेवाएं उपलब्ध कराकर न सिर्फ भारतीय बाजार को  बल्कि विश्वस्तरीय बाजार को भी मोबिलिटी का नया अनुभव प्रदान कर सकेंगे। भारत में पायनियर का विस्तार इसके इसके दीर्घकालिक लक्ष्यों के अनुरूप है, जिसके तहत कंपनी ने तेज़ी से विकसित होते भारतीय ऑटोमोटिव बाजार में विकास की रणनीतियां तैयार की हैं। इस विस्तार से प्रोडक्ट डेवलपमेन्ट के नजरिए से पायनियर की स्थानीय मौजूदगी और अधिक सशक्त बनेगी, साथ ही कंपनी देश में विकास की क्षमता से लाभान्वित हो सकेगी।

ये भी पढ़ें: मर्सिडीज, BMW और ऑडी जैसी लग्जरी कारों के दीवाने हुए देश के अमीर, जनवरी से जून की बिक्री ने तोड़े पुराने सारे रिकॉर्ड

 

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Auto News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement