Friday, December 13, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. ऑटो
  4. 110 किमी रेंज के साथ इस कंपनी ने लॉन्च किया सस्ता इलेक्ट्रिक स्कूटर, जानें कितनी है कीमत

110 किमी रेंज के साथ इस कंपनी ने लॉन्च किया सस्ता इलेक्ट्रिक स्कूटर, जानें कितनी है कीमत

आपको बता दें कि इस इलेक्ट्रिक स्कूटर की कीमत ₹79,999 (एक्स शोरूम) है। आप केवल ₹1999 में इसकी बुकिंग कर सकते हैं।

Edited By: Alok Kumar @alocksone
Published : Mar 18, 2024 17:40 IST, Updated : Mar 18, 2024 17:40 IST
फूजीयामा इलेक्ट्रिक स्टूकर- India TV Paisa
Photo:FILE फूजीयामा इलेक्ट्रिक स्टूकर

देश में इलेक्ट्रिक स्टूकर और कार की मांग लगातार बढ़ रही है। ईवी की बढ़ती मांग को पूरा करने के लिए ऑटो कंपनियां एक के बाद एक नए मॉडल लॉन्च कर रही है। अब ईवी ब्रांड फूजीयामा (FUJIYAMA) ने गेम-चेंजिंग इनोवेशन के साथ क्लासिक इलेक्ट्रिक स्कूटर को लॉन्च किया है। कंपनी का दावा है कि यह इलेक्ट्रिक सिंगल चार्ज में 110 किमी की दूरी तय करेगी। 

पावर और रेंज

क्लासिक इलेक्ट्रिक स्कूटर में 3000-वाट का मोटर लगा है जो इस 60 किमी प्रति घंटे की टॉप स्पीड तक पहुंचता है। आईओटी-एनेबल्ड लिथियम आयरन फॉस्फेट (एलएफपी) बैटरी का इस्तेमाल इस इलेक्ट्रिक स्कूटर में किया गया है। सिंगल चार्ज में यह 110 किमी की दूरी तय कर सकती है। इसमें बेहतर विजिबिलटी के लिए ट्विन-बैरल एलईडी लाइट्स दिया गया है। बेहतर ब्रेकिंग के लिए कॉम्बी-ड्रम ब्रेक लगाया गया हे। यह केवल 4 घंटे के फूल चार्ज हो जाएगा। 

कितनी है इसकी कीमत 

आपको बता दें कि इस इलेक्ट्रिक स्कूटर की कीमत ₹79,999 (एक्स शोरूम) है। आप केवल ₹1999 में इसकी बुकिंग कर सकते हैं। पावरफुल इलेक्ट्रिक मोटर और एक आकर्षक डिजाइन के साथ, राइडर शहर की सड़कों पर एक रोमांचक सफर कर सकते हैं। कस्टमाइजेबल राइड मोड्स और अत्याधुनिक तकनीक के साथ, यह ई-स्कूटर एक यूनिक वैल्यू प्वाइंट को बनाए रखते हुए एक बेजोड़ सवारी अनुभव की गारंटी देता है।

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Auto News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement