Sunday, December 15, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. बिज़नेस
  4. बाइडन की B3W पहल के मुकाबले चीन कर रहा है BRI की रीब्रांडिंग

बाइडन की B3W पहल के मुकाबले चीन कर रहा है BRI की रीब्रांडिंग

इस पहल का मकसद ‘‘मूल्य-संचालित, उच्च-मानक वाली और पारदर्शी बुनियादी ढांचा साझेदारी’’ कायम करने के लक्ष्य के साथ विकासशील देशों में वित्त परियोजनाओं को मदद देना भी है।

Edited by: India TV Paisa Desk
Published : November 13, 2021 18:41 IST
बाइडन की B3W पहल के मुकाबले चीन कर रहा है BRI की रीब्रांडिंग- India TV Paisa
Photo:AP

बाइडन की B3W पहल के मुकाबले चीन कर रहा है BRI की रीब्रांडिंग

बीजिंग: अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन की ‘बिल्ड बैक बेटर वर्ल्ड’ (बी3डब्ल्यू) पहल का मुकाबला करने के लिए चीन अपनी अरबों डॉलर की ‘बेल्ट एंड रोड’ पहल (बीआरआई) की नए सिरे से ब्रांडिंग कर रहा है। बाइडन ने जून में जी-7 शिखर सम्मेलन के दौरान पारदर्शिता और लोकतांत्रिक मूल्यों पर जोर देने वाली पहल बी3डब्ल्यू का खाका पेश किया था। 

इस पहल का मकसद ‘‘मूल्य-संचालित, उच्च-मानक वाली और पारदर्शी बुनियादी ढांचा साझेदारी’’ कायम करने के लक्ष्य के साथ विकासशील देशों में वित्त परियोजनाओं को मदद देना भी है। हालांकि, चीन ने बी3डबल्यू पहल से कोई प्रतिस्पर्धा होने से इनकार करते हुए कहा कि बीआरआई अंतरराष्ट्रीय सहयोग के लिए खुला है। 

चीन ने कहा कि वह बीआरआई में शामिल होने के लिए विभिन्न देशों का स्वागत करता है और यह मुहिम संपर्क बढ़ाने के इरादे से अंतरराष्ट्रीय सहयोग के लिए खुली है। चीन की कम्युनिस्ट पार्टी के वरिष्ठ अधिकारी हान वेनश्यो ने शुक्रवार को यहां एक संवाददाता सम्मेलन में कहा कि बीआरआई अकेले चीन का काम नहीं है, बल्कि इसमें सभी देश शामिल हो सकते हैं। 

वित्त और आर्थिक मामलों से जुड़े हान से पूछा गया था कि क्या चीन बी3डब्ल्यू को बीआरआई के प्रतिद्वंदी के रूप में देखता है? हान ने कहा कि चीन और बीआरआई के भागीदार देशों के बीच व्यापार 2020 में बढ़कर 9200 अरब अमेरिकी डॉलर हो गया, जबकि इस पहल से जुड़े देशों में चीनी कंपनियों का प्रत्यक्ष निवेश लगभग 140 अरब अमेरिकी डॉलर तक पहुंच गया है।

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Business News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement