Friday, December 06, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. ऑटो
  4. Royal Enfield ला रही क्लासिक 350 का नया मॉडल, 23 नवंबर को होगी लॉन्च! जानें स्पेसिफिकेशन

Royal Enfield ला रही क्लासिक 350 का नया मॉडल, 23 नवंबर को होगी लॉन्च! जानें स्पेसिफिकेशन

रॉयल एनफील्ड अपनी बेस्ट सेलिंग बाइक क्लासिक 350 का नया मॉडल लॉन्च करने जा रही है। यह दमदार बाइक युवाओं को ध्यान में रखकर तैयार किया गया है।

Edited By: Alok Kumar @alocksone
Published : Nov 13, 2024 18:55 IST, Updated : Nov 13, 2024 18:55 IST
Royal Enfield Goan Classic 350- India TV Paisa
Photo:FILE रॉयल एनफील्ड गोवन क्लासिक 350

Royal Enfield, बियर 650 को लॉन्च करने और क्लासिक 650 का अनावरण करने के बाद, 23 नवंबर को गोवन क्लासिक 350 को लॉन्च करने के लिए तैयारी में है। नई रॉयल एनफील्ड गोवन क्लासिक 350 कंपनी की पांचवीं 350cc मोटरसाइकिल होगी जिसमें नया J-सीरीज इंजन होगा। रॉयल एनफील्ड गोवन क्लासिक 350 एक बॉबर बाइक है, जो कंपनी के सबसे ज़्यादा बिकने वाले मॉडल क्लासिक 350 पर आधारित है। रॉयल एनफील्ड गोवन क्लासिक 350 क्लासिक 350 प्लैटफ़ॉर्म पर आधारित होगी। इसमें सबसे बड़ा बदलाव सीटिंग और हैंडलबार में होगा।

बॉबर लुक में शानदार दिखेगी

रॉयल एनफील्ड गोवन क्लासिक 350 में एक बड़ा एप-हैंगर स्टाइल बार है, जबकि सीट को बॉबर लुक देने के लिए बड़े करीने से तैयार किया गया है। गोवन क्लासिक 350 में पिलियन सीट का विकल्प होगा, जो संभवतः शॉटगन 650 जैसा ही सेटअप होगा। मोटरसाइकिल में मीटियर 350 की तरह आगे की ओर सेट किए गए फुटपेग भी हैं, साथ ही एक गोल हेडलैंप और एक गोलाकार टेल लैंप भी है।

इंजन स्पेसिफिकेशन और अन्य डिटेल्स 

रॉयल एनफील्ड गोवन क्लासिक 350 में J-सीरीज इंजन दिया जाएगा, जो क्लासिक 350, मेट्योर 350, हंटर 350 और बुलेट 350 में इस्तेमाल किया जाता है। 349cc सिंगल-सिलेंडर इंजन 5-स्पीड गियरबॉक्स की मदद से 20bhp और 27Nm का टॉर्क देता है। इंजन के उसी ट्यून में रहने की उम्मीद है। रॉयल एनफील्ड गोअन क्लासिक 350 और बाकी 350 सीरीज के बीच एक बड़ा अंतर इसका पेंट जॉब होगा। रॉयल एनफील्ड गोवन क्लासिक 350 को चमकीले रंग दिए जाने की उम्मीद है। इस महीने के अंत में लॉन्च होने पर, रॉयल एनफील्ड गोवन क्लासिक 350 350cc रेंज में सबसे महंगी पेशकश हो सकती है।

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Auto News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement