Saturday, December 06, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. बजट 2022
  4. FIEO ने की रोजगार-संबद्ध कर लाभ देने की मांग, की कॉरपोरेट टैक्‍स घटाने की वकालत

FIEO ने की रोजगार-संबद्ध कर लाभ देने की मांग, की कॉरपोरेट टैक्‍स घटाने की वकालत

फियो ने शोध एवं विकास निवेश पर कर कटौती, कॉरपोरेट कर को घटाने, देश में उत्पादित नहीं किए जाने वाले पूंजीगत सामान पर सीमा शुल्क कम करने और वाणिज्य विभाग के लिए ऊंचे बजटीय आवंटन की भी मांग की है।

Edited by: India TV Paisa Desk
Published : Jul 02, 2019 05:32 pm IST, Updated : Jul 02, 2019 05:32 pm IST
FIEO for employment-linked tax benefits, cut in corporate tax- India TV Paisa
Photo:FIEO FOR EMPLOYMENT-LINKE

FIEO for employment-linked tax benefits, cut in corporate tax

नई दिल्ली। निर्यातकों के प्रमुख संगठन फेडरेशन ऑफ इंडियन एक्सपोर्ट ऑर्गेनाइजेशन (फियो) ने सरकार से आगामी बजट में रोजगार से संबद्ध आयकर लाभ जैसे उपायों की घोषणा करने का आग्रह किया है। इसके साथ ही फियो ने मार्केटिंग के उद्देश्य से कोष स्थापित करने की भी मांग की है ताकि विदेशों में भेजी जाने वाली खेप को बढ़ाया जा सके। 

फियो ने शोध एवं विकास निवेश पर कर कटौती, कॉरपोरेट कर को घटाने, देश में उत्पादित नहीं किए जाने वाले पूंजीगत सामान पर सीमा शुल्क कम करने और वाणिज्य विभाग के लिए ऊंचे बजटीय आवंटन की भी मांग की है। 

फियो ने बयान में कहा कि हम सरकार से निर्यात क्षेत्र को अतिरिक्त रोजगार उपलब्ध कराने वाली इकाइयों को आयकर राहत प्रदान करने का आग्रह करते हैं। इसमें कहा गया है कि यह प्रोत्साहन निर्यात में अतिरिक्त वृद्धि और कर्मचारियों के दोहरे आधार पर दिया जाना चाहिए। फियो ने छोटे निर्यातकों के संदर्भ में कहा कि उन्हें वैश्विक बाजार में अपने उत्पादों के विपणन और प्रदर्शन पर काफी खर्च करना पड़ता है। अभी उन्हें जो समर्थन दिया जाता है वह काफी अपर्याप्त है। 

फियो ने कहा कि हमें निर्यात विकास कोष की जरूरत है। यह निर्यात मूल्य के आधा प्रतिशत वाला कोष हो। इससे सूक्ष्म, लघु एवं मझोले उपक्रम आक्रामक तरीके से अंतरराष्ट्रीय प्रदर्शनियों और व्यापार मेलों में भाग ले सकेंगे।  

Latest Business News

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Budget News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement