Monday, February 10, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. ऑटो
  4. Vavye Eva ने लॉन्च की 3.25 लाख रुपये में 2-सीटर इलेक्ट्रिक कार, फीचर्स जान खुश हो जाएंगे आप

Vavye Eva ने लॉन्च की 3.25 लाख रुपये में 2-सीटर इलेक्ट्रिक कार, फीचर्स जान खुश हो जाएंगे आप

Vavye Eva प्री-बुकिंग के लिए ओपन है। इस कार की डिलीवरी साल 2026 की दूसरी छमाही से शुरू हो जाएगी।

Written By: Pawan Jayaswal
Published : Jan 22, 2025 12:03 IST, Updated : Jan 22, 2025 12:03 IST
इलेक्ट्रिक कार
Photo:FILE इलेक्ट्रिक कार

अगर आप कोई छोटी सी इलेक्ट्रिक कार की तलाश कर रहे है, तो आपके लिए एक अच्छा ऑप्शन आया है। Vavye Eva ने एक छोटी सी इलेक्ट्रिक कार लॉन्च की है। यह एक 2-सीटर कार है। इस ईवी कार की रेंज 250 किलोमीटर है। Eva तीन बैटरी पैक विकल्पों में आ रही है। बेस वेरिएंट Nova 9 kWh बैटरी पैक के साथ आती है, जो 125 किलोमीटर की वास्तविक रेंज प्रदान करती है। मिड-रेंज वेरिएंट Stella 12.6 kWh बैटरी पैक के साथ आती है, जो 175 किलोमीटर की रेंज का वादा करती है। टॉप-ऑफ-द-लाइन Vega 18 kWh बैटरी पैक के साथ आती है, जो फुल चार्ज पर 250 किलोमीटर की रेंज देती है।

कितनी है कीमत?

Vayve Electric सब्सक्रिप्शन का विकल्प भी दे रही है। Eva इलेक्ट्रिक की कीमत 3.25 लाख रुपये से 5.99 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) के बीच है। Nova का बैटरी सब्सक्रिप्शन 3.25 लाख रुपये का है और कार की कीमत 3.99 लाख रुपये है। Stella का बैटरी सब्सक्रिप्शन 3.99 लाख रुपये में है और कार की कीमत 4.99 लाख रुपये है। Vega का बैटरी सब्सक्रिप्शन 4.49 लाख रुपये का है। वहीं, कार की कीमत 5.99 लाख रुपये है।

क्या हैं फायदे?

कंपनी का कहना है कि यह कार शहरों में रह रहे लोगों के लिए एक आदर्श विकल्प है।  ट्रैफिक जाम और पार्किंग की चुनौतियों से निपटने में भी यह कार मदद करती है। Eva को एक प्रीमियम 2-सीटर स्लिम सिटी कार के रूप में डिजाइन किया गया है। यह एक मोनोकॉक चेसिस पर निर्मित है और इसमें LFP-केमिस्ट्री सेल शामिल है।

क्या हैं फीचर्स?

इस कार में तीन दरवाजे हैं। इस कार में आपको एक फिक्स्ड ग्लास रूफ भी मिल जाता है। इसे सोलर पैनल्स के साथ फिट किया गया है। इस कार में आपको सिंगल एयरबैग्स, डैशबोर्ड पर डुअल स्क्रीन, रिवर्स कैमरा, टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम, स्मार्टफोन कनेक्टिविटी, एलईडी हेडलैम्प्स, कूल्ड ग्लोवबॉक्स और हिल होल्ड असिस्ट मिलता है। Eva की लंबाई 3 मीटर से कम है और यह 12-इंच के स्टील व्हील्स पर चलती है।

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Auto News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement