Monday, April 29, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. बिज़नेस
  4. UGC, AICTE के पुनर्गठन पर भी नीति आयोग करेगा विचार

UGC, AICTE के पुनर्गठन पर भी नीति आयोग करेगा विचार

नीति आयोग को UGC तथा AICTE के पुनर्गठन के लिए रूपरेखा तैयार करने की भी जिम्मेदारी सौंपी गई है।

Abhishek Shrivastava Abhishek Shrivastava
Published on: July 26, 2016 21:42 IST
UGC, AICTE के पुनर्गठन पर भी नीति आयोग करेगा विचार, MCI के पुनर्गठन पर चल रहा है काम- India TV Paisa
UGC, AICTE के पुनर्गठन पर भी नीति आयोग करेगा विचार, MCI के पुनर्गठन पर चल रहा है काम

नई दिल्ली। नीति आयोग को UGC तथा AICTE के पुनर्गठन के लिए रूपरेखा तैयार करने की भी जिम्मेदारी सौंपी गई है। फिलहाल आयोग भारतीय चिकित्सा परिषद (एमसीआई) को पुनर्गठित करने पर काम कर रहा है।

आयोग के उपाध्यक्ष अरविंद पनगढि़या की अध्यक्षता वाली समिति एमसीआई के पुनर्गठन पर काम कर रहा है। निकाय द्वारा स्वास्थ्य शिक्षा के खराब नियमन को देखते हुए यह कदम उठाया गया है। एक वरिष्ठ सरकारी अधिकारी ने कहा, प्रधानमंत्री कार्यालय (पीएमओ) ने नीति आयोग को विश्वविद्यालय अनुदान आयोग (यूजीसी), ऑल इंडिया काउंसिल फॉर टेक्‍नीकल एजुकेशन (एआईसीटीई) के साथ होम्योपैथी और आयुर्वेदिक शिक्षा को देखने वाले बोर्ड के पुनर्गठन पर भी काम करने को कहा है। उसने कहा कि यह एमसीआई के लिए पुनर्गठन रणनीति के अनुरूप ही है।

अधिकारी ने कहा, इस बात को लेकर आम सहमति है कि इन संगठनों को बदलते समय में अधिक प्रासंगिक बनाने की जरूरत है। साथ ही यह भी अनुभव किया जाता है कि उन्हें प्रदर्शन उन्मुख बनाने की जरूरत है ताकि शिक्षा की गुणवत्ता में सुधार हो। एमसीआई के बारे में समिति का विचार है कि देश में स्वास्थ्य सेवाओं की बढ़ती मांग के मद्देनजर मेडिकल कॉलेज की संख्या बढ़ाने के लिए भारतीय चिकित्सा परिषद को समाप्त किया जाना चाहिए। एमसीआई द्वारा स्वास्थ्य शिक्षा के खराब नियमन के मुद्दे को देख रही समिति में पनगढि़या के अलावा प्रधानमंत्री के अतिरिक्त प्रधान सचिव पी के मिश्र, नीति आयोग के सीईओ अमिताभ कांत तथा केंद्रीय स्वास्थ्य सचिव भी समिति में शामिल हैं।

यह भी पढ़ें- स्मार्ट सिटी के तौर पर विकसित होगा लखनऊ, सरकार ने 13 और शहरों के नाम किए जारी

यह भी पढ़ें- भारत की शहरी आबादी 2050 तक और 30 करोड़ बढ़ेगी, सरकार ने की 100 नए शहर बनाने की घोषणा

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Business News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement