Monday, April 29, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. ऑटो
  4. ये 5 इलेक्ट्रिक कारें सबसे ज्यादा पसंद कर रहे लोग, आपका भी है खरीदने का मन तो जानिए कौन सी है बेहतर

ये 5 इलेक्ट्रिक कारें सबसे ज्यादा पसंद कर रहे लोग, आपका भी है खरीदने का मन तो जानिए कौन सी है बेहतर

लोगों को जो इलेक्ट्रिक कारें सबसे अधिक पसंद आ रही हैं, उनमें टाटा टियागो, टाटा नेक्सॉन, टाटा टिगोर, एमजी कॉमेट और महिंद्रा एक्सयूवी 400 शामिल हैं। मर्सिडीज ईक्यूएस 875 किलोमीटर के साथ सबसे अधिक ड्राइविंग रेंज का दावा करती है।

Alok Kumar Edited By: Alok Kumar @alocksone
Updated on: December 17, 2023 13:13 IST
ये ईवी कारें हैं सबसे...- India TV Paisa
Photo:FILE ये ईवी कारें हैं सबसे ज्यादा पॉपुलर

पैसेंजर व्हीकल मार्केट में इलेक्ट्रिक व्हीकल्स (Electric vehicles) का बोलबाला बढ़ रहा है। लोग अब तेजी से ईवी बाइक्स और ईवी कारों (EV Car) की तरफ जा रहे हैं। कई रेंज में अलग-अलग मॉडल्स की लॉन्चिंग के साथ ही किफायती और लग्जरी कैटेगरीज के चलते लोग ईवी व्हीकल्स को अपना रहे हैं। घरेलू ईवी मार्केट की बात करें, तो टाटा मोटर्स (Tata Motors) का बोलबाला देखने को मिलता है। इसकी टियागो, नेक्सॉन और टिगोर मॉडल्स लोगों को काफी पसंद आ रहे हैं। इसके बाद एमजी मोटर इंडिया की कॉमेट और महिंद्रा एंड महिंद्रा की एक्सयूवी 400 (Mahindra XUV400) लोगों को काफी भा रही है।

लग्जरी सेगमेंट में भी कई कारें

ईवी वेव लग्जरी कार सेगमेंट को भी कैप्चर कर रही है। यहां मर्सिडीज ईक्यूएस 875 किलोमीटर के साथ सबसे अधिक ड्राइविंग रेंज का दावा करती है। इसके अलावा ऑडी क्यू8 ई-ट्रॉन की 600 किलोमीटर और BMW i7 की 590 किलोमीटर की रेंज है। इलेक्ट्रिक व्हीकल्स की बिक्री में इस साल इजाफा हुआ है। साल 2021 में कुल पैसेंजर व्हीकल सेल्स की 0.48 फीसदी ईवी सेल्स थी। साल 2022 में यह बढ़कर 1.28 फीसदी हो गई। इसके बाद अब 2023 में यह बढ़कर 2.30 फीसदी हो गई है।

ये 5 इलेक्ट्रिक कारें आ रहीं सबसे ज्यादा पसंद

लोगों को जो 5 इलेक्ट्रिक कारें सबसे ज्यादा पसंद आ रही हैं, उनमें 3 टाटा मोटर्स की हैं। एक महिंद्रा की है और एक एमजी की है। टाटा मोटर्स की टाटा टियागो (315 किलोमीटर रेंज), टाटा नेक्सॉन (465 किलोमीटर रेंज) और टाटा टिगोर (315 किलोमीटर रेंज) लोगों को काफी पंसद आ रही है। एमजी की ईवी कारों में एमजी कॉमेट 230 किलोमीटर रेंज के साथ लोगों की फेवरेट बनी हुई है। वहीं, महिंद्रा एक्सयूवी 400 (456 किलोमीटर रेंज) को भी लोग खूब खरीद रहे हैं।

इस साल लॉन्च हुईं ये ईवी कारें

इस साल जो ईवी कारें लॉन्च हुई हैं, उनकी रेंज 230 किलोमीटर से लेकर 631 किलोमीटर तक है। ऑडी Q8 ईट्रॉन/स्पोर्ट्स की रेंज 491-600 किलोमीटर है। BMW i7/iX1 की रेंज 417 से 625 किलोमीटर है। सिट्रोएन सी3 की रेंज 320 किलोमीटर है। हुंडई Ioniq5 की रेंज 631 किलोमीटर है। महिंद्रा एक्सयूवी 400 की रेंज 456 किलोमीटर है। मर्सिडीज EQB/EQE की रेंज 388-465 किलोमीटर है। एमजी कॉमेट की रेंज 230 किलोमीटर है। वहीं, वॉल्वो सी40 की रेंज 530 किलोमीटर है।

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Auto News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement